Use Of Flight Mode In Mobile Phone Hindi : आज के समय में Technology ने हर कार्य को आसान बना दिया है ,और जेसे-जेसे जरुरत पड़ती है हम उनका इस्तेमाल करते है | लेकिन आज भी कुछ चीज़े ऐसी है ,जिनके बारे में हमें उसकी उपयुक्त जानकारी नहीं है | इनमे से एक है हमारे सभी के फ़ोनों में दिया हुआ Flight Mode का आप्शन | आखिर मोबाइल में फ्लाइट मोड का आप्शन क्यों दिया जाता है ? Flight अथार्थ Aeroplane ,लेकिन बहुत कम लोगो को इसका सही इस्तेमाल करना आता है |
हम अक्सर मोबाइल से नेटवर्क गायब करने , या फ़ोन को स्विच ऑफ करने की बजाय उसे फ्लाइट मोड में डाल देते है ताकि कोई हमसे सम्पर्क नहीं कर पाए ,यह सही आप्शन है लेकिन क्या सच में यह काम के लिए आपको फ्लाइट मोड का आप्शन दिया जाता है ,
Use Of Flight Mode In Mobile Phone Hindi
ऐसा बिलकुल भी नहीं है ? हम सभी के फ़ोन में Flight Mode का आप्शन इसीलिए दिया जाता है ,जब हम हवाई जहाज में सफ़र करते है तो , हवाई जहाज के उडान भरने , और वापिस लैंड होते वक्त हमसे अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालने के लिए कहा जाता है | आपको यह इसीलिए कहा जाता है ताकि आपका यह छोटा सा डिवाइस एरोप्लेन के उडान भरने और उसे उतरने में अवरुद्ध पैदा ना कर सके | आपको बता दे की मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालने पर उसके डाटाबेस जेसे की Network, Wifi, Bluetooth आदि बंद हो जाते है |

अगर आपका मोबाइल एरोप्लेन के उडान भरने और उतरते समय फ्लाइट मोड पर ना हो तो आपके मोबाइल के सिगनल एरोप्लेन के सवेंद्शील सिग्नलों पर अवरोध उत्पन्न कर सकता है | जिसकी वजह से एरोप्लेन के उडान भरने और उतरने में दिक्कत हो सकती है | और आप सभी को तो पता है की एरोप्लेन का उडान भरना और उतरना कितना सवेंद्शील होता है अगर थोड़ी भी चुक हो जाये तो विमान दुर्घटना का शिकार हो सकता है |
Use Of Flight Mode In Mobile Phone Hindi
एरोप्लेन के उडान भरने और उतरते समय विमान का पायलेट कण्ट्रोल रूम पर सिंग्नल भेजता है ,उनसे इजाजत लेता है ,ऐसे में अगर आपका मोबाइल फ्लाइट मोड पर नहीं है तो इन सिंग्नल्स में दिक्कत आ सकती है | इसिलए एरोप्लेन के उडान भरने और उतरते समय यात्रियों को अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालने के लिए कहा जाता है |

आशा करते है की आपको यह जानकारी Use Of Flight Mode In Mobile Phone Hindi पसंद आई होगी | इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपने भी कभी हवाई सफ़र किया है और आपके साथ भी ऐ ऐसा हुआ है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये |
जानिए इन्टरनेट के बादशाह Google के बारे में ,इसके मालिक और इसके देश के बारे में
यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद |