-Advertisement-
study facts in hindi: पढाई का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है, इसके सिर्फ फायदे ही फायदे है, पढाई से हमें जो ज्ञान प्राप्त होता है, वह इन्सान को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. शिक्षा का महत्व युगों युगों से चला आ रहा है..
आज के इस महान लेख में हम इसी पढाई से संभंधित रोचक facts लेकर आये है जो आपको बहुत ही पसंद आयेंगे | तो आइये शुरू करते है आज का इंट्रेस्टिंग लेख :-
study facts in hindi
- कोई भी इंसान लगातार बीस मिनट से ज्यादा नहीं पढ़ सकता । पढ़ते समय हर बीस मिनट के बाद कुछ समय का ब्रेक लेकर माइंड को रिफ्रेश करना अच्छी फोकस्ड स्टडी के लिए आवश्यक है।
- रट्टा लगाने की जगह चित्र देखकर समझना दिमाग के लिए अधिक आसान होता है। चित्र पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ाते है और यह किसी भी विषय को समझने में भी आसान बनाते है |
- अगर हम रट्टा लगाने की जगह किसी को समझाते हुए पढ़ते है तो हमें वह चीज़ आसानी से याद आ जाती है , इसलिए अगर आप अकेले भी पढाई करते है तो खुद को समझाते हुए पढाई करे , तो हमें जल्दी याद होगा |
- अगर हम एक ही जगह बैठकर पढ़ते है तो हम बोर हो जाते है अतः जगह बदल-बदल कर पढ़ना एक ही जगह पर लगातार बैठकर पढ़ने से बेहतर होता है।
Study facts hindi
- दिमाग हर समय एक जैसा नहीं चलता । कभी यह तेजी से समझता है, तो कभी धीमी गति से । कब किस समय किसका दिमाग तेज चले, यह हर व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग होता है । किसी का दिमाग सुबह एक समय तेज चलता है और वह अच्छी तरह विषय समझ पाता है, तो किसी का रात का समय, अब आपको अपने अनुभवों से अपना समय स्वयं खुद ही निर्धारित करना होगा.
- वैज्ञानिक शोधों में ज्ञात हुआ है कि नीले रंग के अलग-अलग शेड हमारा फोकस बढ़ाते हैं. इसलिए पढ़ते या नोट्स बनाते समय आप नीले रंग के हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- ताज़ा फल खाने वाले बच्चों का आई.क्यू. (IQ) अन्य बच्चों के मुकाबले अधिक तेज होता है। कहते है की परीक्षा के पहले केला खाना चाहिए, यह आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ इसमें मौजूद पोटेशियम स्मरण शक्ति भी तेज करता है।
- माना जाता है कि पढ़ते समय चॉकलेट खाना नये विषय याद करने में सहायक होता है.
- जिस फ्लेवर का च्युइंग-गम आप पढ़ते समय चबाते हैं, उसी फ्लेवर का च्युइंग-गम परीक्षा के समय चबायें, तो पढ़ा हुआ याद आने की संभावना बढ़ जाती है।
- पढ़ते समय बनाए गए नोट्स एक दिन के भीतर पढ़ लेने से उन्हें याद करने की संभावना 60% बढ़ जाती है।
- किसी विषय के संबंध में जल्दी पढ़ना हो, तो पहला और अंतिम पैराग्राफ पहले पढ़िए, फिर बीच का । यह विषय को जल्दी समझने मैं मददगार होता है।
पढाई के बारे में रोचक बाते
- अक्सर छात्र प्रयासरत रहते हैं कि जल्दी-जल्दी कम समय में अधिक से अधिक पढ़ लें. लेकिन मनोवैज्ञानिक शोधों में यह पाया गया है कि कम समय में अधिक पढ़ने की अपेक्षा अधिक समय में कम पढ़ना ज्यादा अच्छी तरह याद रहता है.
- अतार्थ एक रात में 10 अध्याय पढ़ लेने की अपेक्षा 5 दिन में 2 अध्याय पढ़ा जाये, तो वह लंबे समय तक और ज्यादा अच्छी तरह याद रहेगा.
- दुनिया में सबसे ज्यादा होमवर्क चीन के स्कूलों में दिया जाता है। वहाँ सप्ताह के चौदह घंटे बच्चे होमवर्क करने में व्यस्त होते हैं।
- एक समय में एक विषय पर फोकस की जाये, तो दिमाग उस विषय को तेजी से याद करता है. कहा जा सकता है कि दिमाग एक कंप्यूटर की तरह काम करता है. जितने ज्यादा ऐप खुले रहेंगे, कंप्यूटर उतना ही धीरे चलेगा. उसी तरह जितने ज्यादा विषय एक साथ कवर करने की कोशिश करेंगे, दिमाग उन्हें उतना ही धीरे मझ पायेगा.जब भी कोई नया विषय यह जानकारी पढ़ना, समझना या याद करना हो, तो उसे छोटे-छोटे भागों में बांटकर पढ़े, इससे दिमाग आसानी से वह जानकारी याद रख पायेगा. यह प्रक्रिया chunking कहलाती है.
आशा करते है की आपको आज का लेख study facts in hindi पसंद आया होगा और आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी | इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |
धन्यवाद |