हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है नये साल की शुभकामना सन्देश , कहते है की नये साल के दिन हमें ख़ुशी-ख़ुशी रहना चाहिए ,सब को नये साल की बधाइयाँ देनी चाहिए क्योंकि जिस तरह का हमारा साल का पहला दिन होता है ,वेसा ही आगे पूरी साल के दिन हो जाते है , अतः हमे खुश रहना चाहिए | और अपनों को बधाइयाँ देनी चाहिए |
इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आये है Happy New Year 2022 के लिए बहुत ही खुबसूरत शायरियाँ ,जो आपको बहुत पसंद आएगी ,इन्हें आप अपनों को बधाइयाँ देने के लिए काम में ले सकते है | और Hindiblogindia की तरफ से भी आपको नये साल की बहुत-बहुत बधाइयाँ | आप खुश रहे, आपकी इस नये साल में हर मनोकामना पूरी हो ,आप प्रगति करो, आपके सभी दुःख दूर हो | तो आइये बिना देरी किये हुए शुरू करते है :-Naye Saal Ke Liye Shayari | new year shayari in hindi | हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी

हम दुआ करते है कि इस नये साल कि,
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो..
Happy New Year 2022
हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज
फ़िर ना सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगी,
जिन्दगी जुल्फें नही जो फिर से संवर जायगी,
नए साल मे थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नही जो गुजर जायेगी..
Happy New Year 2022
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान मे हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..
Happy New Year 2022
Hindi New Year Wishes

इस नए साल मे आपकी हर मुराद पूरी हो और
भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियो से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको
नया साल मुबारक हो ..
Happy New Year 2022
मैं दिसंबर और तू जनवरी,,
रिश्ता काफी नजदीक का और
दूरी साल भर की..
Happy New Year 2022
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं..
Happy New Year 2022

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल मे यादो मे चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा रहा 2021 का सफर,
अब 2022 मे भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
Happy New Year 2022
happy new year shayari
अब के बार मिल के यूं साल मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे..
Happy New Year 2022
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ,
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है..
Happy New Year 2022

नया साल, नयी उम्मीदें,
नए विचार और नयी शुरुवात
भगवान करे, आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये..
Happy New Year 2022
new year shayari in hindi
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालो,
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो..
Happy New Year 2022
हर साल आता है. हर साल जाता है,
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है..
Happy New Year 2022
योग करें और निरोग रहे

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस मे,हमने यह पैगाम भेजा है..
Happy New Year 2022
बीते साल को भूल जाएँ,
आने वाले साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से,
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए..
Happy New Year 2022
किसी को फूल मुबारक ,
किसी को हार मुबारक,
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हे
नया साल मुबारक..
Happy New Year 2022
new year hindi shayari

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकरहम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
Happy New Year 2022
नया है साल, नया है यह सवेरा
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा..
Happy New Year 2022
happy new year wishes 2022
नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल..
Happy New Year 2022
चाय के शौकीन शायरी-कुल्हड़ की चाय शायरी

नव वर्ष की पावन बेला मे,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष..
Happy New Year 2022
new year wishes in hindi
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ..
Happy New Year 2022
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं..
Happy New Year 2022
happy new year quotes in hindi

फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए,
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए..
Happy New Year 2022
नए साल में खुशियों की फुहारें हों,
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों,
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हो..
Happy New Year 2022
आये नया साल बन के उजाला,
खुले आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला..
Happy New Year 2022
new year quote in hindi

कुछ अपनों को पराया तो,
कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह
एक और साल गुज़र गया..
Happy New Year 2022
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से..
Happy New Year 2022
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से..
Happy New Year 2022
happy new years status

चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ ना आये आपकी जिन्दगी मे,
यही है बस दोस्त अपने दिल तमन्ना..
Happy New Year 2022
नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन मे..
Happy New Year 2022
Naye Saal Ke Liye Shayari
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो..
Happy New Year 2022
new year shayari in hindi

हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish ना कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2022 कहते है..
Happy New Year 2022
Naye Saal Ke Liye Shayari
न्यू ईयर को दिल से मनाये,
अन्दर की अच्छाई को जगाये,
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक न्यू ईयर की हर ख़ुशी पहुंचाएं..
Happy New Year 2022
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं..
Happy New Year 2022
naye saal ke liye shayari

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष..
Happy New Year 2022
उम्मीद करता हूँ की आपको यह नववर्ष की शुभकामना सन्देश (Naye Saal Ke Liye Shayari) बहुत पसंद आये होंगे , इन्हें आप अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर करे और उन्हें नये साल की बधाइयाँ दे | और आपके विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा करे |
धन्यवाद & Happy New Year 2022