WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Best 30+Village Quotes In Hindi | गांव की सुंदरता पर शायरी | गांव के विकास पर शायरी

Village Quotes In Hindi
Village Quotes In Hindi

हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Village Quotes In Hindi (Gav Par Shayari) | महात्मा गाँधी जी कहते है की देश की आत्मा गाँव में बस्ती है | गाँवो में जो सुकून है वो हम चाहे किसी भी बड़े शहर में चले जाये .नहीं मिलता | गाँवो की बात ही बहुत ही निराली होती है | गाँवो के लोग बहुत ही सीधे और मन के सच्चे होते है |

इसी टॉपिक को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये है ये Village Quotes In Hindi जो आपको बहुत पसंद आयेंगे | पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

 

Village Quotes In Hindi || गांव की सुंदरता पर शायरी

Village Quotes In Hindi
Village Quotes In Hindi

 

” शहर मे छाले पड़ जाते है जिन्दगी के पाँव मे..
सुकून का जीवन बिताना है तो,, आ जाओ गाँवों मे “

 

my Instagram Page  

 

” गाँव की प्यारी यादो को दिल मे सजाया करो..
शहर मे तरक्की कितनी भी करो लो..
पर गाँव अपनो से मिलने आया करो “

 

Village Shayari In Hindi

” जहां सुकून मिलता है
जहाँ प्यार मिलता है
अपने गाँव को मैं कैसे बयां करू
गाँव वो है जहां इंसान को अपना पहचान मिलता है “

 

” सुना है… खरीद लिया उसने करोड़ों का घर शहर मे..
मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चो को गांव लाता है “

 

” नैनो मे था रास्ता,, हृदय मे था गांव..
हुई न पूरी यात्रा,, छलनी हो गए पांव “

 

” शहर की हलचल से दूर..
यहाँ मन को आराम है..
घर तो अपना गाव मे ही है जनाब..
शहर मे तो बस मकान है “

 

Village Quotes In Hindi For Whatsapp

 

” की इस मतलब भरी दुनिया मे..

मैने तेरे जैसा समझदार नही देखा..

तूने शहर वाले की अक्ले तो देख ली..

मगर गाँव वालो का किरदार नही देखा “

 

” शहर मे छाले पड़ जाते है,, जिन्दगी के पाँव मे..
सुकून का जीवन बिताना है तो,, आ जाओ गाँव मे “

 

Village Quotes In Hindi
Village Quotes In Hindi

” गाँव मे बड़े होने पर भी ,,

बच्चो को माँ-बाप डांटते है..
ऐसा लगता है जैसे,,

अपनापन और खुशियाँ बांटते है “

 

गांव पर शायरी

 

” शहर के साहब कभी गाँव घूम के आना..
गाँव तुझे अपना सा ना लगे तो बताना “

 

” पुरखो का मकान बेच कर शहर नहीं जाया करो..
ना जाने कब शहर छोड़ना पड़ जाये..
गाँव मे ही रहा करो “

 

” गांव और शहर के लोगो मे..
उतना ही अंतर होता है..
जितना धरती और गमले मे..
उगे हुए पौधे मे होता है “

 

” मां ने अपने दर्द भरे खत मे लिखा..
सड़के पक्की है,, अब तो गांव आया कर “

 

गांव और शहर पर शायरी

” शहर घूमता है काले चश्मे लगाकर..
गाँव अब भी नज़र मिला लेता है..
शहर बीमार होता है दवाओं से..
गांव बीमारी मे भी खुद को सम्भाल लेता है..
शहर के घर से लोग खाली हाथ लौट जाते है.
गांव के लोग बर्तन भी खाली नही लौटाते है “

 

village caption for instagram

 

” किसी ने क्या खूब लिखा हे की..

गांव को गांव ही रहने दो साहब..

क्यो शहर बनाने मे तुले हुए हो..

गांव में रहेंगे तो माता पिता के नाम से जाने जाओगे..

और शहर में रहोगे तो मकान नंबर से जाने जाओगे “

 

Village Quotes Hindi Me

 

” गाँव मे दिखती नही तरक्की की निशानी..
लेकिन यहाँ की सुबह होती है बड़ी ही सुहानी “

” जो मेरे गांव के खेतों मे भूख उगने लगी..
मेरे किसानो ने शहरो मे नौकरी कर ली “

 

Village Quotes In Hindi
Village Quotes In Hindi

” कितना भी बड़ा जख्म या घाव हो..
अकेलापन महसूस नही होता ,,अगर गाँव हो “

 

” पत्थर के मकान फीके पड़ जाते है ,,

जब गाँव के मिटटी वाले घर याद आते है ”  

 

” गाँव की माँए  !

आज भी कच्चे रस्तो पर चलती है..
क्योकि,,

ये पक्की सड़के उनके बेटो को शहर ले गई “

 

” गाँव में पला था..
सहरो से बस सपने मे मिला था ..
तरक्की मिली..
पैसे भी बहुत मिले..
पर आज तक कोई अपना ना मिला “

 

गाँव पर अनमोल वचन

” हम जहाँ के रहवासी हे..

वहा मौसम अपना रंग बदलता हे..

लोग नही “

 

quotes about village life

 

” जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा..
खुशहाली से भरा वो गाँव है मेरा “

” खींच लाता है गांव में बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद..
लस्सी, गुड़ के साथ बाजरे की रोटी का स्वाद “

 

डॉ सुलक्षणा अहलावत

 

” दुखो को चकमा देकर,, आओ दबे पाँव चलते है..
शहर से दूर निकल कर आओ गाँव चलते है “

 

Village Quotes In Hindi
Village Quotes In Hindi

” जो पुरखो की जमीन बेच कर शहर मे जाते है..
जब शहर छोड़ना पड़ता है तो,, सब को गाँव याद आते है “

 

” यूँ तो समेट लाए हर चीज़ गाँव से मगर..
धागे तुम्हारे नाम के,, बरग़द पर ही रह गए “

 

” मैं गाँव का ठहरा..
शहरो मे रहने की आशा थी..
जब शहर पंहुचा..
वहां अपनों की तलाश थी “

 

indian village quotes in hindi

” ढूंढ रहा हे मन मेरा..

आज फिर उन गलियो को..

जहा मेरा बचपन..

खेला करता था “

 

” गाँव मे ! 

पैसे से जेब हल्की और दिल के बड़े होते है..
गैरो की मुसीबत मे भी,,

अपनोकी तरह खड़े होते है “

 

गांव की मिट्टी पर शायरी

 

” गाँव के बच्चे बारिश मे भीगकर खुश हो जाते है..
शहर के बच्चे बारिश मे भीगकर बीमार हो जाते है “

 

” शहर की बारिश किसे रास आती है..
गाँव की बारिश मे,,

मिट्टी से भी महक आती है “

 

” शहर मे लाखो का मकान है मेरा..
फिर क्यों याद आता है..
गाँव वाले घर का आँगन मेरा “

 

Village Quotes In Hindi
Village Quotes In Hindi

 ये दौड़ता हुआ शहर है जनाब..
चलना हो तो ,,

आओ मेरे गांव कभी “

 

” गाँव सी सादगी,, शहर मे ना मिल पायेगी..
किसी दर्द की दवा ,,जहर मे ना मिल पायेगी “

 

” तमाम दौलत कमाकर भी..

तेरा शहर सस्ता हे..

ये सोचकर मेरे अंदर का..

गाँव हसता हे “

 

my village quotes in hindi

 

” कितना तकलीफ उठाकर कमाते है..
जब गाँव से ,,कम उम्र के बच्चे शहर जाते है “

 

” ख़ुशी से कब हम अपना गाँव छोड़कर आते है..

पैसे कमाने के लिए अपने दिल को तोड़कर आते है “

 

” गाँव की सड़क भी अब पक्की हो गई..
देखते-देखते,,,गाँव भी अबशहर हो गई “

 

” गांव की मासूमियत अक्सर,,

शहर कि हवा मे गुम हो जाती है “

 

best village quotes in hindi

 

“शहर की मिटटी मे वो जान कहाँ जनाब..
हम तो गाँव की मिट्टी, पानी मे खेलकर,,

ठीक हो जाया करते थे “

 

Best Ganv Quotes In Hindi

” ख़ुशी के माहौल मे..

मौत आ रही है ..

और जो कहते थे की गाँव मे क्या रखा है ..

उनको भी आज गाँव की याद आ रही है “

 

” यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये है..
ऐ शहर के वाशिंदो ! हम गाँव से आये है “

 

अदम गोंडवी

” माना शहर मे तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है..
मगर गाँव मे गरीबो के जीवन मे भी सुकून और शान है “

 

” दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे..
ये गाँव का इश्क है जनाब,, शहर की नौटंकीयां नही “

 

” लहलहाते खेतो,, और हवाओ की ताजगी से..
मन शांत लगा..
फिर से गाँव अपना औरशहर अनजान लगा “

 

” शहरो मे त्यौहार मे चूड़ियाँ नजर आती है ..

और गांव मे आज भी चूड़ियाँ की खन-खन,, की आवाज सुनाई देती है “

 

” शहर की नौकरी जगाती है,, भगाती है,,
अंत में गाँव मे आकर ही,, हर कोई सुकून पाता है “

 

” गाँव को शहर नही..
शहर को गाँव बनने की जरूरत है “

 

” जब जलाती है ये धूप,, बरगद का छाँव याद आता है,..
और
जब आसरा छीन लेता है ये शहर,, तब हमारा गांव याद आता है “

 

” किताबो की पढाई मेशहर जरुर बड़ा होगा..
पर संस्कार तो आज भी गाँव के अच्छे है “

 

” जो लोग शहर की दवा से ठीक नही हो पाते है..
वो लोग अक्सर गाँव की हवा से ठीक हो जाते है “

 

” शहर और गांव मे भिन्नता। शहर में साधु को भिखारी समझा
जाता है, और गांव में भिखारी को भी साधु समझते है “

 

Village Quotes In Hindi
Village Quotes In Hindi

मतलबी लोगो और तेरे आराम से अच्छा है..
थोड़ी तकलीफ सही..पर अपना गाँव,शहर से अच्छा है “

 

आशा करता हूँ की आपको यह लेख village quotes in hindi बहुत पसंद आया होगा | इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे .और अपने कीमती विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here