हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Motivational Speaker, Corporate Trainer, Business Consultant and Life Coach. डॉ.विवेक बिंद्रा जी के बेस्ट Motivational Quotes जो की वह अपने सेमिनार में बोलते है |
विवेक बिंद्रा जी का जन्म 05 अप्रैल 1978 को दिल्ली में हुआ था। विवेक बिंद्रा जी बहुत ही प्रभावशाली Motivational Speaker है। विवेक बिंद्रा जी 1500+ से अधिक कॉर्पोरेट्स के एक विश्वसनीय सलाहकार है |
विवेक बिंद्रा जी अपने सेमिनार और अपने विडियो में बाउंस बैक (Bounce Back) शब्द का प्रयोग किया है। ये शब्द हमें बहुत मोटीवेट करता है। इसका अर्थ है उछलकर वापस आना | अथार्थ जब हमें अपने किसी काम में असफलता हाथ लगती है तो हमें फिर से उस काम को और अधिक exciting के साथ करना चाहिए |
आइये शुरू करते है : Vivek Bindra Quotes In Hindi
” मैं कभी हारता नहीं,,
या तो जीतता हूँ …या सीखता हूँ “
Dr. vivek bindra quotes

” आलस्य करने में आलस करो,,,
आलस्य मत करो “
” Difficulty को कह दो तलाक तलाक तलाक और ..
Possibility को कह दो कबुल है, कबुल है, कबुल है “
- Sandeep maheshwari thought in hindi | संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल सुविचार
- abdul kalam thought in hindi-डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
- bk shivani quotes in hindi- 🕉️ शांति अनमोल विचार
- Franz kafka quotes in hindi-फ्रेंज काफ्का के जादुई कोट्स
” वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे ,,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल दे “
” जब-जब दबाव बढ़ता है,, तब-तब प्रभाव घटता है “

” जिम्मेदारी एक ऐसी चीज है जो कभी दी नहीं जाती केवल ली जाती है,,,
यह आप पर निर्भर है कि आप किस कैटेगरी में आना चाहोगे “
vivek bindra motivational quotes
” जितनी चादर उतना पैर नही पसारना चाहिए ,,
चादर नई खरीदनी चाहिए।
नहीं तो पैर सिकुड़ जायेंगे और एक दिन उसी चादर में चले जाओगे “
” काम करो या ना करो ,,काम की फिक्र करो
काम की फिक्र भी करो या ना करो काम का जिक्र करो “
” अगर आप काम ना करने के बहाने ढूंढ सकते हो ,,
तो काम करने के बहाने भी ढूंढ सकते हो “
” बुद्धिमान आदमी इतिहास नहीं रचता,,
बुद्धिमान लोग इतिहास पढ़ते है,,
इतिहास तो पागल लोग रचते है “
” आदमी आज तक करोड़पति, ,करोड़ से अरबपति
बैंक से पैसा ले कर बना है ,,ना कि बैंक को पैसा दे कर “

” जो लक्ष्य में खो गया है,,
समझो वही सफल हो गया “
Vivek Bindra Quotes In Hindi
” आदमी जिन्दगी मे उतना ही बड़ा कर सकता है ,,
जितना बड़ा सोच सकता है “
vivek bindra thoughts in hindi
” Passion वो चीज है,,
जिसके लिए आपको तनख्वाह ना दी जाए..
फिर भी आप उसे करने के लिए तैयार रहते हो “
” लोग डिस्काउंट तब मांगते है जब दुकान अच्छी नहीं दिखती..
इसलिए अच्छा infrastructure बनाना चाहिए,, जिससे कोई भी मूल्य कम न करवा सके “
” हारता वो है जो शिकायतें बार -बार करता है..
और जितता वो है जो कोशिश हजार बार करता है “
” करो या मरो ये तो पुराना फैशन है..
मरने से पहले “करो “यह नया है “
dr vivek bindra motivational quotes in hindi

” आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता ,,मन से होता है,,
अगर इंसान मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए विकलांग हो गया “
” Customer के साथ रॉयल्टी बना लो,,
जिसके चलते रॉयल्टी से लोग रिपीट और रेफरेंस देंगे आपको “
” One Man Army से पूरी..
Army खड़ी करो “
” अगर आप सोशल मीड़िया का प्रयोग करते हो तो ठीक है ,,
अगर सोशल मीडीया आपका प्रयोग कर रहा है ..तो ये गलत है “
” जिस चीज को लेकर आपके अंदर Passion है,
, उसका प्रयोग करके क्या आप..
अपने समाज की कोई समस्या का समाधान कर सकते है ? “
vivek bindra: motivational speech
” धंधा तभी बढ़ता है,,
जब धंधे में पैसा लगाया जाता है “
” अगर कंपनी में खुशहाली आएगी ,,
तो सबका फायदा होगा “

” Passion आपके दिमाग में होता है..
प्रॉब्लम बाहर समाज में होती है..
अगर हम इस पैशन और प्रॉब्लम्स को एक करके..
इसे प्रॉफिटेबल बिज़नस में बदल दे, तो जरा सोचिए क्या हो सकता है ? “
vivek bindra quotes in hindi
” मेरे देश की जिम्मेदारी नहीं है,, मुझे आगे बढ़ाने की
बल्कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि.. मैं अपने देश को आगे बढ़ाऊंगा “
विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीच
” जिसके पास जनता है, ,उसकी सब सुनता है “
” यदि आप कामयाब होना चाहते हो ,,
तो आप जो भी काम करते है ,,
उससे प्यार करो “
” अगर आप इसी जीवन में अपने बिजनेस को बड़ा बनाना चाहते है तो ,,
सिर्फ अपनी कमाई पर फोकस मत करिए, बल्कि
अपने आत्म विकास पर भी पैसा खर्च करिए,, क्योंकि
हर इंसान को उतना ही मिलता है जितना वह काबिल होता है “
” सबसे बड़े लीडर की सबसे बड़ी सक्सेस मंत्र ,,
वो यह है कि,,
वो हमेशा ग्रेट स्टोरी के रूप में बातें करते है “
vivek bindra hindi
” TV आपको वो दिखाता है, ,
जो वो दिखाना चाहते है “

” अपनी मन स्थिति बदलिए ,,
परिस्थिती खुद-ब-खुद बदल जायेगी “
” अगर पहले prepare नहीं किया तो ,,
बाद में जिंदगी भर repair करते रहना “
” इस दुनिया में दो प्रकार के लोग है :-
पहला – जो इतिहास रटने में अपना समय बिताते है..
दूसरा – जो इतिहास रचने में अपना समय बिताते है “
” जिन्दगी का एक ही नियम है …
बढ़ते चलो “
” आज भी जमाना इसी बात से खलता है कि ,,
यह आदमी इतनी ठोकर खाकर भी सीधा कैसे चलता है “
” आज का जमाना physical नहीं रहा;;
आज का जमाना digital हो गया है “

” सफल होने के लिए आपको..
पहले स्वयं को यह बताना जरूरी है..की
हम सफल हो सकते है और जरूर होंगे “
vivek bindra quotes in hindi
” यदि आप बार-बार विफल हो रहे है, तो,,
उसे हार की तरह नहीं अवसर की तरह देखिए,,
और फिर से एक बार कोशिश करने में लग जाईये,,
आपको सफलता जरूर मिलेगी “
” बिजनेस में, Expansion करते जा रहे हो… Gross Margin है नही….
तो समझो आप आत्महत्या करने जा रहे हो “
” यदि आप समय की किमत नही जानते,,
तो मतलब आपका जन्म कुछ बड़ा करने के लिए नही है “
” कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है…सब बकवास है..
और कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है…सब खास है “
” रियल स्टेट के धंधे में कैश धीरे धीरे आता है ,,लेकिन
मार्जिन 15% से 20% होता है और
दुकानदार के धंधे के अंदर कैश बहुत तेजी से आता है ,,लेकिन
मार्जिन 4% से 5% होता है “

” Problem पर ध्यान दोगे ,,
तो Goal दिखना बन्द हो जायेगा,,
Goals पर ध्यान दो Problem नही दिखेगी “
” अगर व्यापार में सफलता पानी है तो fast mover बने,,, क्योंकि
अंत में आपके लिए कोई नहीं रुकता हमेशा जीत आगे आने वाले की होती है “
” जब हमारी तरक्की हमारी सोच से कहीं ज्यादा होने लगती है…. तो
इसे ही कहते हैं कि सही ढंग से मार्केट को समझना.
लोगों की जरूरतों को समझना और मार्केट के adoption curve को समझना “
” यदि आप अपने आप को काबिल बनाने के लिए,,
स्वयं की मदद नही कर सकते तो ,,,
दुनिया का कोई व्यक्ति आपकी मदद नही करेगा “
vivek bindra quotes in hindi
” अगर आपको फल की इच्छा है तो पेड़ में पानी डालिये और उसका अच्छी तरह से ध्यान रखिए,
फल आपको मिलने लगेंगे. लेकिन
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपने काम पर फोकस करिए,, क्योंकि
आपका काम ही है,, जो आपको सफल और विफल बनाता है “
” Hobby बचपन में चलती थी,,
Hobby को जीवन भर के लिए बनाने के लिए हमें उसे
प्रॉफिटेबल सस्टेनेबल प्रोफेशनल बनाना पड़ता है “

” अगर लक्ष्य आपके लिए जरूरी है,,
तो आपको एक रास्ता जरूर मिलेगा,,,
वरना बहाने तो हजार है “
” दो प्रकार के लोग होते है,,
एक वो जिनके के जीवन में बड़ा गोल ( goal) है..
एक वो जिनका जीवन गोल-गोल है “
” अन्दर की बिमारी को ठीक करने के लिए – Antiseptic..
बाहर की बिमारी ठीक करने के लिए – Prophylactic “
” मैं अपने कल के रिकॉर्ड को आज तोड़ दूंगा,,,
अगर खुद से ऐसी बातें करने का साहस रखते है तो
आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता “
” What is Television?????
Tell-Lie-Vision
झूठ का डिब्बा है “
” सफल लोग कभी T.V नही देखते ,,
ना ही अखबार पढ़ते है “
” व्यापार और जिंदगी को बेहतर ढंग से समझना है, तो ,,
भगवत गीता का अध्ययन करें. क्योंकि
इसमें हमारी सारी समस्याओं का समाधान है “
” अगर शुरू से आपको क्लियर नहीं है कि ,,
प्रॉफिट कहां से आएगा…. बाद में मरेंगे पक्का..
यह निश्चित है “

” Goal बनाओ और ,,
खुद को उसमे झोक दो “
vivek bindra quotes in hindi
” आज की दुनिया में सफल और जिंदा वही है जो ,,
लगातार कुछ ना कुछ सीख रहा है,,
अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो ..
यह समझ लीजिए यही एक आदत आप के पतन का कारण बन सकती है “
” आपका पहला प्रोडक्ट सफल होने के लिए नहीं बनता है,,
पहला प्रोडक्ट केवल टेस्ट करने के लिए बनता है “
” भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है ,,
जो आसान होता है ,,
पर इसका ये मतलब नही की वह हमेशा सही होते है “
” बिजनेसमैन का काम माल बेचना नहीं है,,
उनका काम अपने कस्टमर के बिजनेस को सफल बनाना है “
” विफलता मुझे तब तक नही ढूंढ सकती ,,,
जब तक की मेरी सफलता मजबूत न हो जाए “
” अभी भी वक्त है,, वक्त ना बेकार कर ,,,
खीच ले तीर कमान ,, लक्ष्य पर वार कर “
” Saving Account, Saving Account है क्योकि,,
Inflation, 8% का है और Saving 4% का Interest देती है “

” स्कूली पाठशाला मे पहले सिखाया जाता है ,,
फिर परीक्षा होती है ,,
लेकिन जीवन की पाठशाला पहले परीक्षा लेती है फिर सिखाती है “
” कर्म करोगे तो हो सकता है,,
फल मिले या ना मिले ,,
लेकिन कर्म नही करोगे तो ,,
पक्का फल नही मिलेगा ? “
” यदि आपके पास एक डिग्री है तो ,,,
आप एक ही काम कर सकते है,,,
लेकिन आपके पास कोई डिग्री नही है तो ,,
आप सब कुछ कर सकते है “
” विश्वास मे वह शक्ति है ,,
जिससे उजड़ी हुई दुनिया भी,,
प्रकाशित हो सकती है “
” सफलता कभी भी वास्तविकता नही बदलती है..
यह वास्तविक्ता के पीछे की मानष्किता को बदलती है “
vivek bindra quotes in hindi
” संघर्ष का साथी हुँ ..रूकूंगा कैसे ?
काटो का काम है चुभना ,,
उन्हे कूचलूंगा तो चलूंगा कैसे ? “
” Mental Diet ,, Plan पहले बनाये ,
और Physical Diet ,, Plan बाद मे “
“हौसला हो बुलन्द तो हर मुश्किल को आसान बना देंगे ,,
छोटी टहनियो का क्या हम बरगद का पेड़ हिला देंगे “

” यदि आप उड़ना चाहते है तो ,,
आपको वो वजन छोड़ना होगा ,,
जो आपको उड़ने नही देता “
” वेतन वृद्धि के लिए इतिहास मे ,,
किसी ने कभी इतिहास नही रचा “
” बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नही है,,क्योकि
आपको लौटने मे समय लगेगा ,,
उतना ही सफल होने मे लगेगा “
I do ,,, we do ,,, you do ……
आशा करता हूँ की आपको विवेक बिंद्रा जी के ये Motivational Quotes पसंद आये होंगे , इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताये |
धन्यवाद |