True motivational story in hindi
हल्लो दोस्तों, केसे है आप सब लोग ,आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे होंगे और अच्छे कार्यो में प्रगतिशील होंगे | में आपके लिए आज फिर से कुछ बहुत ही Motivational Hindi Story लेके आया हूँ जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में काफी सहायता प्रदान करेगी |
तो आइये बिना समय गवाएं शुरू करते है :-(Hindi motivational story,Motivational story,Short motivational story in hindi,Motivational story in hindi,A motivationl story,Stoy in hindi)
अनगिनत मुश्किले :Motivational story 1
Motivational Hindi Story:सुरेश और महेश दो भाई थे , वे शहर से धन कमाकर वापिस अपने गाँव लौट रहे थे | सुरेश ने बहुत अधिक तो महेश ने बहुत कम धन कमाया था | जब वे सुनसान रास्ते से गुजरे तो महेश के मन में खोट आ गया, की अगर सुरेश का धन भी मुझे मिल जाये तो बड़े आराम से जिन्दगी कटेगी |
उनके रास्ते में एक उथला कुआ पड़ा तो महेश ने सुरेश को उस कुए में धक्का दे दिया ,और बड़े ख़ुशी से उसका सारा धन ले लिया , लेकिन उसने देखा की सुरेश तो कुए से बहार आने का प्रयतन कर रहा है |
Motivational Hindi Story:
उसने सोचा की अगर ये बाहर आ गया तो मेरा धन भी चला जायेगा और ये मुझे कहीं का नही छोड़ेगा | अतः उसने कुए में मिटटी डालना शुरू किया |
जब सुरेश ने देखा की महेश उसे दबाने के लिए मिटटी डाल रहा है तो उसने उसी मिटटी के ऊपर पैर रखना शुरू किया , मिटटी डालते डालते महेश थक चूका था और दूसरी तरफ सुरेश उसी मिटटी को सीढियों की भाती इस्तेमाल करके ऊपर आ गया था |
Motivational Hindi Story निष्कर्ष :-
दोस्तों कई बार हमारे जीवन में इस मिटटी की तरह काफी अनगिनत मुश्किले हमारे जीवन में एक साथ आ जाती है , लेकिन जो व्यक्ति सयंम से और दिमाग से काम लेता है ,वह अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ जाता है |
अधुरा ज्ञान : Motivational story 2.
Motivational Hindi Story:एक बार एक राजा वन में घुमने के लिए गया। घूमते हुए वह इतनी अधिक आ गया की वह रास्ता भटक गया | वह जब थोड़ी दूर इधर-उधर चला तो उसे एक कुटिया दिखाई दी , वह जब उस कुटिया में गया तो वहां एक आदमी था |
राजा ने उसे अपनी व्यथा बताई , अतः उस आदमी ने राजा को खाना खिलाया और पानी पिलाया |
उस आदमी के अतिथि सत्कार से प्रसन्न होकर राजा ने उसे अपना एक चन्दन का बाग उसे दे दिया ताकि उसका भी आने वाला समय बहुत ही आनन्दित बीते | और राजा वहाँ से अपने राज्य लौट आया |
Motivational Hindi Story
उस वनवासी को जब वो चन्दन का बाग मिल गया तो वह उस बाग में गया,उसे चन्दन के बारे में कोई ज्ञान नही था की यह लकड़ी कितनी बहुमूल्य है |
अतः वह अपनी आजीविका चलाने के लिए चन्दन की लकड़ियों को जलाता और उनसे प्राप्त कोयले को बाजार में बेच देता , और जो भी उनसे मुनाफा मिलता उससे वह अपना घर चलाने लगा |
धीरे-धीरे सभी चन्दन के पेड़ खत्म हो गये, आखिर में बस एक पेड़ बचा हुआ था , अतः उसने सोचा की इसका तो कोयला बनेगा नही तो में क्यों न इस लकड़ी को ही बेच आऊ |
उस चन्दन की लकड़ी का गट्ठर जब बाजार में पंहुचा तो उस चन्दन की सुगंध से सारा बाजार महक उठा , और एक व्यापारी ने उसे उन लकड़ियों के बदले बहुत सारा धन दिया |
Motivational Hindi Story
इतना धन पाकर वह वनवासी अचंभित हुआ और उसने उस व्यापारी से इतने धन का कारन पूछा |
तो व्यापारी ने कहा की यह चन्दन की लकड़ी है और ये बहुत ही मूल्यवान है , अगर तुम्हारे पास एसी और भी है तो में उनके बदले तुम्हे और भी धन दे सकता हूँ |
यह सुनकर वनवासी दुखी हुआ की उसने इतनी मूल्यवान वस्तु को कोयला बनाकर कोडी के भाव बेच दिया |
Motivational Hindi Story निष्कर्ष :-
इस दुनिया में बहुत से लोग इसी वनवासी की तरह है जो अपने समय का दुरपयोग कर रहे है , अतः हमें अपने बुधि और विवेक से काम लेना चाहिए और हमें ज्ञान होना चाहिए | बहुत कुछ गवांकर भी अगर मनुष्य संभल जाता है तो वह भी बुद्धिमान माना जाता है |
निस्वार्थ सेवा : Motivational story 3.
Motivational Hindi Story
Motivational Hindi Story
Motiv ational Hindi Storyनिष्कर्ष :-
किस तरह हमे बिना स्वार्थ के किये गए काम का अच्छा परिणाम मिलता है,अगर हम भी जीवन मे बिना स्वार्थ के लोगो की मदद करते रहेंगे तो हम भी लोगो के जीवन मे और दिलो में जगह बना पाएंगे और अगर आप किसी की जान बचाते हो तो इसका ऋण तो कोई भी जीवन भर नही चुका सकता |
चिड़िया का ज्ञान : Motivational story 4.
Motivational Hindi Story
Motivational Hindi Story
- हाथ आये शत्रु को कभी छोड़ना नहीं चाहिए |
- अनजान बातो पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए |
- जो हो गया उस पर पश्चाताप नहीं करना चाहिए |
और चौथी बात बताने से पहले चिड़ियाँ राजा को बोली की राजा साहब मेरा
दम घुट रहा है, आप मुझे ढीला छोड़े मै आपको आखिरी बात बताती हूँ |
जेसे ही राजा ने चिड़ियाँ को ढीला छोड़ा और चिड़िया उड़ गयी और बोली :
4. मेरे पेट में 2 हीरे है |
राजा को पश्चाताप होने लगा राजा गुस्से में हो गया |
चिड़ियाँ ने राजा को बोला की मेने आपको कहा था की हाथ आये शत्रु को कभी नहीं छोड़ना चाहिए,
फिर भी आपने छोड़ दिया
मेने आपको कहा था की अनजान बातो पर विश्वाश नहीं करना चाहिए लेकिन आपने किया,
की मेरे पेट में 2 हीरे है जो की संभव ही नहीं है
Motivational Hindi Story
और जो हुआ उस पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए,
लेकिन आप फिर भी सोच रहे हो |
आखिरकार राजा को ज्ञान की 4 बाते समझ में आ ही गयी थी |
Motivational Hindi Story निष्कर्ष :
हमें शिक्षा चाहे कोई भी दे रहा हो चाहे वह बड़ा हो या छोटा हमे ले लेनी चाहिए और उसका सदुपयोग करना चाहिए |
आशा करता हूँ की आपको ये सभी Motivational Hindi Story पसंद आई होगी , अगर आपके कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये |
बाकि लेख जो काफी पढ़े गये :-
- Motivational story for success-प्रेनात्मक कहानियाँ हिंदी में
Motivational Story In Hindi-ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है
- Inspired story in hindi-भगवान तो सरलता पर ही रिझाते है |
Hi there! Someone in my Facebook group shared this website with us so I came to check it out. Zara Cortie Havelock
Excellent article! We are linking to this great post on our website. Gracie Ulric Els
Excellent article! We are linking to this great content on our site. Keep up the good writing. Glenna Marv Krahling