‘फाइटर’ से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, इस किरदार में दिखे

मुंबई। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ से दोनों स्टार्स का लुक तो सामने आ ही चूका था और अब इस फिल्म में अभिनय कर रहे एक और अहम किरदार का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है। इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल निभा रहे हैं।

जरूर पढ़ें-ख़ुशी कपूर ने प्रीमियर पर पहनी 10 साल पुरानी ड्रेस, मां श्रीदेवी से है ख़ास कनेक्शन

मेकर्स ने अब बॉलीवुड के मिस्टर इण्डिया कहे जाने वाले अनिल कपूर के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। जहां अनिल कपूर का दमदार अवतार देखने को मिला है। बता दें बॉलीवुड के ‘मिस्टर इंडिया’ इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर भी छाए हुए हैं। वह फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के रोल में दिखे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रही है। फाइटर में वह वर्दी पहने कैप्टन के रोल में काफी जच रहे हैं। अनिल कपूर वैसे भी अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। ये रोल उनपर इसी वजह से काफी खिल रहा है।

‘फाइटर’ फिल्म में एक्टर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रूप में दिखाई दे रहे अनिल कपूर कॉल साइन ‘रॉकी’ के नाम से मशहूर हैं। ‘फाइटर’ में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में वह एक मास्टरक्लास लग रहे हैं। इसे खुद एक्टर ने भी शेयर किया है, जिसे देखने के बाद एक्टर की जमकर फैंस तारीफ कर रहे हैं।

एनिमल में अनिल मचा रहे धमाल :

गौरतलब है कि इन दिनों अनिल कपूर हालिया रिलीज ‘एनिमल’ में खूब छाए हुए हैं। वह फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के रोल में है। बॉक्स ऑफिस पर की मूवी धमाल मचा रही है। सख्त और बिजी पिता के रोल में अनिल कपूर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब ‘एनिमल’ के बाद अनिल कपूर ‘फाइटर’ बनकर सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म: 

सिद्धार्थ आनंद इस साल रिलीज हुई ‘पठान’ मूवी के साथ सुर्खियों में आए। शाह रुख खान की इस मूवी के डायरेक्टर वही हैं। अब वह ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर को लेते हुए फाइटर की तैयारी में हैं। ऑडियंस को फाइटर की उड़ान के लिए अपने कैलेंडर में अगले साल की 25 जनवरी की डेट मार्क करनी होगी। बता दें कि ‘फाइटर’ इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है।

मेरा नाम अमित त्रिवेदी है और मैंने SRM Institute of Technology Lucknow कॉलेज से Computer science की पढाई की हुई है। मेरा ध्यान हिंदी भाषिक लोगों को valuable content प्रदान करना है। मेरी वेबसाइट पर आपको Education, Technology और Entertainment आदि से संभंधित जानकारिया आपको इस मिल जायेगी।

Leave a Comment