मुंबई। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी जल्द ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) में नजर आने वाली हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी (Taapsee Pannu) पहली बार किंग खान के साथ केमिस्ट्री जमाती दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें-फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान का किरदार हुआ रिवील, फैंस बेताब
आपको बता दें पठान और जवान से जलवा बिखेर चुके किंग खान अब डंकी (Dunki) को लेकर छाए हुए हैं। यशराज फिल्म्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बज भी बना हुआ है। अब लोग इंडिया में डंकी की टिकट खिड़की खुलने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल ‘डंकी’ फिल्म से जुड़े सभी सितारे इसके प्रमोशन (promotion) में जुटे हैं और तापसी वेकेशन (vacation) पर निकल गयी हैं।
यहां पहुंची तापसी–
वही तापसी पन्नू इन दिनों ‘डंकी’ के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘फिर आयी हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग समाप्त करके छुट्टियों के लिए अपनी पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन (destination) पर जा पहुंची हैं। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल से फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। मालदीव के गुलाबी मौसम में, गुलाबी रंग के को-औरड सेट पहनी तापसी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन फोटोज में तापसी को बिल्कुल नैचुरल रूप में धूप सेंकते हुए देखा जा सकता है। ‘डंकी’ (Dunki) स्टार तापसी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘फिल्म ‘डंकी’ और ‘फिर आयी हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग खत्म करके मैं अपनी फेवरेट जगह पर हूं। इस छुट्टी की मुझे बेहद दरकार थी। ये वही जगह है, जिसे देखते ही पहली नजर में मुझे इससे प्यार हो गया था’।
भारत में फैंस को इन्तजार –
डंकी (Dunki) को ओवरसीज 125 जगहों पर रिलीज किया जाएगा। यहां फिल्म के 351 शोज होंगे लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पहले दिन इस फिल्म के सिर्फ 30 टिकट ही बिके हैं। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग (advance booking) में कितना उछाल आता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में 14 दिसंबर यानी रिलीज से एक हफ्ते पहले टिकट खिड़की (ticket window) खुल सकती है।