हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Silent Quotes Hindi Me | मौन पर सुविचार ,,कहते है की मौन में वह सकती हो सकती होती है की वह हमें सबके सामने अच्छा व्यक्तितव साबित करने का मौका देती है | कई लोग बिना वजह के ज्यादा बोलते है , लेकिन कई लोग मौन रहकर बहुत कुछ सुनते है और सामने वाले की कमजोरियां भी पकड़ लेते है | अतः हमें चाहिए की जहाँ जितना जरुरी हो ,हमें उतना ही बोलना चाहिए ,कहते है की मौन में बहुत गहराई छुपी होती है बस सुनने वाला चाहिए | silent thoughts in hindi
एक कहावत भी है की जितना खली बर्तन आवाज करता है उतना भरा हुआ नहीं करता अतार्थ जो ज्ञानी पुरुष होता है वह मौन रहता है उचित होने पर ही बोलता है लेकिन जो अज्ञान से भरा हुआ रहता है , वह बोलता ही जाता है ,किसी की सुनना नहीं चाहता है | इसी को ध्यान में रखते हुए हम आज मौन पर कई महापुरुषों द्वारा कहे गये सुविचार लेके आये है ,जिनसे आप लोगो को कुछ सिखने को जरुर मिलेगा और आप लोग inspired भी होने | तो आइये बिना देरी किये हुए शुरू करते है …Silent Quotes In Hindi

“ मौन सुनो,, इसमे कहने के लिए बहुत कुछ है ”
– रूमिस
जितना जरूरी हो उतना ही बोले
इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण करने की क्षमता बढ़ती है और बुद्धि भी तीव्र होती है
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नही है तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है..
silent love quotes in hindi
जो घड़ा आधा भरा होता है वह ज्यादा बजता है,,
और जो पूर्णता भरा होता है वह मौन रहता है..
Silent Quotes In Hindi Me
जो हम बोल नही सकते,, उसे हम मौन रहकर कह देते है..
.— हिलेरी जॉर्डन
घर बेठे Online पेसे आप भी कमा सकते हो -जानिए कोन-कोन से तरीके है
जहाँ नदी गहरी होती है,, वहाँ जलप्रवाह अत्यंत शांत व गंभीर होता है..
– शेक्सपियर
शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ,,
और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है..
Silent Quotes In Hindi
मौन मुख से नही,,
मन से होना ज़रूरी है..

कभी-कभी आपको अपनी आवाज़ सुनने के लिए और
दूसरों के शोर में डूबने नहीं देने के लिए
एक शांत कमरे में फर्श पर अकेले बैठने की आवश्यकता होती है..
— शार्लोट एरिक्सन
भरे बर्तन की अपेक्षा,,
खाली बर्तन ज्यादा शोर करते है..
– जॉन ज्वेल
silent sad love quotes in hindi
मौन एक ऐसी आदत है जो कठिन परिश्रम है
Silent Quotes In Hindi
सही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है,,
वरना चुप रहना ही बेहतर है..
मूर्ख की पहचान उसकी वाणी से होती है,,
और एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान उसके मौन रहने से..
– पाइथागोरस
अगर आप “फ़िजूल की बाते करना ” अपनी दिनचर्या से हटा दे तो
आप सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे..
Silent Quotes In Hindi
मौन पर महापुरुषों विचार
सच्ची चुप्पी,,
ईश्वर की आवाज है..

ऐसा नही है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते,,
वह चुप रहते है क्यूंकि वह जानते है की ,,उन्हें कहाँ बोलना है..
जो कुछ भी सुना जा सकता है
उसके पीछे की खामोशी मे वे जवाब हैं
जिनकी हम इतने लंबे समय से तलाश कर रहे थे..
— एंड्रियास फ्रैंसन
मौन और एकांत ,,
आत्मा के सर्वोत्तम मित्र है
– लांगफेलो
2022 में ये Bussiness रहेंगे ट्रेंड में , आप भी कर सकते है इनमे से कुछ…
तेरी खामोशी… अगर तेरी मजबूरी है,,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी है..Silent Quotes In Hindi
जब कुछ कहने को हो तभी कहिए,,
अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए..
जब आपके पास कहने के लिए कुछ न हो,,
तो कुछ न कहे..
– चार्ल्स कालेब कोल्टन
विपत्ति मे मौन रहना सबसे उत्तम है..
– ड्राइडेन

बोल कर सारा संदेह ख़तम कर देने से अच्छा है,,
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना..
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है जहाँ
पर सब खुद को समझदार समझ रहे हो..
केवल तभी बोले,,
जब यह मौन मे सुधार करे..
– महात्मा गांधी
अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है मौन और
जब वह इस रहस्य को जान जाता हैं,, तब अज्ञान नहीं रहता..
– प्लेटो
क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहतरीन शायरियां
चुप रहकर इजहार कैसे करे,,
बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करे..
बेतुकी बातों का सबसे बेहतर जवाब ,,
जवाब नहीं देना है..
प्रार्थना में बिना शब्दों के दिल होना
बिना दिल के शब्दों से बेहतर है..
feeling silent quotes in hindi

इस दुनिया में वो इंसान सबसे ज्यादा सुखी और समृद्धि होता है जो,,
क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके..
करीब आ तेरी आँखों में देख लू ,,
खुद को बहुत दिनो से आइना नहीं देखा मैंने..
मौन ज़रूरी नही है,,
अपितु ज़रुरत है..
अपनी प्यारी सी भांजी /भांजे को दे जन्मदिन की शुभकामना सन्देश
चुप्पी भी कायरता बन जाती है जब,,
अवसर मांग करता है कि,,
पूरी सच्चाई बोलें और उसके अनुसार कार्य करे..
जहाँ विचारों का सम्मान ना हो और,,
सत्य अप्रिय लगे, वहाँ मौन साध लो..
– फुलर
ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना,,
बाज़ू तो हमने तुम्हे देख कर ही फैलाए थे ..
Silent Quotes In Hindi For Status
सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है,,
बहस करने से जवाब खो जाता है..

मुझे एहसास होने लगा है कि आप मौन को सुन सकते हैं और
उससे सीख सकते है,, इसका अपना एक गुण और आयाम है..
– चैम पोटोक
मुझे कभी इसका खेद नही हुआ कि मै मौन क्यों रहा,,
परन्तु इसका खेद अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा..
– साइरस
अपने मम्मी-पापा के लिए अनमोल वचन
एक तुम को ना जीत सके हम तुम को,,
उम्र बीत गयी खुद को खिलाडी कहते-कहते ..
अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे क्योंकि ,,
खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है बाहर बैठे दर्शको की टिप्पणियो पर नही..
शोर भ्रम पैदा करता है,,
मौन सत्य लाता है..
-मैक्सिमे लैगसे
अल्पभाषी मनुष्य सर्वोत्तम है..
– शेक्सपियर
हर बात का जवाब देने बैठ जाएंगे तो,,
कभी ला जवाब नहीं बन पाएंगे..

वाणी चांदी है,, मौन स्वर्ण है..
– थॉमस कार्लाइल
हमारे पवित्र विचारों का मन्दिर मौन है..
– श्रीमती हेल
माँ के लिए जन्मदिन की शुभकामना सन्देश
silent status in hindi
उम्र भर युही गलती करते रहे ग़ालिब ,,
धूल चेहरे पर थी और हम आयना साफ करते रहे..
ईश्वर भी हमे अत्यधिक सुनने की सलाह देते है,.
इसी कारण उन्होंने हमे एक मुख और दो कान दिए है..
कम बोलो और कर्म पर ज्यादा ध्यान दो,,
कुछ दिनों बाद ही आप मौन की शक्ति को जान जायेंगे..
अगर आप दूसरों के विचारों पर नियन्त्रण पाना चाहते है तो ,,
सर्वप्रथम अपने विचारों पर नियन्त्रण करियें..
अपने विचारों पर नियंत्रण करने का सबसे आसान तरीका है,,
कम बोलना या मौन रहना..
Silent Quotes In Hindi For Insta bio
शांत रह कर लोगों की नज़रों मे बेवकूफ दिखना सही है ,,
मुक़ाबले इसके की हम कुछ भी बोल दे और बेवकूफ कहलाएं..

अच्छे और बुद्धिमान व्यक्ति शांत जीवन जीते है
– यूरीपिडस
मौन नींद की तरह है,, वह विवेक को ताजा रखता है..
– बेकन
पापा के लिए खुबसूरत शायरियां /अनमोल शब्द
मुख शांत हो पर मन अशांत हो ,,
यह मौन काल्पनिक मौन है वास्तविक मौन नही..
मौन महान शक्ति का स्रोत है..
– लाओ त्ज़ु
खामोश रहो या ऐसी बात कहो,,
जो खामोशी से बेहतर हो..
– पाईथागोरस
अगर बहस करने वालों मे एक व्यक्ति शांत रहे तो,,
बहस कभी नहीं हो सकती..
आंतरिक मौन सभी प्रतिभाओं की जननी है..
– श्री श्री रवि शंकर

मौन और दृढ़ विश्वास यहीं तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति है..
– ओल्ड टेस्टामेंट
बोलते वक़्त शब्दों से ज्यादा समझदारी से काम लेना,,
इस से आप का वक्तव्य उल्लेखनीय हो जाएगा..
तुम सत्य के जितने निकट होते हो,
, भीतर उतने ही मौन होते जाते हो..
– नवल रविकांत
जो अपनी जिह्वा को वश में रखता है ,,
वह जीवन-भर नियन्त्रण रखता है..
किन्तु जिसका जिह्वा पर वश नही,, वह नाश को प्राप्त होता है
– बाइबिल
अपने शब्दों के चयन को लेकर हमेशा चौकन्ना रहे क्यूंकि ,,
आपको बोलने का अधिकार है परन्तु इसका अर्थ यह नही की
हम कुछ भी बोल दे..
मैं 99 बार सोचता हूं और कुछ नहीं पाता,,
मैं सोचना बंद कर देता हूं, मौन में तैरता हूं,
और सत्य मेरे पास आता है..
– अल्बर्ट आइंस्टीन
मौन ! क्रोध का दमन करने में व्यक्ति की जितनी सहायता करता है,,
उतना अन्य कोई नहीं सहायता करता है..
– महात्मा गांधी
Silent Quotes In Hindi For Whatsapp

अधूरे ज्ञान से भरा मष्तिष्क ,,
मुख से अधिक शब्द कहने पर मजबूर करता है,,
परन्तु अधिक ज्ञान से भरा मस्तिष्क,,
मुख से कम ही सही पर मूलयवान शब्द कहलवाता है..
मुझे एहसास होने लगा है कि ,,
आप मौन को सुन सकते हैं और उससे सीख सकते है,,
इसका अपना एक गुण और आयाम है..
– चैम पोटोक
सर्वज्ञो के समाज में मूर्खों का मौन रहना शोभा देता है..
– भर्तहरि
आपकी वाणी आपकी विजय सुनिश्चित नहीं करती,,
अपितु आपके कर्म करते है..
मौन ही सच्चे ज्ञान का सर्वोत्तम उत्तर है..
– यूरिपिड्स
मौन रहकर मैं अन्य लोगों की कमियों को सुन लेता हूँ,,
और अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ..
– आस्कर वाइल्ड
शांत व्यक्ति एक गुत्थी के सामान है जो ,,
अपने आप में सुलझा हुआ रहता है लेकिन,
सारा ज़माना उस गुत्थी में उलझा हुआ रहता है..

जितना अधिक आप मौन को समझते है,,
वहीं संतुलन आता है..
– रिक रुबिन
यदि तुम चाहते हो कि लोग तुम्हें तुम्हारी वास्तविक योग्यता से अधिक योग्य व्यक्ति समझें तो ,,
कम बोलो..
बुद्धिमानी की बात कहने की अपेक्षा बुद्धिमान प्रतीत होना अधिक आसान है..
– ब्रुएरे
शोर आँखों को अच्छा लगता है पर,,
आत्मा को चुभता है,,
वही शान्ति आँखों को भी भाति है और आत्मा को भी..
मौन कभी-कभी सबसे अच्छा उत्तर होता है..
– दलाई लामा
मौन की भाषा,, सबसे प्रभावी भाषा हैं पर
व्यक्ति इसका इस्तेमाल बहुत कम करता है..
शान्ति का दूसरा अर्थ,,
संतुष्टि है..
Silent Quotes In Hindi
मुझे लगता है कि पहला गुण जीभ को संयमित करना है,,
वह उन देवताओं के सबसे करीब पहुंचता है जो
चुप रहना जानते हैं, भले ही वह सही हो..
– काटो द एल्डर
Silent Shayari In Hindi

मौन के वृक्ष पर शान्ति के फल फलते है..
– अरबी लोकोक्ति
संतुष्टि और मन को शान्ति तब मिल जाती है जब,,
हृदय और मस्तिष्क एक ही दिशा मे एक ही कार्य मे कार्यरत हो..
Silent Quotes In Hindi
लोग अपनी आत्मा का सामना करने से बचने के लिए ,
कुछ भी करेंगे,
चाहे वह कितना भी बेतुका क्यों ना हो..
– कार्ल जुंग
वाणी का वर्चस्व रजत है,,
किन्तु मौन कंचन है..
– रामधारी सिंह ‘दिनकर
एक मौन व्यक्ति अपनी गलतियों का आंकलन कर सकता है परन्तु,,
एक बड़बोला व्यक्ति केवल अपनी झूठी उपलब्धियों का बखान करने में व्यस्त रहता है..
Silent Quotes In Hindi
अपनी चुप्पी के लायक लोगों पर शब्दों को बर्बाद न करे,,
कभी-कभी सबसे शक्तिशाली चीज जो आप कह सकते हैं वह कुछ भी नहीं है..
– मैंडी हेल
शिक्षा पर महापुरुषों के महान विचार
तिरस्कार दिखाने का सबसे अच्छा ढंग हैं – मौन..
– बर्नार्ड शॉ
एक बेवकूफ खुद को समझदार कहने में वक़्त खराब करता है,,
वहीँ एक समझदार व्यक्ति कभी खुद को समझदार कहने में वक़्त जाया नहीं करता..

मौन एक सच्चा मित्र है जो,,
कभी विश्वासघात नहीं करता..
– कन्फ्यूशियस
आशा करता हूँ की आपको यह Silent Quotes In Hindi पसंद आये होंगे, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अपने कीमती विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करे |
धन्यवाद |