Table of Contents
Village Business Ideas In Hindi : से हमारा मतलब है की बिना शहर गये हुए गाँव में ही ऐसा काम शुरू करना जिससे हम घर परिवार से भी दूर ना हो और हमारी रोजी-रोटी भी चलती रहे | शहरी क्षेत्रों की तरह ही, हमारे गाँवो में भी व्यापार के कई अवसर उपलब्ध है, जिससे हम आसानी से आमदनी कर सकते है और अपना घर चला सकते है | भारत सरकार भी अब गाँवो के विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है, अलग-अलग योजनाये विशेष-कर ग्रामीण परिवारों के लिए चलाई जा रही है, आज हम आपको गाँव में रहते हुए, कौन-कौन से व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके बारे मे बताने जा रहे है, इससे आप मोटी कमाई कर सकते है…
यदि आप गाँव में व्यवसाय करने की सोच रहें है तो ये Village Business Ideas In Hindi (गांव में चलने वाला बिजनेस) आप ही के लिए है | आप इन्हें ध्यान से पढ़े , मन में विचार करे और अपना व्यवसाय चुन कर उसे जल्द से जल्द शुरू करे |..
कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये, business ideas in hindi, business in hindi, small business ideas in hindi..गांव का बिजनेस..
1.थ्रेसर मशीन का व्यवसाय :-
थ्रेसर मशीन (मतलब तेयार फसल से गेंहू,बाजरा,सरसों आदि निकालने की मशीन ) बहुत ही अच्छा Village Business Ideas है | जिसे गाँवो में कर सकते है क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसकी 70 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर रहती है ,जो की पूर्णतया गाँवो में ही संपन्न किया जाता है |

अतः आप एक थ्रेसर मशीन खरीद कर (जिसकी कीमत लगभग 30000-50000) आराम से अपना कार्य कर सकते है इसमें आपको काम के लिए भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी ,क्योंकि हर किसान को अपनी फसल निकालने के लिए थ्रेसर मशीन की आवश्यकता जरुर पडती है |
2.डेयरी :-

अगर आपके पास गाँव में गाय या भेस है तो आप भी उसका कुछ दूध खुद के प्रयोग के लिए घर रख सकते है और कुछ डेयरी खोलके बेच सकते है , नहीं तो गाँव में घर-घर जाकर भी दे सकते है , इस काम में भी बहुत अच्छी कमाई है ,दूध को आप पेकेट में पैक करके या खुल्ला बेच सकते है |
3.पोल्ट्री फार्म :-
इसमें आप कुछ मुर्गो और मुर्गियों को पालना होता है , जिसके लिए थोड़ी जमीन की जरुरत होती है , बाजार में अंडे और चिकन की मांग कभी काम नहीं होती है ,चाहे वह केसा भी मौसम हो |

इसके लिए आप चाहे तो किसी दुकान वाले से बात कर सकते है या जब लोगो को आपके फार्म के बारे में पता चलता जायेगा .लोग खुद ही आपके फार्म से अंडे आदि लेने आयेंगे |
4.हर्बल खेती :-
गाँवो में हर्बल खेती करना एक बहुत ही अच्छा विचार है ,इसे भी आप काम लागत में शुरू कर सकते है ,हर्बल खेती एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आप दवाई बनाने वाले जड़ी-बूटी वाले पोधे उगाते है , इनकी भी मांग बाजार में निरंतर बनी रहती है |

इसके लिए आप आयुर्वेद कम्पनीज ,आयुर्वेद डॉक्टर ,पतंजलि जेसी कम्पनीज से डील कर सकते है और उन्हें एलोवेरा,तुलसी, नीम,गिलोय,आवंला,जेसे पोधो की जड़ी-बूटी बेचकर अच्छा कमाई कर सकते हो |
अगर कमाना चाहते हो घर बेठे ऑनलाइन पेसे Click Here…
5.मिनी सिनेमा हॉल :-
आप गाँव में एक मिनी सिनेमा खोल कर गाँव वालो के लिए मनोरंजन की कमी दूर कर सकते है , शहरों में तो कई सिनेमा घर होते है लेकीन गांवों में नही , अतः यह व्यवसाय का विचार बहुत अच्छा रहेगा | इसके लिए आपको ..

एक प्रोजेक्टर,एक सफ़ेद स्क्रीन,एक कंप्यूटर और एक छोटे से हॉल की जरूरत होगी, जिसमे 50-100 लोग बेठ सके | आप चाहे तो उन्हें खेती से संभंधित जानकारी भी दे सकते है ,जिससे वह जागरूक होंगे और आपके सिनेमा में जरुर आयेंगे |
6.सैलून :–
आप गाँव में नाइ की दुकान खोल सकते है या खुला सकते है , अगर आपको खुद को काम आता है तो खोल सकते हो और नहीं आता है और कोई नाई ये काम करने के लिए तेयार है तो उसे आप दुकान खुला के दे सकते हो , इसमें से जो भी हिस्सा आएगा उसे आप प्रतिशत के हिसाब से बाट सकते हो |

नाई का काम तो ऐसा है जो चलता ही चलता है , क्योंकि लोगो के रोज बाल बढ़ने है और रोज ढाढ़ी बढ़नी है और वो रोज आने वाले है , अतः गाँवो के लिए यह भी अच्छा Business Ideas है |
7.प्याज स्टोरेज :-
गाँवो में खेती करना तो आम बात है लेकिन प्याज स्टोरेज करना हर किसी को नहीं आता है , जब प्याज पक कर के तेयार होता है तब उसके भाव कम होते है लेकिन जेसे-जेसे ..

बाजार में प्याज की आपूर्ति घटती जाती है और मांग बढ़ जाती है तब आप अपने स्टोरेज किये हुए प्याज को बेच सकते हो, उस वक्त प्याज की कीमत आसमान छु जाती है और आपको काफी मालामाल कर सकती है | तो सोचियेगा जरुर….
8.खाद-बीज की दुकान :–
आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अलग अलग तरह की खाद का सामान रखकर दुकान खोल सकते है, किसानों को अच्छे खाद-बिज के लिए कई बार शहर जाना पड़ता है,

अगर आप गाँव में ही किसानो को अच्छी किस्म का सामान उपलब्ध करा दे तो ,किसानो के समय की भी बचत होगी और पेसो को भी |
9.आचार बनाने के वयवसाय :-
यदि आपको आचार बनाना आता है या घर में हमारे दादी, नानी होती है जो काफी अच्छा आचार बनाती है ,तो हम घर से मात्र कुछ 10 से 20000 की लागत में ये बिज़नस शुरू कर सकते है , जब भी आप आचार बनाये ,अपने आस-पास की ओरतो से इसका टेस्ट जरुर कराए क्योंकि महिलाये इस मामले में आपकी काफी सहायता कर सकती है ,

जिस तरीके का भी अच्चार उनको अच्छा लगे और उस आचार को बना सकते हो , धीरे-धीरे आप गांवों से होते हुए इसे शहर तक बेच सकते हो , और अधिक से अधिक मुनाफा होने पर आप वर्कर भी रख सकते हो |
10.वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन व्यवसाय :-
इस बिज़नस में लोहे के गेट,खिड़की,दरवाजे आदि सामान बनते है , आप अपने गाँव वालो को और अपने आस-पास के गाँव वालो को अच्छी सुविधा देकर,अच्छे Design के सामान उपलब्ध करा सकते है और उन्हें किसी शहर में जाने से रोक सकते है , घर बनाने के लिए इन सामान की जरुरत तो पडती ही है

अतः जिन लोगो ने आपसे सामान बनवाया है और आपने अगर अच्छी सर्विस दी है तो वह और लोगो को भी रेफ़र करते है |
और अधिक Small Business Ideas हिंदी में ,मोटी कमाई तरीका
11.मोबाइल रिपेयरिंग & रिचार्ज की दुकान :-
आप गाँवो में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है , आजकल गाँवो में भी सभी के पास मोबाइल फ़ोन होते है ,जो कभी ना कभी किसी वजह से ख़राब हो जाते है , और

वह उसे सही कराने के लिए शहरो के तरफ दौड़ पड़ते है , लेकिन अगर आपको यह काम आता है तो आप गाँव में ही उनका मोबाइल ठीक करके अच्छी कमाई कर सकते हो | आप इसमें मोबाइल रिचार्ज का काम कर सकते हो |
12.किराना स्टोर :-
गाँवो में किराना की दुकान तो बहुत होती है लेकिन उनमे उचित सामान नहीं मिल पाता है ,अगर आप किराना स्टोर का वयवसाय अपने गाँव में खोलना चाहते हो तो , आप उसमे लगभग सारा सामान रखो, ताकि..

गाँव वालो को किसी अन्य दुकान पर ना जाना पड़े , इससे आपके ग्राहक बढ़ेंगे , और बिक्री अधिक होगी | यह व्यवसाय भी गाँवो के लिए बहुत अच्छा है |
13. दर्जी :-

अगर आपको सिलाई आती है तो आप दर्जी का काम शुरू कर सकते है , इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन और कुछ टेर्लिंग के सामान की आवश्कयता होगी, आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है , और अधिकतर महिलाओ को तो ये काम आता ही है ,आप लोग साथ में ये काम कर सकते है |
14. इलेक्ट्रिक रिक्शा का व्यवसाय :-
अधिकतर गाँवो में देखा गया है की परिवहन की सुविधा बहुत कम होती है , लोग बस और गाड़ी का इंतजार करते-करते परेशान हो जाते है , अगर कोई गाड़ी आ भी जाती है तो जब तक वह पूरी नहीं भर जाती तब तक वह चलती भी नहीं है , अतः

ई-रिक्शा एक ऐसा माध्यम है जिसे आप शुरू कर सकते है और केवल 4-5 सवारी होने पर ही रवाना कर सकते है | अतः बस और जीप से अच्छा ई-रिक्शा है | आप इसमें अच्छी आमदनी कर सकते है , |
15.ई-मित्र दुकान :-
गाँवो के बच्चे ,बड़े जब भी कोई नौकरी की भर्ती निकलती है , या कोई श्रम कार्ड बनवाना होता है , या ई-मित्र से संभंधित कोई अन्य काम भी होता है तो गाँव के लोग इस छोटे-छोटे कामो के लिए लगभग 50 रुपया किराया लगाके शहर जाते है , लेकिन अगर

आपने गाँव में ही ई-मित्र की दुकान खोलके ये सुविधा देनी शुरू कर दी तो सभी आप ही के पास आयेंगे और इससे आपको बहुत अच्छी कमाई हो सकती है |
Village Business Ideas In Hindi : Conclusion :-
अक्सर गाँवो के लोग सोचते है की गाँव में हमारे लायक कुछ काम नहीं बचा, लेकिन अगर हम थोडा रुक कर सोचे तो गाँव में ही कुछ अच्छा काम करके सफल हो सकते है , हो सकता है सभी नहीं हो , लेकिन जो होंगे उनमे आप भी हो सकते हो | अतः हमारा तो कहना यहीं है की थोडा शांत मन से सोचे और विचार करे |
हम आशा करेंगे की आपको बताये गये ये Village Business Ideas In Hindi (गांव में चलने वाला बिजनेस) आपको पसंद आये होंगे और आप इनमे से किसी काम पर विचार करोंगे , हम ऐसे ही आगे और भी Business Ideas लाते रहेंगे | इन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे , और आपको कोनसा Village Business Ideas पसंद आया , हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइयेगा |
धन्यवाद |