Birthday Wishes for Husband in HindiShayari: हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Birthday Wishes For Husband | जब पतिदेव का जन्मदिन आता है तो सबसे ज्यादा ख़ुशी पत्नी को होती है ,क्योंकि पत्नी ही अपने पति से बहुत प्यार कर सकती है और उसे अच्छे से birthday wish करना चाहती है |
मन तो बहुत होता है की अपने पति को शेरो-शायरियो के द्वारा birthday wish किया जाये, लेकिन जुबा पर शब्द नही होते की किस तरह wish किया जाये | अतः इसीलिए हमने यहाँ बहुत ही अच्छे birthday Quotes लिखने की कोशिश की है ..जो की आपको बहुत पसंद आयेंगे |
तो आइये शुरू करते है :-Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari
” तुम संग रहकर, होता है हर पल यह महसूस.. जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास.. आज का दिन है कितना हसीन “
“हैप्पी बर्थडे हबी .. मेरी खुशी का कारण तुम ही हो “
Happy Birthday My Dear Husband
status for husband birthday
” उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा.. जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा.. उसने भी बहाये होंगे आंसू.. जिस दिन आपको यहाँ भेज कर ..खुद को अकेला पाया होगा “
Happy Birthday My Dear Husband
” दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए डबल.. हो जाएं खत्म ज़िन्दगी से आपकी सारी मुस्किल .. खुदा रखे आपको हमेशा खुश .. हो जन्मदिन तुम्हारा Awesome और Supar-Hit “
Happy Birthday My Dear Husband
long distance birthday wishes for husband
” दिल से दुआ है मेरी god को सिर झुका के.. दुनिया की सारी खुशियां खुद आप के पास आये .. हो अगर कभी अँधेरा जीवन की राहो मे.. तो रौशनी के लिए बेशक खुदा हम को ही जलाए “ Happy Birthday My Dear Husband
Unique birthday wishes for husband
Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari
” करती हूं मैं हर पल दुआ.. ये प्यार कभी कम ना हो.. जन्मदिन पर मिले हजारों खुशिया.. साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो “
Happy Birthday My Dear Husband
happy birthday husband images
-Advertisement-
” दुआ करते है खुदा से सीर झुका के.. हर ख़ुशी और मंजिल को आप पाये.. आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए.. तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये “
” दुनिया में सिर्फ आप ही एक इंसान हो जिसके लिए मे अपने सारे दर्द ,सारे ग़म भूल सकती हूँ ..
आप मेरी दुनिया हो, जानू ! आप सिर्फ मेरे पति ही नही बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो “
Happy Birthday My Dear Husband
happy birthday images for husband
” चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह.. नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह.. ग़म मे भी आप हँसते रहना फूलो की तरह.. अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं.. तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह “
” ना आसमान से टपके हो, ना खजूर से गिराए गए हो, सोचती हूँ
आजकल कहा मिलते है आप जेसे अच्छे लोग,
आप तो special ऑर्डर देकर ही मेरे लिए बनवाए गए हो “
Happy Birthday My Dear Husband
quotes for husband in hindi
” खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए.. जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए.. ना जाने क्यों मै इंतज़ार कर रही थी .. शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए.. मेरी हर एक दुआ है ,आपकी लम्बी उम्र के लिए.. दिल खुद जानता है तू ना हो तो, धड़केगा किस के लिए “
Happy Birthday My Dear Husband
birthday wishes for husband in hindi font
Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari
” आपका जन्मदिन आया है.. साथ अपने बहार लाया है.. ये दिन नाचने और गाने का है.. ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है “
” जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है.. मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ो.. लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशहाल बनाता है.. मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ मे. मेरे लिए तुम्हें भेजा “
मेरे दिल में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता मेरी जान “
Happy Birthday My Dear Husband
happy birthday husband status
Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari
” फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन आपका .. तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन आपका.. उम्र आपकी हो सूरज जैसी,याद रखे जिसे हमेशा दुनिया.. जन्मदिन मे आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी.. शुभ दिन ये आये आपके जीवन मे हज़ार बार.. और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार “
” कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते.. कभीं चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते.. कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये.. कितने हसी थे वो लम्हे, मुझे नाज़ है आप पर “
Happy Birthday My Dear Husband
Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari
” रहें हमेशा खुश आप.. पास न आये कोई भी ग़म.. रखें जहाँ भी आप कदम.. कामयाबी आप के चुमे कदम.. जो कहो आप वो हर इच्छा पूरी हो जाये.. दुआ है आप के जन्मदिन पर हमारी.. आप के सपने और आप की हर चाहत पूरी हो “
Happy Birthday My Dear Husband
बर्थडे विशेस फॉर हस्बैंड इन हिंदी लैंग्वेज
” यु ही मुस्कुराते रहो हमेशा, खुशियां मिले आपको बहुत ज्यादा .. हम चलें एक-दूजे संग, जिंदगी यूं ही चलती रहे “
” अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन.. चेक करते रहना यूँ ही अपने मोबाइल के Message हर दिन , मैं कभी नहीं भूलूंगी ,अपने यार का जन्मदिन.. चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन.. आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा.. जिस पर लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन “ “
Happy Birthday My Dear Husband
birthday wishes for husband in hindi shayari
” आपका जन्मदिन आया है.. साथ अपने बहार लाया है.. ये दिन नाचने और गाने का है.. ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है “
Happy Birthday My Dear Husband
heart touching birthday wishes for husband in hindi
” अक्सर मैं सोचा करती थी ️कि कही.. मेरी उम्र, हमसफर की तलाश मे ना बीत जाए ..पर जब आप मेरी जिंदगी में आए, मेरी जिंदगी ही बदल गई ..मेरी लाइफ खुशियों से भर गयी .. मेरा दिल आपके लिए धड़कने लगा,, मेरी सांसो मे आपके प्यार की महक आने लगी.. मेरे सपने सच होने लगे , आपने मेरा जीवन संवार दिया “
” ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ मे तेरा शुक्रिया अदा.. इस दिन के लिए जो है बहुत ही ख़ास.. इस दिन तूने भेजा उन्हें ज़मीन पर मेरे लिए.. कितना इंतज़ार किया मैंने इस दिन के लिए.. आज जन्मदिन है उनका सिर्फ इसलिए.. दुआएं हैं मेरी उनकी लम्बी उम्र के लिए.. दिल खुद जानता है वो न हो तो,.. ये कमबख्त धडकेगा किस के लिए ? “
Happy Birthday My Dear Husband
happy birthday wishes for husband in hindi
Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari
” खुदा करे कभी प्यार कम ना हो.. जीवन मे हर पल हो खुशी.. जन्मदिन का ये दिन खत्म न हो “
Happy Birthday My Dear Husband
birthday status for husband in hindi
” सभी दिनों से न्यारा लगता है हमे यह ख़ास दिन.. बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप के बिन.. वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको.. फिर भी कहते है मुबारक हो आपका जन्मदिन “
Happy Birthday My Dear Husband
lovely msg for husband in hindi
Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari
” तुम मेरे लिए सबकुछ हो। मै तुम्हारे लिए सोचती हूँ ,
तुम्हारे लिए जीती हूँ ,तुमसे ही प्यार करती हूँ और तुम्हारे सपने देखती हूँ ,,
मै आखिरी सांस तक तुम्हारा साथ दूंगी “
Happy Birthday My Dear Husband
आशा करता हूँ की आपको यह Birthday Wishes for Husband in Hindi Shayari पसंद आये होंगे. | आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |