Best 50+ Maa Papa Quotes In Hindi | Maa Papa Shayari

Maa Papa Quotes In Hindi: मम्मी-पापा हमारे लिए कभी बुरा नहीं चाहते , वह तो हमेशा हमारा भला ही चाहते है , मम्मी-पापा के बिना दुनिया की हर ख़ुशी अधूरी है , हमारे माता-पिता है तो हमारा वजूद है, वरना कुछ भी नहीं है | इसीलिए कहा जाता है की हमेशा माता-पिता की सेवा करनी चाहिए, उन्हें कभी भी दुःख नहीं देना चाहिए | 

माता-पिता की ख़ुशी के लिए जन्नत को भी ठुकरा देना चाहिये , क्योकि कहा भी गया है की ईश्वर से पहले हमारे माता-पिता आते है , उनकी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर लेना चाहिए | जो इंसान अपने माता-पिता की ख़ुशी चाहता है भगवान उसके जीवन में कभी भी दुःख नहीं आने देता है | भगवान भी यही चाहते है की आप सबसे पहले अपने माता-पिता की सेवा करो | हमें कमेंट करके जरुर बताये की आप अपने माता-पिता से कितना प्यार करते है |

आज के इस लेख में अपने माता-पिता के सम्मान में बहुत ही सुन्दर कोट्स लेके आये है , जो आपको बहुत ही पसंद आयेंगे | तो आइये शुरू करते है |ir?t=rakesh0f89 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B09BBC1G54 maa papa quotes in hindiir?t=rakesh0f89 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B09BBC1G54 maa papa quotes in hindi

आइये शुरू करते है :-maa papa quotes in hindi

Maa papa quotes in hindi
Maa papa quotes in hindi

“औलाद के रोने का एहसास तो बस..

माँ-बाप को ही होता है “

“दुनिया के दो असंभव काम…

माँ की ममता और पिता की क्षमता..

का अंदाजा लगा पाना “

“माता-पिता ऐसे होते हैं…

जिनके होने का एहसास…

कभी नहीं होता,, लेकिन

ना होने का एहसास बहुत होता है “

“माँ-बाप की जिंदगी…

औलाद के संघर्ष में ही टूट जाती है “

 

“इज्जत भी मिलेगी शोहरत भी मिलेगी…

सेवा करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी “

 

 

 

“जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ 

मेरे भगवान से ज्यादा..

मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ “

 

 

 

“माता-पिता हमें शहजादे की तरह पालते हैं…

अतः हमारा फर्ज है कि…

बुढ़ापे में हम भी उन्हें बादशाहो की तरह रखें “

 

 

 

 

“माँ एक ऐसा बैंक है…

जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते हैं…

और पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है

जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी सपना पूरा करने की कोशिश करते हैं “

 

 

 

“माँ से बड़ा कोई हमदर्द नहीं होता…

और बाप से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता “

 

 

 

“मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं …

इस दुनिया में,,, लेकिन

हजारों गलतियां माफ़ करने वाले…

माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते “

 

 

 

“मेरी दुनिया में मेरी जो इतनी शोहरत है….

वह मेरे माता-पिता की बदौलत है “

 

 

 

“माँ-बाबा जब आप साथ होते हो तो…. ऐसा लगता है

जैसे जिंदगी की सारी खुशियां मिल गई

और सारी कमियां पूरी हो गई “

 

 

 

zindagi mummy papa status
Maa papa quotes in hindi

“मैं रह सकता हूँ आपके बिना..

यह सोचना बेकार है क्योंकि…

माता-पिता के साथ से ही..

चारों तरफ ढेर सारा प्यार है “

 

 

 

“मत करना नजरअंदाज माँ-बाप की तकलीफ को

मेरे प्यारे दोस्त

जब यह बिछड़ जाते हैं तो…

रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती “

 

Mother Father quotes in hindi

 

“फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में…

वैसे ही मेरे माता-पिता जचते हैं दोनों साथ में “

 

 

 

“फूल कभी दोबारा नहीं खिलते….

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते…

मिलते हैं लोग हजारों मगर….

हजारों गलतियां माफ़ करने वाले

माँ-बाप नहीं मिलते “

 

 

 

“इस दर्द भरी दुनिया में….

बिना स्वार्थ के,, सिर्फ…

माता-पिता ही सच्चा प्यार कर सकते हैं “

 

 

 

“माँ-बाबा आप दोनों से बेहतर..

 इस दुनिया में कोई नहीं “

 

 

 

zindagi mummy papa status
Maa papa quotes in hindi

“नहीं चाहिए मुझे कुछ भी खास …

हो जाए चाहे पूरी दुनिया खफा,,, क्योंकि …

मेरे पास है माता-पिता के रूप में खुदा “

 

 

 

“दिल की गहराई से दुआ है आपको….

सभी का प्यार सदा मिले आपको…

नजर ना लगे कभी इस जोड़ी को

चांद सितारों से लंबा हो साथ हो आपका “

 

 

 

“भगवान ना दिखाई देने वाले माता-पिता है…. और

माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान हैं “

 

 

 

“जिंदगी में हमेशा दो लोगों का बहुत ख्याल रखना…

एक वह जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो… “पिता “

 

 

 

दूसरा जिसको तुमने हर दुख में पुकारा हो… “माँ “

 

Maa Papa Quotes In Hindi

 

 

” माता पिता के कदमों में ही होती है…

इस दुनिया की खुशियां सारी…

मेरे मम्मी पापा की जोड़ी है…

दुनिया की सबसे प्यारी “

 

 

 

” जो रुला कर मना ले…वह पापा है

और जो रुला कर खुद भी रोए… वह माँ है “

 

 

 

zindagi mummy papa status
Maa papa quotes in hindi

” माँ-पापा आप दोनों मेरी लाइफ के पिलर है

आपने मुझे आज तक ऊंचाई पर ही पहुंचाया है “

 

 

 

” कमा के इतनी दौलत भी …

मैं अपनी मां को नहीं दे पाया ..उतने सिक्के भी

जितने सिक्कों से माँ मेरी नजर उतार कर फेंक दिया करती थी “

 

Mother father quotes in hindi

 

 

” एक आपका ही प्यार सच्चा है माँ-बाबा…

औरों की तो शर्तें ही बहुत है “

 

 

 

” दिल से दुआ देते हैं आपको…

हर खुशी मिल जाए आपको

चांद सितारों से भी लंबा आपका साथ हो

यह मेरी दुआ लग जाए आपको “

 

 

 

तीन रिश्ते तीन वक्त में ही पहचाने जा सकते हैं….

पत्नी गरीबी में…

दोस्त मुसीबत में…

और

 

औलाद बुढ़ापे में “

 

 

 

“आप दोनों हमारे अजीज है

जो खुशियों में रंग भरते हैं

आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे

ऊपरवाले से बस यही दुआ करते हैं “

 

Maa papa quotes in hindi

 

Maa Papa Quotes In Hindi

 

Maa papa quotes in hindi
Maa papa quotes in hindi

” भुला कर नींद अपनी ,सुलाया हमको

गिरा के आंसू अपने, हंसाया हमको

दर्द कभी ना देना, उन हस्तियों को

खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको “

 

 

Maa Papa Quotes In Hindi

 

” आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे…

यही भगवान से ,हम बच्चों की दुआ है “

 

 

 

” दुनिया में केवल माँ-बाप ही ऐसे लोग हैं…

जो चाहते हैं कि…

उनके बच्चे, उनसे भी ज्यादा कामयाब हो “

 

 

 

” माँ-बाप का होना भी…

किसी खजाने से कम नहीं है “

 

 

 

” स्कूल के सामने घर खरीद लिया है ,उन बूढ़े माँ-बाप ने

जिनके बच्चे, अब विदेश चले गए “

 

Maa Papa Quotes In Hindi

 

 

” जरा सी तबीयत क्या खराब हुई…

बूढ़े माँ-बाप की…

बेटे वकील को बुला लाए…

डॉक्टर से पहले “

 

 

 

” माँ के पहनावे और बाप की गरीबी पर …

कभी शर्म नहीं करनी चाहिए “

 

 

 

Maa papa quotes in hindi
Maa papa quotes in hindi

” तूने तो रुला कर रख दिया ए-जिंदगी

जा कर पूछ मेरे माँ-बाप से…

कितने लाडले थे, हम “

 

 

 

” जब भी चाहते हैं चूम लेते हैं माथा

माँ-बाप कभी तारीखों में प्यार नहीं जताते “

 

 

 

” माँ-बाप भले ही पढ़े-लिखे ना हो…

पर दुनिया की हर जरूरी बात

हम माँ-बाप से ही सीखते हैं “

 

 

Maa papa quotes in hindi

 

 

” जिस घर में माँ-बाप हंसते हैं…

उसी घर में भगवान बसते हैं “

 

 

” किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं,,,

बल्कि उसके मम्मी-पापा के दिए हुए संस्कार होते हैं “

 

 

 

” ठोकरो से डर कर रोते…

इतने भी लाडले नहीं है हम ..

माता-पिता ने गिरकर, संभलना सिखाया है “

 

 

 

” अगर जिंदगी में भगवान से कुछ मांगना है तो…

अपने माता-पिता की लंबी उम्र मांगना

क्योंकि..

इनसे ज्यादा प्यार, आपसे और कोई नहीं कर सकता “

 

 

 

” मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता…

क्योंकि…

हम माता-पिता के कदमों को ही जन्नत कहते हैं “

 

 

 

” माँ-बाप इस जहां में लाते हैं

दुनिया से रूबरू करवाते हैं

सारा जहाँ तुम पर कर कुर्बान

अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं “

 

Maa Papa Quotes In Hindi

 

 

” क्यों बोझ हो जाते हैं …

वह झुके हुए कंधे साहब…

जिन पर चढ़कर…

कभी हम दुनिया देखा करते थे “

 

 

 

” माता-पिता की तारीफ करूं सकू …

मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं “

 

 

 

Maa papa quotes in hindi
Maa papa quotes in hindi

 

 

 

आशा करता हूँ की आपको ये बहुत ही खुबसूरत माता-पिता पर कहे गये Quotes (Maa papa quotes in hindi) पसंद आये होंगे , आपको इनमे से कोनसा Quotes पसंद आया . हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

 

अपने माता-पिता से प्यार करते रहे, उनका सम्मान करते रहे ,उनकी इज्जत करते रहे , उन्हें हमेशा खुश रखे 

धन्यवाद |

मेरा नाम अमित त्रिवेदी है और मैंने SRM Institute of Technology Lucknow कॉलेज से Computer science की पढाई की हुई है। मेरा ध्यान हिंदी भाषिक लोगों को valuable content प्रदान करना है। मेरी वेबसाइट पर आपको Education, Technology और Entertainment आदि से संभंधित जानकारिया आपको इस मिल जायेगी।

Leave a Comment