Muskurahat Shayari | Shayari On Smile In Hindi

0
2777
-Advertisement-

हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Smile Quotes Hindi Me | (Muskurahat Shayari) कहते है की मुस्कुराने से इंसान खुबसूरत लगने लगता है तो क्यों ना हम सदेव मुस्कुराते रहें | Life में गम आते जाते रहेंगे लेकिन अगर सब दर्द सहकर जीना ही है तो क्यों ना मुस्कुराते हुए जिया जाये |

और कहते है की मुस्कुराहट वो गहना होता है की अगर हम इसे पहन ले तो हमे और किसी गहने की जरुरत नहीं पड़ती | हम अगर किसी से मुस्कुराकर मिलते है तो सामने वाले को भी बहुत अच्छा लगता है और अपनापन बढ़ता है | मुस्कुराने से खून बढ़ता है , चेहरा खिलखिला उठता है |

तो आइये शुरू करते है : Smile Quotes In Hindi

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” है भगवान तेरा एक एहसान चाहिए..
मेरे अपनो के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए “

Muskurahat Shayari in hindi

” अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे मे..
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाखो सितारो मे “

Related Post :

” मै जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास..

वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती है “

hindi shayari on smile

” सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है..
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी..
मुस्कुराहट ही काफी है “

” जनाब वजह यूं तो कई है ,ग़म मे डूब जाने की..

पर हमने एक वजह चुनी है, गम में भी मुस्कुराने की “

Smile Shayari In Hindi

” थोड़ी सी Smile थोड़ी सी Khushi..
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो..
तो वह दुनिया का सबसे बड़ा धनवान..
और प्यारा इंसान कहलायेगा “

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” चाहत की हसरत पूरी हो ना हो..
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है “

muskurahat shayari hindi me

-Advertisement-

” एक अलग सी मुस्कान हमारे चेहरे पर छाई है..
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है “

जिन्दगी मे हर दम हँसते रहो ..हँसना जिन्दगी
की जरूरत है.. जिन्दगी को इस अंदाज मे जिओ
कि.. आपको देखकर लोग कहे.. वो देखो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत है “

मुस्कुराहट स्टेटस इन हिंदी

” किस-किस से छुपाऊ तुम्हे मै.. अब तो

तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो “

” बहुत खूबसूरत है,आपकी मुस्कुराहट..
पर आप मुस्कुराते कम हो..
सोचता हूँ देखता ही रहू आपको पर..
तुम नज़र आते ही कम हो “

smiling status in hindi

” फरेबी मुस्कुराहटो ने चाहे लाखो दिल लूटे हो..लेकिन 

मासूम मुस्कुराहटे अक्सर रूह को छू ही लेती है “

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” मस्त नज़रो से देख लेना था,,

अगर तमन्ना थी आज़माने की..

हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते..
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की “

muskan shayari

” चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये..
क्योंकि अगर एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती है तो..

जिन्दगी भर मुस्कुराने से जीवन कितना अच्छा हो सकता है “

” तुम्हारे होठो पर यह जो मुस्कान है..
उसकी वजह कही मै तो नही..
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे..
कही वह खुशनसीब मै तो नही “



” जिंदगी एक हसीन ख्वाब है..

इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये ..

गम खुद-ब-खुद ख़ुशी मे बदल जायेगा..

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये “

Quotes on smile in hindi

” इस ज़माने से सब कुछ छुपाना पड़ता है..
दिल जलता है चोंट लगती है और फिर भी..
मुस्कुराना पड़ता है “

Muskurahat Shayari for whatsapp

” लोगो की बातो पर ज्यादा ध्यान ना दिया करो,,

मुस्कुरा कर के अपने दिन की शुरुआत किया करो “

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” झगड़ा करना, चुगली करना क्या रखा है इन सब फालतू की चीज़ों मे..

थोड़ा हँस लो, थोड़ा हँसा लो ..

क्यो खुद को बर्बाद करना फालतू की चीज़ो मे “

caption on smile for instagram

” मुस्कराहट वो हीरा है ..जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो,,,

और जब तक यह हीरा
आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये,,

किसी और चीज की जरुरत नही है “

” ना पैसा लगता है,, ना कोई खर्चा लगता है..
मुस्कुराते रहिये , बड़ा अच्छा लगता है “

Muskurahat Shayari For instagram caption

” हर लम्हे को तुम कैद कर लो,,हर मुस्कान को तुम अपना बना लो.

.हर सुबह प्यार भरी है..
तुम बस मुस्कुराने की वजह बना लो “



” कोई शायर, कोई पागल, कोई बेपीर बन जाए..
तेरी यह मुस्कान जो देखे,,वह खुद एक मुस्कान बन जाए “

smile quotes in hindi

” मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है..
जितना वो बताती है..
उससे कही ज्यादा छुपाती है “

” वार करने के लिए मुझ पर,, तुम्हे ज्यादा कुछ करने की जरुरत नही,,

बस तुम मुस्कुरा दो,,तुम्हे और किसी हथियार की जरुरत नही “

Muskurahat Shayari 2 line

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” एक शौक बेमिसाल रखा करो..
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे..
अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखा करो “

” वो जो मुस्कुरा दे तो..उदासियाँ भी कहती है..

माशाल्लाह

दोस्त की मुस्कान शायरी

” मुस्कुराओ ऐसे की ,,

लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरूरत है “

Muskurahat Shayari in hindi 2 line



” आपको मैंने कभी यादो मे तो कभी ख्वाबो मे देखा..
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो मे देखा..
आशिकी कुछ यूँ है आपसे की,,

आपकी मुस्कराहट को मैंने खिलते गुलाब मे देखा “

” मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन है..
वर्ना भीगी पलको से तो आइना भी धुंधला नज़र आता है “

“लोग कहते है की वक़्त,,किसी का ग़ुलाम नही होता..
फिर क्यो तेरी मुस्कराहट पर यह थम सा जाता है “

smile status hindi

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” अगवा कर लिया है ,,सूरज को बदलो ने ..

फिरोती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है “

” तुम्हे दिल से जुदा होने नही देंगे..
हाथ अपना कभी छोड़ने नही देंगे..
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है..
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नही देंगे “

Muskurahat Shayari Status In Hindi

” कभी किसी को एक पल की मुस्कान देके देखो,,

असली ख़ुशी का अहसास तुम्हे उसी दिन होगा “



” हज़ारो गम मेरी फितरत नही बदल सकते..

क्या करू ! मुझे आदत मुस्कुराने की जो है “

smile shayari in english

उदास लोगो की मुस्कराहट..
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है “

” हमेशा खुश रहा करो ,,आपके होंठो की मुस्कराहट,, 

ह में  जिन्दा रहने की वजह देती है “

happy shayari in english

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है तो.. ख़ुश रहने दो उसे
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा..उसकी मुस्कुराहट पसंद है “

” आप मुस्कुराओगी नही तो,

हमारी मुस्कराहट बुरा मान जाएँगी “

funny shayari on smile in hindi



” खुश रहने का मतलब यह नही है की ..सब कुछ ठीक है 
इसका मतलब यह है कि,, आपने दुखो से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है “

One line Shayari on Smile in Hindi

” हँसते दिलो मे गम भी है..
मुस्कुराती आँखें नाम भी है..
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी ना रुके..
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है “

” आपकी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी..

मुस्कराते रहना ही आखरी तमन्ना है हमारी “

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” लोगो से मिलोगे तो मुझे बूरा ही पाओगे,, अगर
हमसे आकर मिलोगे तो मुस्कुरा कर जाओगे..
कभी वक़्त हो तो हमसे आकर मिलो.. फिर
तुम बार-बार हमसे मिलना चाहोगे “

Hindi Shayari on Smile for girl

” दिल की गहराई मे क्यो गम छुपाते हो..

चार दिन की जिंदगी मे क्यो नही मुस्कुराते हो “

छोटी सी पसंद है हमारी,,

एक तो तुम और दूसरा मुस्कुराना तेरा “

स्माइल शायरी इन हिंदी 2 line

” तुम जो हंसती हो तो फूलो की अदा लगती हो..
जब दोनो हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा,,तो 
लहरो का गीत और कोयल की सदा लगती  हो “

” अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो..
जब आप पूरी तरह टूट चुके हो तो..
यकीन मानिये कि,, दुनिया मे आपको कभी कोई तोड़ नही सकता “

Shayari on Smile and eyes in Hindi

” क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पर तुम्हारे,, या

इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं “

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” आंसू जानते है कौन अपना है,,
तभी अपनो के आगे निकलते है..
मुस्कुराहट का क्या है, गैरो से भी वफा कर लेती है “

Shayari on Smile in Hindi for Girlfriend

” क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी..

हमे तो बस तेरा मुस्कुराना,,अच्छा लगा था “

” ग़मो की धुप मे भी मुस्कुरा के चलना पड़ता है,,

ये दुनिया है ,यहाँ चेहरा सजा के चलना पड़ता है “

sher o shayari on smile in hindi

” मै इक फकीर के होंठो की मुस्कुराहट हूँ ..
किसी से भी मेरी कीमत अदा नही होती “

” खिलखिलाहट ही खुशी जाहिर करे ..ये जरूरी तो नही
मुकम्मल मुस्कुराहट भी..हर खुशी बया करती है “

beautiful shayari on smile in hindi

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना..
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना..
यह ज़िन्दग़ी तेरी खिल-खिला उठेगी..
ख़ुद पर कुछ पल लुटा कर देखना “

” ज़िन्दगी मे सदा मुस्कराते रहिये..
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहिये..
कौन निभाता है अपना साथ ,यहाँ पूरी उम्र..
बात मुश्किल ही सही,, भरोसा दिलाते रहिये “

2 line shayari on smile in hindi

” सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती..महज़ मुस्कुराने से
फिर भी बाज नही आते लोग,,मुँह फुलाने से “

” सीख ली जिसने अदा, गम मे मुस्कुराने की..
उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे ,,जमाने की “

shayari on smile in hindi font

” ऐ ज़िन्दगी ! तू सच मे बहुत खूबसूरत है..
फिर भी तू, मेरे अपनो की मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती “

-Advertisement-
Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari

” मुस्कुराने के मकसद ना ढूंढो..
वर्ना ज़िन्दगी यूँ ही गुज़र जाएगी..
कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देखो..
तुम्हारे संग ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी “

आशा करता हूँ की आपको ये Smile Quotes In Hindi (Muskurahat Shayari) पसंद आई होगी | और हम आशा करते है की आपके चेहरे की Smile हमेशा यूँ ही बनी रहे | इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अपने कीमती विचार हमें कमेंट बॉक्स में बताये |

धन्यवाद |

Previous articleHappy Birthday Sali Sahiba | साली साहिबा को जन्मदिन की बधाई
Next articleGussa Shayari In Hindi | Gusse Wali Shayari | गुस्सा शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here