वैसे तो आजकल की हाईटेक होती टेक्नोलॉजी के जमाने में आपके पास पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके होंगे लेकिन एक स्टॉक ट्रेडिंग एप्प ऐसा है जिससे आप बेहद ही आसान तरीके से खूब पैसे कमा सकते हैं। इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत ही यही है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही निवेश की भी आवश्यकता होगी। इस बेहतरीन एप्प का नाम है Upstox ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग ऐप। इसकी खूबियों को देखते हुए अगर इसे ‘कुबेर का खजाना’ भी कहा जाये तो ये गलत नहीं होगा।
हालांकि अधिकांश लोगों को ट्रेडिंग के बारे में पता ही नहीं होता है और न ही यह जानकारी होती है कि इससे कमाई भी की जा सकती है लेकिन जो लोग इसके बारे में थोड़ी सी भी जानकारी रखते हैं वो इससे ढेरों पैसे कमा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि Upstox की खूबियां क्या-क्या है और किन-किन तरीकों से आप इससे कमाई कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि Upstox एक ऑनलाइन Investing प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये शेयर मार्केट में पैसे भी Invest किये जा सकते हैं।
इस फीचर के माध्यम से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट करके भी काफी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। चलिए इसका तरीका भी जान लीजिये; दरअसल इस एप्प में आपको Referral का ऑप्शन दिया जाता है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भी Invite कर सकते हैं।
Upstox से पैसे कमाने के तरीके ?
Upstox एक लोकप्रिय भारतीय स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर बाजार में निवेश करने और ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। Upstox के माध्यम से पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते हैं:
- शेयर ट्रेडिंग: आप शेयर बाजार में विभिन्न कंपनियों के स्टॉक्स खरीद और बेच सकते हैं। सही समय पर सही स्टॉक्स की खरीददारी और बिक्री से आप लाभ कमा सकते हैं।
- डेरिवेटिव ट्रेडिंग: Upstox में आप फ़्यूचर्स और ऑप्शंस जैसे डेरिवेटिव उत्पादों में ट्रेड कर सकते हैं। ये उच्च जोखिम वाले होते हैं, लेकिन सही रणनीति और विश्लेषण से अच्छे लाभ भी मिल सकते हैं।
- म्यूचुअल फंड्स: आप Upstox पर विभिन्न म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। यह तरीका अधिक स्थिर और विविधीकृत निवेश का विकल्प है, जो दीर्घकालिक लाभ दे सकता है।
- IPO (Initial Public Offerings): जब नई कंपनियाँ अपने स्टॉक्स को सार्वजनिक रूप से पेश करती हैं, तो आप इन IPOs में निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।
- समान व्यापारिक रणनीतियाँ: जैसे कि तकनीकी विश्लेषण, मौलिक विश्लेषण, और ट्रेडिंग रणनीतियों का उपयोग करके आप अपने निवेश की योजना और निर्णय बेहतर बना सकते हैं।
- रीलायबल टिप्स और रिसर्च: Upstox जैसी ब्रोकरेज कंपनियां अक्सर मार्केट रिसर्च, टिप्स, और सलाह प्रदान करती हैं, जिन्हें उपयोग करके आप अपने निवेश को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं।
- डिविडेंड्स: कुछ कंपनियाँ अपने स्टॉक्स पर डिविडेंड्स भी देती हैं। यदि आपके पास उन कंपनियों के स्टॉक्स हैं, तो आप डिविडेंड्स के रूप में नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग जोखिम के साथ आता है। निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें, सही सलाह लें, और अपनी जोखिम की क्षमता के अनुसार निवेश करें।
Upstox account के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट:
1. Aadhar Card
2. PAN Card
3. Address Proof
4. Bank Proof
5. Income Proof
6. Scan signature
ऐसे बनाएं Upstox अकाउंट:
सबसे पहले, Play Store से Upstox App को इंस्टॉल करें। उसके बाद ऐप को ओपन करें। फिर नया अकाउंट बनाने के लिए Create an account पर क्लिक करें। अब अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें। इसके बाद आपके दिए गए नंबर पर OTP आएगा, उसे वेरिफाई करें। फिर अपना PAN कार्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। अब अपना जेंडर, आय, वैवाहिक स्थिति की जानकारी दें। यदि आपने पहले कोई ऋण लिया है तो उसे भी दर्ज करें। इसके बाद, अपने पिता का व्यवसाय चुनें और Next पर क्लिक करें। ये सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद, Upstox पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।
चलिए अकाउंट तो क्रिएट हो गया अब जो सबसे जरूरी बात आती है वो ये कि इससे पैसे कैसे कमाएं तो इसके कुछ तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं।
1. अपने Upstox अकाउंट से आप ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते हैं।
2. IPO में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
3. म्यूचुअल फंड के माध्यम से भी आप कमाई कर सकते हैं।
4. Upstox से आप रेफर एंड अर्न ऑप्शन से भी कमाई कर सकते हैं।
5. Upstox से गोल्ड परचेज भी किया जा सकता है।
अब आपको बताते हैं कुछ ऐसी टेक्निक्स जिससे आप बड़ी ही आसानी से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर आप शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड, आईपीओ, डिजिटल गोल्ड आदि के द्वारा कमाई कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करने की प्रक्रियाएं बेहद ही सरल होती हैं, जिससे नए ट्रेडर्स को भी ट्रेडिंग करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। आईये आपकी सुविधा के लिए कुछ तकनीक हैं आपको-
– आप Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से Refer and Earn के जरिये पैसा कमा सकते हैं। अब ये काम कैसे करता है वो भी जान लीजिये। आप Upstox के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।इस फीचर के लिए अधिक मेहनत और निवेश की जरूरत नहीं होती है। इस तरीके में Refer करने की प्रक्रिया भी बेहद सरल है, जिसे नए यूजर्स भी आसानी से यूज कर सकते हैं। Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में Refer and Earn फीचर के लिए सबसे पहले अपने ID से लॉगिन करें। इसके बाद आपको होम पेज पर एकाउंट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही Rewards का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Referral Link Share’ के दो ऑप्शन मिलेंगे: Share Link Via WhatsApp या Other Apps। आप अपनी सुविधा अनुसार प्लेटफॉर्म को चुनकर Refer कर सकते हैं। जब आपके द्वारा इनवाइट किए गए लिंक से कोई यूजर एकाउंट बनाता है, तो वह रिवॉर्ड वॉलेट में Automatically ऐड हो जाएगा। अब यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि रेफरल लिंक 7 दिनों तक वैध रहेगा। आपको रिवॉर्ड तभी मिलेगा, जब यूजर 7 दिनों के भीतर शेयर किए गए रेफरल लिंक से एकाउंट बना लेगा। रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को Refer करने के लिये आपके पास ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। जैसे कि इंटरनेट पर आपको बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Instagram, WhatsApp, Facebook, Threads, TwitterX, आदि। इस सबके माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को Refer कर सकते हैं। जिसका फायदा आपको जरूर मिलेगा।
-Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर दूसरा आसान तरीका है कि आप ट्रेडिंग करें। इसमें आप शेयर मार्केट में Invest कर सकते हैं। हालांकि ट्रेडिंग की प्रक्रिया के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होता है। चलिए आपकी ये मुश्किल भी हल कर देते हैं। आपको बता दें कि इसमें सबसे पहले आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं और जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है, तब उसे बेचना होता है। यानि कि यहाँ आपके दिमाग और दूरदर्शी क्षमता की परख होती है। आप अपनी समझ के अनुसार कम कीमत में शेयर खरीदकर उसे ज्यादा कीमत में बेचकर लाभ कमा सकते हैं। वैसे ट्रेडिंग का मुख्य उद्देश्य यही होता है।
– Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने का एक और तरीका है Mutual फंड से। Upstox में आपको तमाम सारे इन्वेस्टिंग विकल्प दिए जाते हैं, जिनमें म्युचुअल फंड भी शामिल हैं। इसमें भी आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। अब अगर आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और फिर भी आप एक विश्वसनीय ट्रेडिंग विकल्प चुनना चाहते हैं, तो म्युचुअल फंड एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आपको अपने पैसे एक एक्सपर्ट मैनेजर को सौंपने होते हैं, जो आपके पैसे को विश्वसनीय और अच्छी कंपनियों में निवेश करता है और आपको ज्यादा जोखिमों से बचाता है।
Upstox से पैसे निकालने का तरीका:
अब जो सबसे बड़ी बात सामने आती है वो यह है कि Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से अपने कमाए हुए पैसे कैसे निकाले जाएँ। आईये बताते हैं आपको उसका भी तरीका –
जैसा कि आप जानते ही हैं कि Upstox एक बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होता है। जहां पर कोई भी यूजर ट्रेडिंग, शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड्स इत्यादि फील्ड में इन्वेस्ट कर सकता है। Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अब इतना ज्यादा पॉपुलर हो चूका है कि यह इंडिया के सबसे बड़े ब्रोकरेज एप की श्रेणी में शामिल हो चुका है। आज के टाइम में कम प्राइस में यह एप्प बहुत ही बेहतर माने जाने वाले BSE, MCX, और NSE के लिए ट्रेडिंग सर्विस ऑफर करता है।
Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से अपने कमाए हुए पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपने Upstox account में लॉगिन करें। अब Menu option को चुनें।इसके बाद Funds पर क्लिक करें। अब Withdraw का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करें। जितना Amount निकालना चाहते हैं, उतना दर्ज करें। आप जिस Bank account में अपने पैसे को Withdraw करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें।इसके बाद Submit पर क्लिक करें। इतना करते ही पैसे successfully withdraw हो जाएंगे। लेकिन हां, यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके द्वारा दर्ज की गयी राशि Withdraw होने में 24 – 48 घंटे तक का समय लग सकता है।अगर आपको पैसे निकालने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप Customer Support से सीधा संपर्क भी कर सकते हैं। कस्टमर सपोर्ट से आपको आपकी सभी परिशानियों का समाधान बताया जायेगा।
…तो ऐसे हुआ Upstox का डेवलपमेंट :
यदि आप Upstox के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा रखते है जैसे कि इस एप्प को किसने बनाया, कब पहली बार इसका प्रयोग किया गया तो आपको बता दें कि रवि कुमार और विश्वनाथ ने मिलकर Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प का डेवलपमेंट साथ में किया था। आप ये बात जानकर हैरान हो जायेंगे कि किसने सबसे पहले इस एप्प के माध्यम से इसमें इन्वेस्ट किया था। आपको बता दें कि भारत देश के अमीर इंसानों की लिस्ट में टॉप पर आने वाले रतन टाटा ने सबसे पहले Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प पर investment किया है। तब से लेकर आज तक प्रजेंट टाइम में Upstox ने बहुत ही प्रसिद्धि हासिल कर ली है। यहां बहुत ही एक विश्वसनीय ऐप है। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने की सोंच रहे हैं तो Upstox की हेल्प से आप किसी भी कंपनी के शेयर को परचेस कर सकते हैं और बाद में प्रॉफिट होने पर उसको सेल भी कर सकते हैं। इसमें कोई हर्ज नहीं है।
Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प की पॉपुलैरिटी की बात करें तो आज यह एक ऐसी ब्रोकिंग कंपनी बन चुकी है जिसके वर्तमान समय में भारत में लगभग 50 लाख से भी अधिक एक्टिव यूजर हो चुके है। इतना ही नहीं यहां कई सारे ऑफर को भी प्रोवाइड करता है जैसे की डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट, म्यूचुअल फंड्स साथ में रेफर एंड अर्न का भी यूजर लाभ ले सकते हैं।