WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Best 20 Sindoor Quotes In Hindi | सिंदूर पर शायरी

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

Sindoor Quotes In Hindi : हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है सिंदूर पर शायरी, ओरतो की मांग में अपने पति के लिए सजा सिन्दूर बहुत ही मूल्यवान होता है जिसकी बराबरी बहुमूल्य आभूषण भी नहीं कर सकते | सुहागिन स्त्री ने भले ही सोलह श्रंगार ना कर रखे हो लेकिन अगर उसने एक चुटकी भर सिंदूर लगा लिया तो वो बहुत ही सुन्दर लगती है | सिंदूर की महत्वता इस जग में निराली है | इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम लेकर आये है सिन्दूर पर शायरी ,कोट्स ,स्टेटस ,थॉट्स आदि जो आपको बहुत ही पसंद आयेंगे | तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है :-

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

तेरे चेहरे मे मेरा नूर होगा,
फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,
जिस पल मेरी मांग मे तेरे नाम का सिंदूर होगा..

 

 

किसी की मांग में सिंदूर भरना
आसान होता है साहब
मुश्किल है तो उसकी जिंदगी में
खुशियां भरना..

 

 

भर कर एक चुटकी सिन्दूर की मांग में
वो ले गया घर की रोनक घर वालो के सामने ..

 

 

तू बन जाना मेरी मांग का सिन्दूर
में तेरे हाथो की अंगूठी बन जाउंगी
तेरे गम बहेंगे मेरी आँखों से
में तेरे होठो की हंसी बन मुस्कुराऊगी..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

सिन्दूर बस एक रंग ही तो है
क्यों बड़ी शिद्दत से तरस गयी ये मांग
तेरे हाथो रंग जाने को..

 

 

इससे अधिक और क्या होगा
दुनिया में सम्मान हमारा
चमक रहा हूँ माथे पर में
बनकर के अभिमान तुम्हारा..

 

 

क्या सिन्दुर के ही रिश्ते पवित्र होते हैं
और दिल के रिश्तों का कुछ नहीं..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi

 

 

तरस रही है मेरी ये मांग
तेरे हाथो से रंग जाने के लिए ..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

तेरे कजरारे नैना
दर्पण से खुल कर बतियाते
सिंदूर ,बिंदिया और महावर
सब कुछ बिना बोले ही कह जाते ..

 

 

हमारी गैरमोजुदगी में भी
वो अपना फर्ज निभाते है
हम रहे ना रहे
वो हर रोज ,हमारे नाम का सिन्दूर
अपनी मांग में लगाते है ..

 

 

गहनों-जेवरातो का तनिक मोल नहीं मुझे
सोलह श्रंगार का भी रत्ती भर मोल नहीं मुझे
बस इतनी से आस है मेरे प्रिये
तुम्हारे हाथो से समर्पित हो
वो सुर्ख लाल सिन्दूर मुझे ..

 

 

तेरे नाम का सिंदूर मेरी मांग में सजे,
बस इतना ही काफी है मेरे लिए पिया..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

सुनो प्रिये ! मुझे उपहार में बहुमूल्य लाल सिन्दूर चाहिए
सुना है सोलह श्रंगार फीके है ,इसके सामने ..

 

 

बिखरा कर वो सूखे फूल तुम्हारे लिए
ले कर के सिन्दूर प्रिये जी ,,
बेसुद जी ये पत्नी तुम्हारी
सिन्दूर से जायज पूर्ण प्रेम में बेठी है ..

 

 

प्रेम में पड़ी प्रेमिका को,
सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता..

 

 

सिन्दूर का प्रयोग कुछ इस तरह करते है ,,
लाल स्याही बनाकर ,तुझे ख़त लिखते है ..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

कमी आपकी कुछ इस तरह खलती है
आपके बिना हमारी श्याम भी ना ढलती है
आपके बिना जिन्दगी कुछ अधूरी सी लगती है
सच कहू तो उनके प्रेम में रंगी ये मांग
अब बिन फेरो के ही सिन्दूरी लगती है ..

 

 

चाहने से अगर सब कुछ कबूल होता
तो आज वह मेरी मांग का सिन्दूर होता ..

 

 

 

तेरा चेहरा मेरे दिन को उतना ही खास बनाता है
जेसे मांग में सिन्दूर भरते समय
थोडा सिन्दूर नाक पर छिटक जाता है..

 

 

Sindoor Shayari In Hindi

 

 

आपने कहा था ,कभी नहीं जाऊंगा तुमसे दूर
बस एक बार लगालो तुम ये सिन्दूर
फिर बताओ,अब ये केसी दुरी है
अब जब ये मांग सिन्दूरी है ..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

शादी एक बंधन नही खूबसूरत संसार होता है
ये रिश्ता एक लड़की के लिए बहुत ही खास होता है
उसकी ख्वाइशों का जहाँ उसकी उम्मीद होता है
सुनों क्या आप हमें इस रिश्ते में बंध पाओगे
अपने नाम का सिन्दूर हमारी मांग में सज़ा पाओगे..

 

 

sindur shayari hindi me

 

 

तुम्हारा विस्वास ही मेरा असली श्रंगार है
इसी विस्वास का श्रंगार ही तो तुमने मेरी मांग में सजाया है ..

 

 

हर इश्क का रंग मांग की सिन्दूर सा हो ,,जरुरी तो नहीं
कुछ को तो बस गालो की लाली नसीब होती है ..

 

 

इस हवस भरे जमाने में ,मुझे अपनी महोब्बत ऐसे करनी है
हाथ लगाना है पहली बार उसे उस वक्त ,जब उसकी मांग भरनी है ..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

उसने कहा ! सिन्दूर से बांध लेना मुझे
में तुम्हारी महोब्बत का सच्चा वादा हूँ ..

 

 

सिंदूर का रंग यूँ ही लाल नहीं होता ,,
औरत की मांग में कई अरमानो का कत्ल हो जाता है ..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi For Status

 

 

मूल्यवान आभूषण मोल क्या जाने इस सिंदूर का
इसके बिना हर श्रंगार और हर एक स्त्री अधूरी है ..

 

 

wife sindoor shayari

 

 

अगर मानो तो गाल पर लगाया हुआ रंग है ये ,,
अगर मानो तो सर पर सजा हुआ ताज है ये ,,
खेल मत समझो इसको ,किसी के दिल की उम्र कैद है ये ..

 

 

Sindoor Quotes In Hindi
Sindoor Quotes In Hindi

मेरी मांग का सिंदूर ,एक ऐसे इंसान के नाम हो
जो भले ही कम कमाता हो
लेकिन एक बेहतर इंसान हो ..

 

 

शायद सिन्दूर का बोझ बहुत होता होगा ,,
वरना याद करती तो ,मिलने जरुर आती ..

 

 

आशा करता हूँ की आपको यह Sindoor Quotes In Hindi पसंद आई होगी, इन्हें आप अपनों के साथ शेयर करे और आपके कीमती विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करे |

धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here