रिश्तों की अहमियत शायरी : हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है आपके लिए Quotes on relationship in hindi ..(Rishte status in hindi) हम देखते है की हमारे आस-पास या हमारे साथ कभी किसी रिश्ते में ,कोंई कारणवश कुछ अनबन हो जाती है ..कई बार यह अनबन एक sorry से फिर से जीवित हो उठती है तो कई बार यह इतनी ज्यादा हो जाती है की रिश्ते टूट जाते है ..
हमें चाहिए की हम भी उन रिश्तो को जोड़े रखे , कई बार प्यार से ,कई बार सिर झुका के..क्योंकि एसी जगह हारने में कोंई गिल्टी महसूस नहीं होती जहाँ बात रिश्तो की आ जाती है ..हमें किसी भी तरह रिश्तो को बचाना चाहिए ..कई बार हमारी और सामने वाले की बाते match नहीं कर पाती है .. rishton ki ahmiyat shayari
लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है की सामने वाला गलत है बस उसका नजरिया हमसे थोडा अलग है ..हमें सामने वाले के नजरिया का भी सम्मान करना चाहिए ..और जब भी कभी एसी बात हो तो बुरे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए ..क्योंकि आपके बुरे शब्द किसी को बहुत आघात कर सकते है ..
आइये शुरू करते है :-quotes on relationship in hindi

” कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो “
quotes on relationship in hindi
” रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम..और समझ ज्यादा हो,
झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो “
” अपने रिश्तों की कद्र पैसों के समान करें,,
दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान “
rishte shayari
” अगर दो व्यक्ति के बिच कभी लड़ाई ना हो तो ,,समझ लेना की, ,
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है “
” ज़रूरी नहीं की प्यार होने के लिए खून का रिश्ता होना जरूरी हैं,,
मैंने अपनों को लड़ते देखा है,, और गैरों को एक साथ प्यार से रहते देखा है “
रिश्ते शायरी
” प्यार इंसान से करो, उसकी आदत से नहीं,,
रुठो उनकी बातों से ,मगर उनसे नहीं,,
भूलो उनकी गलतियाँ, पर उन्हें नहीं,,,
क्योंकी रिश्तों से बढकर कुछ भी नही “
- Best self respect shayari in hindi-आत्म सम्मान जरुरी है |
- Best good night quotes in hindi-शुभ-रात्री
- Father daughter quotes in hindi-बाप और बेटी पर सुविचार
- Army quotes in hindi-इंडियन आर्मी शायरी हिंदी
” अपना और पराया क्या है,,
मुझे तो बस यही पता है,,
जो भावनाओं को समझे वो अपना,,
और जो भावना से परे हो वो पराया,,
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना,,
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया “
” रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये,,
अगर अपना कोई खामोश है तो, ,खुद ही आवाज लगाइये “
खूबसूरत रिश्ते शायरी
” जहाँ सफ़ाई देनी पड़ जाये हर बार, वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते “
” रिश्ते वही बेहतर बने रहते है, जहाँ खुद को दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ नहीं लगी रहती “
Quotes on relationship in hindi

” रिश्ता वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,,
रिश्ता वो है,,
जिसमे एक रूठने मे Expert हो,,
तो दूसरा मनाने मे Perfect हो “
rishte status in hindi
” एक चाहत होती है,,
अपनों के साथ जीने की,,
वरना पता तो हमें भी है,,
” मित्रता एवं रिश्तेदारी “सम्मान” की नही “भाव” की भूखी होती है “
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए,,दिमाग से नही “
- Romantic lines for love-प्यार भरी शायरी
- Best Lord Krishna Quotes In Hindi | Krishna Quotes Status In Hindi
- Motivational quotes for girl-Attitude caption for girls
- भावनात्मक सुविचार-जीवन को सही दिशा दिखाने वाले सुविचार
” रिश्ता निभाना हर एक के बस की बात नही है ..
खुद को दुःख देना पड़ता है,, किसी दूसरे की खुशी के लिऐ “
“अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की .
.माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये “
relationship thoughts in hindi
” रिश्ते चलते ही इस शर्त पर है की ,,
एक दूसरे पर कोई क़ानून या बंदिशें न लगाई जाएं “
” एक मिनट लगता है,,
रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,,
एक रिश्ते को बनाने में “
” कुछ रिश्ते बस online होते हैं,,
जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं,,
पर कुछ रिश्ते offline होने पर भी आपके साथ रहते हैं,,
परिवार उन्हीं रिश्तों से बनता है “
” रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे…तो अकेले रह जाओगे “
” रिश्ते नाते वो होते हैं जिसमें शब्द कम लेकिन समझ ज्यादा हो,,
जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो,
जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा हो “
family relationship quotes in hindi

” रिश्तों में मतभेद तो होते रहते हैं,,
पर रिश्ते वहाँ टूट जाते हैं जहाँ मनभेद हो जाते है “
” दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,,
जहा एक हलकी सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से,,
जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है “
” जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है “
” बहुत विनम्रता चाहिए, रिश्तों को निभाने के लिए,,
छल-कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है “
sad relationship quotes in hindi
” रिश्ता दिल से होना चाहिए,, शब्दों से नहीं..
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नही “
” जो बुरे वक़्त में मददगार नहीं बन सकते,,
वो सच्चे रिश्तेदार कभी नहीं बन सकते “
” सख़्त हाथों से भी फिसल जाती है..
कभी नाजुक उंगलियां,,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं,,
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते है “
” हर रिश्ते में अमृत बरसेगा ,,शर्त इतनी है कि..
शरारते करों पर साजिशे नही “
relationship quotes in hindi for him
” जिन रिश्तों में इज्जत नहीं रहती,,
वो रिश्ते जल्द ही खत्म हो जाते है “
” रिश्तें कभी अपने आप नहीं टूटते,,
रवैये,, उन्हें तोड़ देते है “

” काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है,,
दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है
काँच गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से “
” रिश्तों के बीच दूरी इसलिए बढ़ जाती है,, क्योंकि
उनके पास नज़दीक आने का वक़्त ही नहीं होता “
” तेरा मेरा रिश्ता जज़्बात से जुड़ा है,,
ये वो संगम है जो बिन मुलाकात से जुड़ा है,,
मिलना बिछड़ना नसीब की बात है,,
ये वो बंधन है जो तेरी ख़ुशी,,
और मेरी चाहत के अहसास से जुड़ा है “
Relationship love quotes in hindi
” वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,,
जो हमें मुफ्त मिलती है,,
मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है,,
जब ये कहीं खो जाती है “
” पहले घर कच्चे और रिश्ते पक्के हुआ करते थे,,
लेकिन अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे होते है “
“अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना भाग्य की बात हैं ,लेकिन
उन्हें संभाल कर रखना वो हमारे हुनर की बात है “
motivation रिश्ते निभाने पर शायरी
” ज़रूरी नहीं की रिश्ते निभाने के लिए अक्सर मिले,
पर इतनी नज़दीकियां ज़रूर बनाए रखना की वापस मिलने का अवसर मिले “
” कहते है की रिश्ते मे,,
“Sorry” और “Thanks”
नहीं होने चाहिए..
लेकिन वास्तव मे,,यह दो लफ्ज रिश्तों को बचाते है “
” किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले..
एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा,,
कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे “
quotation on relationship in hindi
” ताल्लुक कौन रखता है,, किसी नाकाम आदमी से..
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते है “

“अपने रिश्ते को बारिश की तरह ना बनाए,, जो आई और गयी
बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए ,,जो साँसों की तरह हमेशा आपके साथ रहे “
” इतनी लाज ना जाने कब से रिश्तों में आई,,
लड़ते वक़्त कोई शर्म नहीं करता माफ़ी मांगने में शर्म आती है “
” रिश्ते कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,,
रिश्ते एक बार बनते हैं,,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है “
” जो रिश्ता हमको रूला दें,,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,,
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,,
बूरे वक्त में भी जो साथ निभाए,,,
उससे बढ कर कोई रिश्ता नही “
“जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज होने लगे..
वहाँ से मुस्कुरा के चले जाना ही बेहतर है “
relationship quotes in hindi
” सबसे सुंदर रिश्ता दो आँखों का होता है,,
जिंदगी भर एक एक दूसरें को देखें बिना एक साथ खुलते हैं और एक साथ ही बंद होते है,
एक साथ रोते हैं और एक साथ ही सोते है “
” केवल उसी परिवार का ‘मान’ समाज में उठता है,,
जिस परिवार के सदस्य एक दूसरे के सामने झुकना जानते है “
“रिश्ता दिल से होना चाहिए,,शब्दों से नही,,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए,,मन में नही “
“रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,,
जो मुसीबत में हाथ थाम लें,,
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है “
” जब कभी भी आप रिश्तो में किसी का विरोध करते हो तो..
एक ही ऐसी बात है जो आपके रिश्ते को टूटने से बचाती है..
और वह है आपका व्यवहार “
” रिश्तों का हाल मौसम जैसा हो गया है..
अपनी ज़रूरतों के हिसाब से बदलते रहते है “
rishte quotes

“रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,,
रिश्तें वो बड़े होते है ,जो दिल से जुड़े होते है “
” रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए,,
सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए “
” जब आप लोगो के परफेक्ट होने की आशा छोड़ देते हो तब आप..
उन्हें उनके वास्तविक रूप में ही पसंद करने लगते हो “
” रिश्तों में तकरार होती ही रहती है,,
पर उसकी वजह से रिश्तों में दरार नहीं आनी चाहिए “
” कुछ खास रिश्ते ,खास समय में ही परखे जाते है,,
औलाद – बुढ़ापे में,,
दोस्त – मुसीबत में,,
पत्नी – गरीबी में,,
रिश्तेदार – जरुरत मे “
” कभी वो न मिलने आए तो तुम चले जाया करो,,
ये रिश्ते हैं कोई व्यापार नही “
Quotes on relationship in hindi
” कोई भी रिश्ता बनाना इतना आसान हैं जैसे.. मिट्टी पर मिट्टी लिखना
पर उसे निभाना उतनाही मुश्किल है जैसे ..पानी पर पानी से पानी लिखना “
” जब बुरा वक़्त आता है तब पता लगता है कितने रिश्तेदार है, और कितने सिर्फ जानने वाले “
” रिश्ते अगर मजबूर हो तो,,
वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता,,
इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए,,मजबूर नही “
“यदि आप प्यार करने लायक बनना चाहते हो तो प्यार करो और प्यारे बनो ”
” तस्वीर तो झूठ है जिसमे सब साथ खड़े अपने लगते है,,
पर अपने कितने हैं ये तो हकीकत बताती है “

” करीब रहो तो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,,
दूर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,,
रखो उम्मीद रिश्तों कि दरमियान इतनी,,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरकरार रहे “
” रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे,,
तो अकेले रह जाओगे “
” हो सकता है की लोग आपके द्वारा कहे गये शब्द भूल जाये लेकिन
वह ये बात कभी नही भूलते की आपने उनको कैसा महसूस करवाया था “
” रिश्तों के तार जोड़े रखना चाहते हो तो,,
फ़ोन पर कम और रूबरू आ कर ज्यादा बात किया करो “
” हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,,
ना खुद रहो उदास,, ना दूसरों को रहने दो “
” हमने अपना जीवन खफा दिया रिश्तों का मतलब जानने मे..
लोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने मे “
” प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो ..
रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन ..
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ते कभी नहीं बनते “
quotes on relationship hindi
” इंसान पैसों की दौड़ तो जीत रहा है पर..
अपनों को और उनके अपनेपन को हार गया है “
” ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते है..
और ना पास रहने से जुड़ जाते है..
यह तो प्यारे से एहसास के पक्के धागे है,,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते है “
” वो कभी मेरी थकान का कारण भी पूछा करता था..
आज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता “
” सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक दुसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है क्योकि..
बिना गलतियों का कोई इन्सान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओंगे “
” रिश्तों की अहमियत को कभी पैसों के तराजू से से मत तोलना,,
इस गलती की कई लोग बहुत भारी रकम चूका चुके है “
” हमारी गलतियों से टूट ना जाना,,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,,
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना “
” जीवन में कभी ये हुनर भी आना चाहिए..
यदि जंग अपनों से हों तो हार भी जाना चाहिये “

” क्षमा करने से निश्चित ही आपका अतीत तो नही बदलेंगा
लेकिन भविष्य जरुर संवर जायेगा “
आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा, अपने कीमती सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे |
धन्यवाद |
- Franz kafka quotes in hindi-फ्रेंज काफ्का के जादुई कोट्स
- Short Story In Hindi-ज्यादा सोचने वाले ये कहानी जरुर पढ़े
- Education Quotes in Hindi-शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार
- gita updesh in hindi-श्रीमद्भगवद्गीता के अनमोल वचन