Make money online in hindi
हेल्लो दोस्तों क्या आप भी घर बेठे इंटरनेट से ऑनलाइन पेसे कमाने (Make money online) के रास्ते ढूँढ रहे है ,अगर आपका जवाब हाँ है तो ये लेख आप ही के लिए है | हमारे आसपास लोग अपने कमरों में बैठकर अपने हुनर और चालाकी से इंटरनेट से पैसा कमा रहे हैं।
इस लेख में हम उन 10 तरीको के बारे में बतायेंगे जिससे की आप पार्ट-टाइम या फुल-टाइम घर बेठे ऑनलाइन पैसा कमा सको और इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने परिवार के लिए समय निकाल सको |
तो आइये चलो जानते है Make money online in hindi:-
1.Affilate marketing:-
Make money online in hindi-इंटरनेट के समय में affilate marketing बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाई करने वाला साधन है , इससे आप कुछ बड़ी साइट्स जेसे की (amazon,flipkart) से जुड़कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो |

आपको इन साइट्स पर जाकर पहले रजिस्टर करना पड़ता है , जब आपका अकाउंट approved हो जाता है तब आप इन कम्पनी के साथ काम कर सकते हो | इसमें आपको इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स के लिंक को अपनी social sites, खुद की वेबसाइट पर साझा करना पड़ता है और जेसे ही कोई इस लिंक से प्रोडक्ट purchase करता है उसमे आपको अच्छा खासा commision मिल जाता है |
2.Freelancer work :-
Make money online in hindi-अगर आप ने कोई कंप्यूटर सम्भंधित कौर्स (graphic design,article writer,fb page mentain etc.) कर रखा है और आप student हो,कही जॉब करते हो या आपको कही जॉब नही मिल पा रही तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है |

इंटरनेट पर एसी कई वेबसाइट है जो आपको work उपलब्ध करवाती है और उसके अच्छे पेसे भी देती है | तो आज ही रजिस्टर करे इन वेबसाइट पर और शुरू करिए ऑनलाइन पैसा कमाना |
ये वेबसाइट निम्न है :-(golance.com, up.work, freelancer.com, Outfiverr.com)
3.Make your own website :-
Make money online in hindi-अगर आप सोचते है की में सोता रहूँ और मेरी इनकम भी चालू रहे तो खुद की वेबसाइट बनाना एक अच्छा विचार है | आपके अनुभव के आधार और इंटरनेट की लोकप्रियता को देखते हुए जब आप वेबसाइट बनाते है और अपने विचार उस पर डालते है तो आप उससे अच्छी कमाई पा सकते है |

इसके लिए आपको शुरूआती कुछ दिनों तक ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद आप पूरी उम्र तक भी इससे पैसा कमा सकते हो | वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पडती केवल 20 मिनट में वेबसाइट बनके तेयार हो जाती है | तो आज ही विचार कीजिये की आपको किस चीज़ में अनुभव है और शुरू कीजिये अपनी ऑनलाइन earning.
4.Write and publish a Kindle eBook:-
Make money online in hindi-अगर आप अपने अनुभव , अपने विचार , किताब के माध्यम से लोगों तक पहुचाना चाहते हो तो Amazon kindle store एक बहुत अच्छा कमाई करने का तरीका है | आप इस पर रजिस्टर करिए और अपने विचार e-book के माध्यम से share कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है |

यह हर डिवाइस जेसे की laplaptop, computer, mobile पर उपलब्ध है | जब आपकी publish की हुई बुक sale होती है तो आपको 70% तक इसका commsion मिलता है | तो अगर है आपके मन में ऐसा विचार तो आज ही शुरू करे अपने विचारो को लोगों तक पहुचाना |
5.start a youtube channel:-
Make money online in hindi-जब से इंटरनेट के बाजार में तेजी आई है जहाँ हर काम इंटरनेट के माध्यम से होने लगा है तो वही youtube जो की सेकंड largest सर्च इंजन है | यहाँ आप अपना टैलेंट विडियो के माध्यम से share कर सकते है | जब भी किसी को कुछ जानना होता है तो वो गूगल या youtube पर ही सर्च करता है |

आपको किसी भी प्रकार का टैलेंट हो , तो आप उसे youtube के माध्यम से share कर सकते है | और जेसे-जेसे आप इस पर अच्छे-अच्छे विडियो डालेंगे वेसे ही आपका चैनल grow होता जायेगा |
6.Survey, Research, Review करना:-
Make money online in hindi-इंटरनेट पर कई वेबसाइट है जो की आपको सर्वे करने या किसी वेबसाइट का रिव्यु करने की इनकम प्रदान करती है और आप online earning कर सकते है | लेकिन आपको इन वेबसाइट से थोडा सतर्क रहने की भी जरुरत है क्योंकि कई वेबसाइट आपको काम दिलवाने के बहाने आपसे मोटी रकम ले लेती है तो आप पहले काम दिलाने वाली वेबसाइट का अच्छे से निरिक्षण करे ,तभी आप अपने पेसे लगाये |

लेकिन कुछ वेबसाइट फ्री भी होती है जहाँ आपको पैसा नहीं लगाना पड़ता और आप इनकम कर सकते हो जिसमे पहला नाम google survey है | यहाँ से आपको ठीक-ठाक इनकम हो जाती है |
7.Translation work (अनुवाद )
Make money online in hindi-हमारे देश में अलग-अलग भाषाए बोली जाती है लेकिन इंटरनेट पर अधिकतर इंग्लिश भाषा का प्रयोग किया जाता है | दक्षिण भारत में अंग्रेज़ी बोलना आम बात है, लेकिन उत्तर भारतीय इस पर मेहनत करते हैं | अतः जरुरत के हिसाब से हिंदी का अंग्रेजी में और अंग्रेजी का हिंदी में अनुवाद किया जाता है | अतः आप भी भाषाओ का अनुवाद करने का अनुभव रखते है तो यह आपके online earning करने का बेस्ट उपाय है |

हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भी अगर आप और भी कई भाषाये जानते है तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा साधन है | जो यह काम provide करवाती है उनमे :- Freelancer.in, Fiverr.com, worknhire.com और Upwork.com वेबसाइट देखी जा सकती हैं।
8.Online tuition (इंटरनेट वाले मास्टर जी):-
Make money online in hindi-आपने देखा है की कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन का रास्ता बहुत ज्यादा खुल गया है | सभी स्कूल और कॉलेज बंद है लेकिन इंटरनेट के माध्यम से पढाई चालू है | अगर आप भी किसी विषय में एक्सपर्ट है तो आप अपनी ऑनलाइन क्लास चला सकते है और पेसे कमा सकते है |

इससे उन student तक भी आपकी शिक्षा पहुचेगी जहाँ आप सोच भी नही सकते थे | हो सकता है आपका पढाया हुआ उसके काम आ जाये और उसका भला हो जाये | इसके लिए youtube तो है ही इसके अलावा Vedantu.com, MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com और tutorindia.net जेसी वेबसाइट भी देखी जा सकती है |
9.captcha solver:-
Make money online in hindi-आपने देखा होगा की जब आप किसी वेबसाइट में login या register करते है तो वहाँ कुछ security टाइप के symbol या word आ जाते है और हम उनको solve करके login कर लेते है | वेसे ही इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट एसी है जो इस captcha को solve करने के लिए आपको कुछ अच्छी इनकम provide करवाती है |

ये captcha इंग्लिश में भी हो सकते है , हिंदी में भी हो सकते है या फिर कोई इमेज भी हो सकती है | इनमे कुछ वेबसाइट निम्न है :- Mega Typers,2 Captcha,Pro Typers,KolotiBablo,Captcha Typers |
10.ptc sites :-
Make money online in hindi-ptc साइट्स का अर्थ होता है PAID TO CLICK | यहाँ कुछ एसी वेबसाइट है जो आपको advertisement, देखने , गेम खेलकर पेसे कमाने , या फिर कोई टास्क पूरा करवाकर पैसा कमाने का मौका देती है | आप इन वेबसाइट पर ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ लिमिट में इनकम कर सकते हो |

कुछ वेबसाइट निम्न है :-NEOBUX, BUXP, CLICKSENSE,PAIDVERTS ETC.
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज का युग इंटरनेट का युग है जिसको इंटरनेट के बारे में ज्यादा knowledge होगी वहीँ ज्यादा कमाई होगी |जो हम अपना समय इन्टनेट पर चैट करने, विडियो देखने में बर्बाद करते है वही अगर हम हमारे द्वारा बताये हुए पॉइंट्स में ध्यान दे ले तो हमें अच्छी कमाई हो सकती है |
I like it
Beauty parlor wala kam sahi h vese mere liye