Motivational Quotes In Hindi | Quotes On Motivational

0
1235
-Advertisement-

हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Motivational Quotes Hindi Me | आजकल हर किसी की मन में निराशाजनक माहोल है , कभी किसी काम को लेकर तो कभी किसी लक्ष्य को लेकर | कोई भी काम हो ,इंसान सफलता नहीं मिलने पर बहुत जल्दी निराश हो जाता है | हमें चाहिए की हम ऐसे जल्दी ही किसी काम में निराश ना हो ,सफलता मिलने में देरी हो सकती है लेकिन अगर आप धीरे-धीरे मेहनत करोगे तो सफलता जरुर मिलेगी |

चाहे केसे भी हो हालात ,हमेशा खुश रहिये और अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ाते रहिये | कहते ही की रात-दिन मेहनत करने वालो पर Success फ़िदा हो जाती है बस वह मेहनत सही दिशा और लगन से करी गयी हो | इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए बेहतरीन Motivational Quotes, Shayari, Status लेके आये है जो आपको Inspired करेगी और आपको Motivated रखेगी |

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो..

Life जितनी Hard होगी,

आप उतने ही Strong बनोगे,

आप जितने Strong बनोगे,

Life उतनी ही Easy होगी ..

कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए ,
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव ..

संदीप महेश्वरी जी के शानदार विचार 

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर है..

बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नही मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठे और टूट पड़े..

Success की सबसे खास बात है की,,

वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करे,,

किस्मत की आजमाईश तो जुए मे होती है..

Motivational Quotes In Hindi For Whatsapp

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर है,,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर है..

विवेक बिंद्रा जी के Motivational Thoughts

इतने कामयाब तो जरूर बनो कि

जो आज मजाक उड़ा रहे हैं वो कल शर्मिंदा हो जाए..

इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है..

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी..

आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए
इसे अपने काम करने मे लगाएं ना की
नेगेटिव लोगो की बातों को सुनने मे..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल ले,,

क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से ,खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है..

शिव खेड़ा के अनमोल विचार

जिंदगी मे आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नही रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए है..

नशा मेहनत का करो ताकि आपको बिमारी भी

success वाली लगे..

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,,
कि सफलता शोर मचा दे..

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,,
जिंदगी मे हर पहलू इम्तेहान होता है,,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी मे,,
लड़ने वालों के कदमो मे जहांन होता है..

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,,

विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है..

शिवानी दीदी ॐ शांति अनमोल विचार 

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हो
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी
जिंदगी मे बड़ा परिवर्तन ला सकते है..

Motivational Quotes In Hindi For Success

हमेशा खुद पर विश्वास ररवना क्योंकि एक पेड.

पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने

से नही डरता है क्योंकि उसका भरोसा डाल पर

नही, ब्लकि खुद के परवो पर होता है..

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नही करते,,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते है..

यही जज्बा रहा तो मुश्किलो का हल भी निकलेगा,,
जमी बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,,
इन्ही रातो के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा..

ज़िन्दगी में बुरा समय आने का फायदा ये है कि,,
इसके आते ही अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान हो जाती है..

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है..

APJ  कलाम साहब के अनमोल विचार 

-Advertisement-
-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

मैं वो खेल नही खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,,
क्योंकि जीतने का मजा तब है
जब हारने का रिस्क हो..

जिंदगी science की तरह होती है,,

जितने Xperiments करोगे,

Result उतने ही Better मिलेंगे..

आप तब तक नहीं हार सकते,,
जब तक आप कोशिश करना नही छोड़ देते..

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,,
उस काम को करने में है,,
जिसे लोग कहते है,,
“तुम नहीं कर सकते”..

हेलेन केलर अनमोल विचार 

आप वो काम करे,,
जिसमे आपको मज़ा आता है,,
वरना आप सारी ज़िन्दगी,,
किसी और की ज़िन्दगी जीते रहेंगे..

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते है,,

वही सपनो की चिंगारी को और हवा देते है..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

यही जज्बा रहा तो मुश्किलो का हल भी निकलेगा,,
जमी बंजर हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगा,,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा..

Motivational Quotes In Hindi For Inspired

तीन बेहतरीन सलाह..

 

1. सोचो मत, शुरुआत करो।

2. वादा मत करो, साबित करो।

3. बताओ मत, करके दिखाओ।

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,,
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल..

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो..

वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नही,,
हासिल कर सकता है,,
जिसे खुद मे सिर्फ कमियां ही नजर आती है..

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,,
ज़िंदगी के हर सफर मे हमसफ़र नही मिला करते..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,,
दोनो पीछे से ही मिलते है..

मुश्किलों का आना part of life है,,
और उनमे से बाहरआना Art of life है..

जब तक किसी काम को किया नही जाता,,
तब तक वह असंभव ही लगता है..

जीवन मे गिरना भी अच्छा है,,
औकात का पता चलता है,,
बढ़ते है जब हाथ उठाने को,,
तो अपनो का पता चलता है..

स्मार्ट वर्क करो,,
मेहनत को गधा भी करता है..

ज्ञान से शब्द समझ मे आते है,,

और अनुभव से अर्थ..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते..

सपने और लक्ष मे एक अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद
चाहिए, और लक्ष के लिए बिना
नींद की मेहनत..

उड़ने में बुराई नही है, आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दे..

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,,
तो आप समझ लेना की आप सही राह पर है..

जब लोग ताने मरने लगे,,
तुमको आगे बढ़ने से रोकने लगे,,
तो मेरे दोस्त तुम सही राह पर हो..

Quotes On Motivational In Hindi

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लो,,

हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

दुनिया की कोई परेशानी,,
आपके साहस से बड़ी नहीं है..

आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ,,
लोग वही बोलेंगे जिससे आपका
मनोबल कम होगा..

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नही..

यदि किसी काम को करने में डर लगे,,
तो याद रखना यह संकेत है,,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है..

लोग कोशिश करते हैं और हार जाते है,,
फिर कोशिश करते हैं फिर हार जाते हैं,,
यही हार उनको मजबूत और
सफलता की ओर ले जाती है..

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,,

ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी..

कोन अपने साथ है कोन नही,,
इससे अच्छा अकेले चलना सीख लो..

Motivational Quotes In Hindi For Insta

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है..

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना,,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते..

रास्ते मे Problems आएंगी जरूर
लोग तुमको डराएंगे जरूर
बस तुम रुकना नहीं और भरोसा रखो क्योंकि
ऊपर वाले ने तुम में हर वो गुण दिया है
जो एक कामयाब इंसान में होते है..

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर,,

कसम खाता हूँ, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नही..

Motivational Quotes In Hindi For Whatsapp

विनर और कोई नही होता है वह,,
वही लूजर होता है जो हारने के,,
खद एक बार और प्रयास करता है..

फ्रेंज काफ्का के जादुई कोट्स

जीतने का असली मज़ा तो तब है,,
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो..

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा..

लोग सही कहते है तू पागल है,,
और पागलो ने ही इतिहास रचा है..

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है,,

जिन्हें छत तक जाना है,,

मेरी मंजील तो आसमान है,,

रास्ता भी खुद ही बनाना है..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो..

अपने अस्तित्व और हक के लिए
जरूर लड़े चाहे आप कितने ही
कमजोर क्यो ना हो..

Motivational Quotes In Hindi For Success

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो,,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो..

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नही आते,,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते..

पागल लोग इतिहास रचते है और
समझदार लोग इतिहास पढ़ते है..

-Advertisement-
Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना,,
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है..

आशा करता हूँ की आपको यह Motivational Quotes In Hindi पसंद आई होगी | इन्हें आप अपनों के साथ, दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अपने कीमती विचार हमें कमेंट बॉक्स में बताये |

धन्यवाद |

Previous articleरक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते है | Blood Donation Quotes In Hindi
Next articleSufi Quotes In Hindi | Sufi Shayari | Sufi Thoughts | सूफी कोट्स इन हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here