हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Village Quotes In Hindi (Gav Par Shayari) | महात्मा गाँधी जी कहते है की देश की आत्मा गाँव में बस्ती है | गाँवो में जो सुकून है वो हम चाहे किसी भी बड़े शहर में चले जाये .नहीं मिलता | गाँवो की बात ही बहुत ही निराली होती है | गाँवो के लोग बहुत ही सीधे और मन के सच्चे होते है |
इसी टॉपिक को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये है ये Village Quotes In Hindi जो आपको बहुत पसंद आयेंगे | पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |
Village Quotes In Hindi || गांव की सुंदरता पर शायरी
Village Quotes In Hindi
” शहर मे छाले पड़ जाते है जिन्दगी के पाँव मे.. सुकून का जीवन बिताना है तो,, आ जाओ गाँवों मे “
” शहर के साहब कभी गाँव घूम के आना.. गाँव तुझे अपना सा ना लगे तो बताना “
” पुरखो का मकान बेच कर शहर नहीं जाया करो.. ना जाने कब शहर छोड़ना पड़ जाये.. गाँव मे ही रहा करो “
” गांव और शहर के लोगो मे.. उतना ही अंतर होता है.. जितना धरती और गमले मे.. उगे हुए पौधे मे होता है “
” मां ने अपने दर्द भरे खत मे लिखा.. सड़के पक्की है,, अब तो गांव आया कर “
गांव और शहर पर शायरी
” शहर घूमता है काले चश्मे लगाकर.. गाँव अब भी नज़र मिला लेता है.. शहर बीमार होता है दवाओं से.. गांव बीमारी मे भी खुद को सम्भाल लेता है.. शहर के घर से लोग खाली हाथ लौट जाते है. गांव के लोग बर्तन भी खाली नही लौटाते है “
village caption for instagram
” किसी ने क्या खूब लिखा हे की..
गांव को गांव ही रहने दो साहब..
क्यो शहर बनाने मे तुले हुए हो..
गांव में रहेंगे तो माता पिता के नाम से जाने जाओगे..
और शहर में रहोगे तो मकान नंबर से जाने जाओगे “
Village Quotes Hindi Me
” गाँव मे दिखती नही तरक्की की निशानी.. लेकिन यहाँ की सुबह होती है बड़ी ही सुहानी “
” जो मेरे गांव के खेतों मे भूख उगने लगी.. मेरे किसानो ने शहरो मे नौकरी कर ली “
Village Quotes In Hindi
” कितना भी बड़ा जख्म या घाव हो.. अकेलापन महसूस नही होता ,,अगर गाँव हो “
” गाँव सी सादगी,, शहर मे ना मिल पायेगी.. किसी दर्द की दवा ,,जहर मे ना मिल पायेगी “
” तमाम दौलत कमाकर भी..
तेरा शहर सस्ता हे..
ये सोचकर मेरे अंदर का..
गाँव हसता हे “
my village quotes in hindi
” कितना तकलीफ उठाकर कमाते है.. जब गाँव से ,,कम उम्र के बच्चे शहर जाते है “
” ख़ुशी से कब हम अपना गाँव छोड़कर आते है..
पैसे कमाने के लिए अपने दिल को तोड़कर आते है “
” गाँव की सड़क भी अब पक्की हो गई.. देखते-देखते,,,गाँव भी अबशहर हो गई “
” गांव की मासूमियत अक्सर,,
शहर कि हवा मे गुम हो जाती है “
best village quotes in hindi
“शहर की मिटटी मे वो जान कहाँ जनाब.. हम तो गाँव की मिट्टी, पानी मे खेलकर,,
ठीक हो जाया करते थे “
Best Ganv Quotes In Hindi
” ख़ुशी के माहौल मे..
मौत आ रही है ..
और जो कहते थे की गाँव मे क्या रखा है ..
उनको भी आज गाँव की याद आ रही है “
” यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये है.. ऐ शहर के वाशिंदो ! हम गाँव से आये है “
अदम गोंडवी
” माना शहर मे तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है.. मगर गाँव मे गरीबो के जीवन मे भी सुकून और शान है “
” दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे.. ये गाँव का इश्क है जनाब,, शहर की नौटंकीयां नही “
” लहलहाते खेतो,, और हवाओ की ताजगी से.. मन शांत लगा.. फिर से गाँव अपना औरशहर अनजान लगा “
” शहरो मे त्यौहार मे चूड़ियाँ नजर आती है ..
और गांव मे आज भी चूड़ियाँ की खन-खन,, की आवाज सुनाई देती है “
” शहर की नौकरी जगाती है,, भगाती है,, अंत में गाँव मे आकर ही,, हर कोई सुकून पाता है “
” गाँव को शहर नही.. शहर को गाँव बनने की जरूरत है “
” जब जलाती है ये धूप,, बरगद का छाँव याद आता है,.. और जब आसरा छीन लेता है ये शहर,, तब हमारा गांव याद आता है “
” किताबो की पढाई मेशहर जरुर बड़ा होगा.. पर संस्कार तो आज भी गाँव के अच्छे है “
” जो लोग शहर की दवा से ठीक नही हो पाते है.. वो लोग अक्सर गाँव की हवा से ठीक हो जाते है “
” शहर और गांव मे भिन्नता। शहर में साधु को भिखारी समझा जाता है, और गांव में भिखारी को भी साधु समझते है “
Village Quotes In Hindi
” मतलबी लोगो और तेरे आराम से अच्छा है.. थोड़ी तकलीफ सही..पर अपना गाँव,शहर से अच्छा है “
आशा करता हूँ की आपको यह लेख village quotes in hindi बहुत पसंद आया होगा | इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे .और अपने कीमती विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
धन्यवाद |
Amit Trivedi
मेरा नाम अमित त्रिवेदी है और मैंने SRM Institute of Technology Lucknow कॉलेज से Computer science की पढाई की हुई है। मेरा ध्यान हिंदी भाषिक लोगों को valuable content प्रदान करना है। मेरी वेबसाइट पर आपको Education, Technology और Entertainment आदि से संभंधित जानकारिया आपको इस मिल जायेगी।