Self Respect Shayari In Hindi | आत्म सम्मान की शायरी | रिस्पेक्ट शायरी

0
5911
-Advertisement-

self respect quotes,self respect shyari,self respect shayari in hindi,aatm samaan quotes,self respect quotes in hindi,self respect status,respect yourself quotes,self respect status in hindi,self respect caption,self respect quotes in love,self respect quotes hindi,quotes about self love and respect..



shayari self respect, self respect sayri, quotes on self respect and attitude, pyar me respect shayari, aatm samman shayari in hindi, respect shayari hindi, attitude self respect quotes, self-respect shayari,samman shayari, atmasamman shayari, pyar me self respect

आइये शुरू करते है :-Self Respect Shayari In Hindi

-Advertisement-
self respect quotes

” खैरात के साथ से …

इज्जत का अकेलापन बेहतर है

” हर किसी के पास अपने-अपने मायने हैं

खुद को छोड़ बाकी, सभी के लिए आईने हैं “

” हमेशा दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें…

हो सकता है वह आपके लिए कुछ भी नहीं हो

लेकिन,, सामने वाले के लिए बहुत कुछ हो “




” मिजाज में थोड़ी सख्ती जरुरी है साहब

लोग पी जाते समुद्र

अगर वह खारा ना होता

” आपको अपना  Ego बहुत प्यारा है

और मुझे अपना self-respect “

” परख से परे है यह शख्सियत मेरी…

मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे कदर मेरी “

-Advertisement-
Best self respect shayari in hindi
Best self respect shayari in hindi

” जहां आत्म सम्मान की बात आती है

वहां इंसान को, किसी भी परिस्थिति में

झुकना नहीं चाहिए “

” जितना हमने किया, वह कम नहीं

पर फिर भी तुझे मेरे होने या ना होने का कोई गम नहीं

पास रहकर जो तूने इज्जत दी

वह किसी बेज्जती से कम नहीं “




” हर वह अनुभव

जिसमें आप भय का सामना करते हैं

वह आपकी शक्ति, साहस और आत्मविश्वास को बढ़ा देता है “

” जहां आपको मान सम्मान ना मिले

वहां से हट जाना चाहिए

चाहे वह किसी का घर हो चाहे किसी का दिल “

” लोगों की इतनी कदर भी नहीं करनी चाहिए कि…

लोग आपको मतलबी समझने लगे “

” कभी-कभी कुछ रिश्तो से

बाहर आ जाना ही बेहतर होता है

ईगो के लिए नहीं,, self-respect के लिए “

-Advertisement-
Best self respect shayari in hindi
Best self respect shayari in hindi

” मैं कुछ तो हूँ 

नहीं बनाता भगवान

कोई भी फालतू चीज “

Best self respect shayari in hindi

” हर चीज के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे

क्योंकि…

आप अगर ऐसा हमेशा करते हैं तो

यह आपके आत्मसम्मान को कम कर देता है “




-Advertisement-

” हर दूसरे इंसान को वह अधिकार दे..

जो आप अपने लिए चाहते हैं “

” किसी को हद से ज्यादा भाव मत दो

कहीं  लोग आपको 

रद्दी के भाव न समझने लगे “

जीवन में कभी भी ,किसी से तुलना मत कीजिए

आप जैसे हैं महान हैं

ईश्वर ने सभी को अलग बनाया है “

बुरा हूं तो, बुरा सही

अच्छे होने का दिखावा हम नहीं करते

मुंह में राम और हृदय में रावण की छवि हम नहीं पालते “

-Advertisement-
Best self respect shayari in hindi
Best self respect shayari in hindi

” जैसा सम्मान, आप मुझे देंगे

वैसा ही सम्मान ,आप मुझसे पाएंगे “

” Self-respect को कभी दाव पर मत लगाना

ना कामयाब होने के लिए

ना कभी किसी रिश्ते को पाने के लिए  “

” मान सम्मान तभी तक है

जब तक कि हमारे द्वारा 

किसी के सामने हाथ ना फैलाया जाए “




” सफाई वहां देनी चाहिए

जहां उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो 

क्योंकि ,,किसी ने अगर आपको गलत मान लिया है तो 

उसे सफाई देने का मतलब है ,खुद की नजरों में गिरना “

” खटकता तो उनको हूं साहब

जहां मैं झुकता नहीं

और जिनको अच्छा लगता हूँ 

वह मुझे झुकने नहीं देते “

” शेर को इज्जत इसलिए नहीं मिलती कि

वह जंगल का राजा है ,बल्कि..

इसलिए मिलती है कि..

उसकी हैसियत, इज्जत के लायक है “

” क्षमा करना आसान है

फिर से भरोसा करना नहीं “

Best self respect shayari in hindi

-Advertisement-
Best self respect shayari in hindi
Best self respect shayari in hindi

” लोग Important है लेकिन

self-respect से ज्यादा नहीं “

” रिश्ते वही अच्छे होते हैं

जिनमें समझ होती है ,,समझौते नहीं “

” जब व्यक्ति खुद पर विश्वास करता है

तो,, चमत्कार होता है “

” रोटी थाली में भले ही 4 की जगह 2 हो

लेकिन इज्जत की हो, वरना ना हो “



” ना झुकना ,ना अपने किरदार को झुकने देना

अगर लेनी पड़े सांसे स्वाभिमान को बेचकर,, तो मत लेना “

” अभिमान किसी को ऊपर नहीं उठने देता

और स्वाभिमान किसी को झुकने नहीं देता “

-Advertisement-
self respect quotes
Best self respect shayari in hindi

” कोई आपका,,

आपके डर की वजह से सम्मान करें, तो

वह सम्मान,,सम्मान नहीं है “

” खुद को कभी बिखरने मत देना… क्योंकि

लोग टूटे हुए मकान कि..

ईट तक ले जाते हैं “



” किसी भी स्त्री के लिए..

हर रिश्ते से बड़ा है

उसका आत्मसम्मान “

” अपमान करना किसी का स्वभाव हो सकता है.. लेकिन

सम्मान करना हमारे संस्कार है “

” आत्मसम्मान कोई सामान नहीं है

जो दुकानों पर मिल जाए

यह तो हमें कमाना पड़ता है “

” जिन लोगों में आत्म सम्मान होता है

वह बुढ़ापे में अपने मां-बाप को बोझ नहीं समझते हैं “

” आत्मसम्मान के साथ समझौता करके

जीवन जीना बहुत दर्दनाक होता है “

-Advertisement-
self respect quotes
Best self respect shayari in hindi

” अगर आपको कोई पसंद ना करें तो

परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है

अब हर एक ही पसंद तो ,,अच्छी नहीं हो सकती “

self respect shyari in hindi

” जो लोग खुद का सम्मान करना जानते हैं

उनका चाहे पूरी दुनिया मजाक उड़ायें ,, लेकिन

वह अपने आप को किसी से कम नहीं समझते “

” उम्र से हम तभी बड़े हो जाते हैं

जब इज्जत हमें ,,प्यार से ज्यादा प्यारी लगे “

” आत्मसम्मान और आत्म साहस

आपकी सबसे बड़ी शक्ति है “



” जीवन में किसी के पीछे ज्यादा मत भागो ..

इससे उसके दिल में आपके लिए प्यार तो बढ़ेगा

लेकिन self-respect खत्म हो जाएगी “

” उनका हमेशा सम्मान करना जो

अपना काम छोड़कर

आपके लिए वक्त निकालते हैं “

-Advertisement-
self respect quotes
Best self respect shayari in hindi

” दूसरों के द्वारा अगर आप

अपना आदर चाहते हो तो

आप भी पहले उनका आदर करना सीखो “

” यदि कोई आप को नजरअंदाज कर दे तो

परेशान मत होना,, क्योंकि

यह लोग अपनी हैसियत से ज्यादा की

वस्तुओं को नजरअंदाज कर देते हैं “

” सफाई देने में अपना समय बर्बाद मत कीजिए

क्योंकि,, लोग वही सुनते हैं जो वह सुनना चाहते हैं “

” आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए

आपको हर प्रकार से खुद पर निर्भर रहना होगा “

” छोड़ दिया है मैंने लोगों के पीछे चलना क्योंकि

मैंने जिसको ज्यादा इज्जत दी

उसी ने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा “

” जहां दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए

वहां खुद को समझ लेना बेहतर होता है “

-Advertisement-
self respect quotes
Best self respect shayari in hindi

आशा करता हूँ की आपको यह लेख (self respect shayari in hindi) पसंद आया होगा ,आपके विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

धन्यवाद |

अधिक पढ़े गये लेख :-

Previous articleKabir Ke Dohe In Hindi Pdf | कबीर के दोहे pdf | Kabir Das Poems In Hindi Pdf
Next articleBhanje Ko Janamdin Ki Badhai | Happy Birthday Bhanje | भांजे का जन्मदिन शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here