जिंदगी बदलने का आसान तरीका | How to completely change your life in Hindi 2025

जिंदगी बदलने का सान तरीका | How to completely change your life in Hindi 2025

दोस्तों आप जितना ज्यादा अपने आप को और अपनी लाइफ को लोगों के सामने रखोगे उतने ज्यादा चांस है कि आप जिंदगी में कभी कुछ बड़ा अचीव नहीं कर पाओगे। क्योंकि अगर आप हमारी मानो तो हर किसी को अपनी लाइफ में एक ना एक बार इस दुनिया और लोगों से कट के कुछ समय के लिए डिसअपीयर्ड(disappeared) हो जाना चाहिए क्योंकि मैंने भी पर्सनली अपनी ग्रोथ और सक्सेस भी तभी अचीव करी थी जब मैं खुद कुछ समय के लिए गायब हो गए था।

दोस्तों हो सकता है की आपके लिए ये बहोत मुश्किल हो लेकिन बाकी लोगों की ना एक फितरत होती है। अपनी सक्सेस की खुशी से ज्यादा लोगों को दूसरों की अचीवमेंट से बड़ी जेलेसी होती है। यह एक नेचुरल सोशियोलॉजिकल टेंडेंसी है, क्योंकि लोग हमेशा अपने आप को दूसरों से ऊपर रखना चाहते हैं, हर एक चीज में Financially, स्टेटस वाइज, रेस्पेक्ट वाइज, हर किसको सबसे टॉप पे रहने की चाह होती है। और जो उनके ऊपर निकलने की कोशिश कर रहा होता है, वो उसे पकड़ कर खुदसे निचे धकेलने मैं कोई कसर नहीं छोड़ते।

How to completely change your life in Hindi
How to completely change your life in Hindi

 

लेकिन दोस्तों अगर आपको लाइफ मैं कुछ बहोत बड़ा करना हो तो आपको थोड़े समय के लिए गायब हो जाना चाहिए। किसीको पता नहीं चलना चाहिए की आप कहा गायब हो गए हो। आप क्या सही कर रहे हो? क्या गलत? कोई आपको फीडबैक देने वाला नहीं है! ना ही कोई एप्रिसिएशन मिलेगा! ना ही कोई आपको क्रिटिसाइज करेगा! आप जो हो बस खुद हो एकदम अकेले एक शैडो की तरह जो अपने आप को दिन रात अपग्रेड करने में लगा हुआ है। किसी को नहीं पता कि आप अपने नेक्स्ट वर्जन के लिए प्रिपेयर हो रहे हो और जब लोग आपका ये ट्रांसफॉर्म वर्जन देखेंगे तो अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे।

दुनिया से डिसअपीयर्ड होना मतलब खुदको ट्रांसफॉर्म करने का एक कंप्लीट प्रोसेस है जिसके तीन फेज होते हैं। पहला गायब हो जाना, दूसरा एक शैडो की तरह काम करना और आखिर में अपने ट्रांसफॉर्म वर्जन के साथ रिअपीयर होना। अगर आप इनमें से एक भी फेज में चूक गए, खास कर ये लास्ट वाले फेज में तो आपका ट्रांसफॉर्मेशन नहीं हो पाएगा और इस बात का रिग्रेट आपको जिंदगी भर रहेगा।

तो सबसे पहले डिसअपीयरिंग होने का सही तरीका क्या है।

अपना मुँह बंद रखो: एक फेमस अमेरिकन बिजनेसमैन का कहना है कि “यू कैन चेंज योर वर्ल्ड बाय चेंजिंग योर वर्ड्स” यानी आप सिर्फ अपने बोले गए शब्द और जुबान से अपनी दुनिया चेंज कर सकते हो! क्योंकि आपकी जुबान आपको सबसे ज्यादा धोखा देती है इसलिए आपको सबसे पहले इसे कंट्रोल में करना होगा

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी से कुछ भी शेयर नहीं करोगे कोई पूछे क्या कर रहा है? क्या प्लान है तेरे? तो आपको बस सिंपली कहना है कुछ खास नहीं है अभी तक कुछ सोचा नहीं है। आप क्या कर रहे हो क्या करने वाले हो आपकी लाइफ की हर एक इंपॉर्टेंट डिटेल आपको छुपा के रखनी है। यूं ही शेयर नहीं कर देनी। अपना ओपिनियन, या अपने व्यूज भी शेयर करना बंद कर दो फालतू में! एकदम चुप, शांत और सेक्रेटिव हो जाओ सिर्फ और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही अपना मुंह खोलो। कोई आपको देखे तो उसके दिमाग में बस यही चलना चाहिए कि ये क्या सोच रहा है? ये क्या करने वाला है? सामने वाले के लिए आप एक मिस्ट्री की तरह बन जाओ एक ऐसी मिस्ट्री जिसे वो सॉल्व नहीं कर सकते।

Screenshot 1 How to completely change your life in Hindi

आजकल लोग काम बाद में स्टार्ट करते हैं और इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प स्टोरी पे बताना पहले स्टार्ट कर देते है। और सोशल मीडिया के जरिये दूसरों को हम क्या सोच रहे है और हमारा गोल क्या है और बताना शुरवात करते है। लेकिन दोस्तों यही पे आप गलती कर रहे हो अपना Next Move किसीको भी मत बताओ।

लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होने वाला।

हमारी स्पीशीज के Survival के टाइम से ही इंफॉर्मेशन को शेयर करना हमारी नेचुरल टेंडेंसी रही है, लेकिन आपको इसे रोकना होगा आपको अपने थॉट्स को जुबान तक पहुंचने नहीं देना, जो है सिर्फ आपके माइंड में है बाहर किसी को कुछ नहीं पता इसके बाद आपको एक इंपॉर्टेंट चीज करनी है जो कि है, सिर्फ इस पर ध्यान दो कि आप क्या सोचते हो! एक ghost की तरह गायब रहने के लिए आपको अपने दिमाग को रिप्रोग्राम करना होगा! लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए पहली बात तो यह कि कोई आपके बारे में इतना सोचता नहीं जितना शायद आपको लगता है कि लोग आपके बारे में सोचते होंगे, क्योंकि सबकी लाइफ में बहुत प्रॉब्लम्स है सोचने के लिए जिसमें वो बिजी रहते हैं, लेकिन आप स्पॉटलाइट इफेक्ट में ट्रैप होके रह जाते हो।

स्पॉटलाइट इफेक्ट एक कॉग्निटिव बायस है जहां आपको ऐसा लगता है कि सब आपको ही नोटिस कर रहे हैं लेकिन एक्चुअली में कोई ऐसा नहीं कर रहा होता ये सोचते हुए कि सबकी नजर आप पर ही है आप जो भी एक्शंस लेते हो वो उन लोगों को इनडायरेक्टली इंप्रेस करने के लिए या कुछ प्रूव करने के लिए ही लेते हो और मोस्ट ऑफ द टाइम आप उसमें भी फेल हो जाते हो आपको अपने माइंड में अपना एक ऐसा पसोना क्रिएट करना है जो आपकी बहुत ज्यादा केयर करता है जो सेल्फिश नहीं है! जो दूसरों का बुरा नहीं चाहता बस वो दूसरों से ज्यादा खुद को प्रायोरिटी और इंपॉर्टेंस देता है खुद की हैप्पीनेस की खुद के गोल्स की खुद की थिंकिंग और खुद की ग्रोथ के बारे में सोचता है ये बहुत ही मुश्किल डिसीजन होने वाला है।

Screenshot 2 How to completely change your life in Hindi

आपको कई लोगों से से कनेक्शन तोड़ना पड़ सकता है कई लोगों को खुद से दूर करना पड़ सकता है। लेकिन ये इस पूरे प्रोसेस का ही एक पार्ट है दूसरों का पपेट या कठपुतली कम बनना है और अपनी लाइफ को ज्यादा कंट्रोल में लेने के लिए आपको यह स्टेप लेना होगा।

आपको अपना दर्द, मेहनत, आंसू, खून, पसीना और अपना हर एक फेलियर लोगों से छुपा के रखना है। लोगों को दिखनी चाहिए तो सिर्फ और सिर्फ आपकी सक्सेस और ग्रोथ। आपकी लाइफ की क्या जर्नी रही, आपने कितनी मेहनत करी, आपने कितना खून-पसीना बहाया, आपके क्या प्लान थे, इन सब बातों की इज्जत लोग सिर्फ तभी करेंगे जब आपने इस रास्ते पर चलके सच में कुछ हासिल कर लिया होगा।

याद रखो लोग आपकी कामयाबी से ही आपकी इज्जत करेंगे आपकी मेहनत से नहीं, क्योंकि मेहनत तो हर कोई कर रहा है और दुख भी हर किसी की जिंदगी में है। थॉमस एडिसन ने जब बल्ब इन्वेंट करा तो वो उससे पहले हजार बार फेल हो चुके थे, लेकिन आज लोग उन्हें उनके हजार फेलियर की वजह से नहीं, जानते उन्हें लोग उनकी एक सक्सेस की वजह से जानते हैं। अपने प्लांस को अपने सीने से ऐसे लगा के रखो जैसे वो किसी खजाने की चाबी है।  चुपचाप उन पे काम करते जाओ काम करने से प्रोग्रेस आएगी लेकिन वो भी किसी को नहीं दिखनी चाहिए किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि आप सक्सेस की ओर जा रहे हो।

थोड़ी सी प्रोग्रेस कामयाबी नहीं होती है, थोड़े पैसे कमा लेना या अपनी हेल्थ को थोड़ा अच्छा कर लेना और फिर दुनिया को जा जा के बताना कि देखो आपने क्या कर लिया ये समझदारी नहीं बेवकूफी है! क्योंकि ऐसा करके आप अपनी सेल्फ वर्थ गिरा रहे हो आप बस एवरेज से above एवरेज बनके प्राउड फील कर रहे हो जबकि सच तो ये है कि आप इससे बहुत ज्यादा deserved करते हो। घोस्ट मोड कह लो या मंक मोड ये जो भी मोड है जहां आप दुनिया से छुपकर काम कर रहे हो यह आसान नहीं होगा। आपको फिजिकली हर्ट होगा, मेंटली थकान होगी और आपका खूब पसीना बहेगा और कई बार रोना भी आएगा आप बहुत बार फेल होंगे लेकिन आपको किसी को भी यह जताने की जरूरत नहीं है कि आप कितनी मेहनत कर रहे हो। आपको लोगों की दया नहीं चाहिए आपको नहीं चाहिए कि वो आप पर तरस खाएं आपका गोल उन्हें अपना यह फेलियर नहीं दिखाना अपनी सक्सेस से चौकाना है।

Screenshot 3 How to completely change your life in Hindi

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के प्रारंभिक परियोजनाएं जैसे SLV 3 रॉकेट कंप्लीट फेलियर थे! लेकिन उनके continuous एफर्ट्स के चलते उन्होंने इंडिया को मिसाइल टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर बनाया। एक बात हमेशा याद रखना 100 फेलर्स को छुपाने के लिए बस एक बड़ी सक्सेस चाहिए होती है। जब आप यह समझ जाओ तो इसका मतलब आप रेडी हो खुद को ट्रांसफॉर्म करने के लिए और खुद को सच में ट्रांसफॉर्म करने के लिए आपको यह करना है।

अपने टारगेट्स को पिक करो इस प्रोसेस के थ्रू आप क्या बनने की कोशिश कर रहे हो? ऐसा क्या है जिसे करके आप कह सकते हो हां मैंने अब लाइफ में कुछ अचीव करा है क्या वो डिग्री है कोई एंट्रेंस एग्जाम है कोई बिजनेस है और पैशन या पर्सनल गोल है! आपके लुक्स है! या आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन है। कुछ तो ऐसी चीज होगी जिसे आप ठीक करने के लिए डिसअपीयर्ड हो रहे हो। जरुरी नहीं हो की वो कोई एक चीज हो, वो एक से ज्यादा भी हो सकती है। बस जरुरी ये है की आपका गोल आपके आँखों के सामने क्रिस्टल क्लियर होना चाहिए। अपने गोल को एक पेज पे लिखो, चाहो तो उसके साथ फोटोज लगाओ और किसी ऐसी जगह लगा दो जिसे आपके अलावा और कोई ना देख पाए पर सिर्फ यह काफी नहीं आपको इसी के साथ यह करना है।

आपकी पूरी लाइफ उन्हीं सेट टारगेट्स के अराउंड रिवॉल्व होनी चाहिए अगर आपको अपनी लाइफ में एब्सलूट विनर बनना है तो आपके दिन का हर एक घंटा सिर्फ और सिर्फ उन्हीं गोल्स को अचीव करने के लिए सेट होना चाहिए। आपको अपने गोल से इतना ज्यादा ऑब्सेस हो जाना है कि इन गोल्स के अलावा आपको और कुछ दिखाई ना दे कोई दोस्त नहीं सोशल मीडिया नहीं, गेमिंग, रेस्टिंग, बिंज वाचिंग सब कुछ बंद करना होगा। फालतू का सोशल मीडिया भी!

आप खुद इमेजिन करो एक फाइटर है जो दिन के 14 घंटे ट्रेनिंग करता है 8 घंटे सोता है और उसके पास दिन के 2 घंटे बचते हैं अपना बाकी का सारा काम करने के लिए वहीं दूसरा फाइटर है जो 8 घंटे ट्रेनिंग करता है 8 घंटे सोता है और बाकी के 8 घंटे अपनी लाइफ एंजॉय करता है अब आप खुद ही बताओ अगर इन दोनों की फाइट करा दी जाए तो किसके जीतने के चांसेस सबसे ज्यादा होंगे बहुत आसान है पहले वाले फाइटर के सामने दूसरे वाले का टिकने का कोई चांस ही नहीं है। क्योंकि उसका इनपुट ही इतना ज्यादा है तो आउटपुट ज्यादा होना तो तय है। उस फाइटर को सिर्फ वही हरा सकता है जिसने उससे भी ज्यादा घंटे खुद को ट्रेन करा हो।

जब आपका ट्रांसफॉर्मेशन कंप्लीट हो जाए आगा जब आप अनबीटेबल बीस्ट बन जाओगे तब आप दुनिया के सामने वापस आ सकते हो रिअपीयर हो सकते हो। लेकिन यहां कुछ बहुत ही मजेदार होगा जो कि है जब आप कंप्लीट ट्रांसफॉर्म हो जाओगे मेंटली वाइज, फिजिकली स्ट्रांग, और financially independent हो जाओगे तब आपको लगेगा की आपको सोसायटी मैं वापस आने की जरुरत ही नहीं है। आपको रेअलाइज़ होगा की आपको किसीको कुछ भी प्रूफ नहीं करना, आपने जो कुछ भी अचीव किया है वो किसीको जताने की याफिर बताने की जरुरत ही महसूस नहीं होगी। आपको वापस आने की परवाह ही नहो होगी। आप इन शैडोज के साथ ही एक हो जाओगे।

आपकी लाइफ आपके एक्सपेक्टेशन से बहुत ज्यादा ट्रांसफॉर्म हो चुकी होगी और आपको पता चलेगा कि आपने कितना छोटा सोचा था! आप तो अपनी सोच से भी बड़े बन चुके हो लेकिन और बड़े बनने की यह भूख कभी खत्म ही नहीं होगी आप अपने आप और बड़े और बेहतर गोल्स की तरफ पुश करते रहोगे और आप सबके लिए एक मिस्ट्री बने रहोगे! आपको शैडोज में एक शांति मिलेगी और एक नई जिंदगी मिलेगी जो पहले से भी ज्यादा फुलफिलिंग होगी!!

मेरा नाम अमित त्रिवेदी है और मैंने SRM Institute of Technology Lucknow कॉलेज से Computer science की पढाई की हुई है। मेरा ध्यान हिंदी भाषिक लोगों को valuable content प्रदान करना है। मेरी वेबसाइट पर आपको Education, Technology और Entertainment आदि से संभंधित जानकारिया आपको इस मिल जायेगी।

3 thoughts on “जिंदगी बदलने का आसान तरीका | How to completely change your life in Hindi 2025”

Leave a Comment