हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये है Sorry Quotes ,Status, Shyari (Mafi shayari) हिंदी में | कई बार हमसे जाने-अनजाने कुछ गलतियाँ हो जाती है , जिसकी वजह से सामने वाला इंसान दुखी हो जाता है और हमसे बात करना बंद कर देता है |
- Facts about ganesha-गणेशजी से जुड़े रोचक तथ्य pdf
- इस जन्माष्टमी पर जाने भगवान श्री कृष्ण से जुड़े रोचक तथ्य 2021
- Swapna vichar | sapno ka matlb | सपनो का मतलब और उनका फल
अतः हमे चाहिए की हम उसे मनाये और उससे अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगे क्योकि आपके माफ़ी मांगने मात्र से हमारे अनमोल रिश्ते बच जाते है | अगर हम कुछ गलत करने या गलत बोलने में नहीं शरमाते तो हमें माफ़ी मांगने में भी शर्म नहीं करनी चाहिए |
हमें Sorry बोलने के लिए कुछ Quotes/ Status/Shayari लिखी है ,जिनसे आपको Sorry बोलने में आसानी होगी |
तो आइये शुरू करते है : Sorry Quotes In Hindi | Mafi shayari
” झगड़ा तभी होता है ,जब दर्द होता है..
और दर्द तब होता है ,,जब प्यार होता है “I Am Sorry..
Sorry hindi shayari

” अच्छा रिश्ता वो नहीं ,,जिसमे प्यार का इज़हार सारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामने माफ़ी मांगने में शर्म ना हो “
I Am Sorry..
” जो रूठ जाऊं कभी तो ,,तू मना लिया कर,,
तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नही “I Am Sorry..
- Thanks msg for birthday wishes in hindi
- Good morning love quotes in hindi-{Best-2021}
- Hindi Good Morning Quotes, Wishes, Images {2021}
- Best good night quotes in hindi-शुभ-रात्री
” बेशक बड़ा गुनहगार हूँ मै.. दिल जो तोडा है मैंने आपका,
हमारी इस खता तो माफ़ कर दीजिए… फिर इस गलती को कभी नही दोहराएँगे “
I Am Sorry..
sorry shayari
” सितम सारे हमारे,, छाँट लिया करो,,
नाराजगी से अच्छा, ,डांट लिया करो “I Am Sorry..
Maafi shayari
” हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी..
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी..
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नही..
और हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी “I Am Sorry..
सॉरी बोलने के लिए शायरी
” लोग दिल, ज़िन्दगी सब कुछ मांग लेते हैं प्यार मे..
पर ना जाने क्यों माफ़ी नहीं मांगते “
I Am Sorry..
Mafi shayari
” मेरी खता पर नाराज़ ना होना..
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना..
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को..
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना “I Am Sorry..
- Quotes on relationship in hindi-रिश्तों की अहमियत शायरी
- Family quotes in hindi-संयुक्त परिवार पर सुविचार
- Discipline quotes in hindi-अनुशासन का महत्व
- Father daughter quotes in hindi-बाप और बेटी पर सुविचार
Mafi shayari in hindi

” तुम्हारी हर ख्वाहिश को पूरा करने में ,मैं नाकामयाब रहा,,
उसके लिए मुझे माफ़ कर देना,,
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी कम नही हुआ “
I Am Sorry..
sorry status
” मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना “I Am Sorry..
Mafi shayari
” बात जो भी रखी हो दिल में सब साफ़ कर दीजिए,,
कुछ से माफ़ी मांग लीजिए ,,कुछ को माफ़ कर दीजिए “
I Am Sorry..
” सीने से लगाकर फिर से ग़मों को दूर कर देना,,
हो गई हो भूल मुझसे तो माफ़ भी कर देना “I Am Sorry..
sorry shayari hindi
” तुम्हारे साथ बिताया हर पल खूबसूरत था ,,लेकिन
जिस पल मैंने तुम्हारा दिल दुखाया,, उसका मुझे आज तक गम है “
I Am Sorry..
” भूल से भूल को भुला दो जरा,,
आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,,
फिर नहीं करेंगे नराज़ आपको,,
अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा “I Am Sorry..
sorry shayari hindi

” माफ़ी मांगते वक़्त और माफ़ करते वक़्त,,
बस दिल देखा जाता है उम्र नहीं देखी जाती “
I Am Sorry..
Mafi shayari
” नींद नहीं आती है तेरा दिल दुखाकर,,
रातों को जागता हूँ करवटे बदल बदलकर,,
हो गई है गलती अब तो माफ़ कर दो,,
अपने दिल में मेरे लिए जगह फिर से कर दो “I Am Sorry..
” तुम हमसे रूठ जाओ ये हमे गवारा नही हो ,,क्योंकि
हमारी जिंदगी का तुम्ही तो एक सहारा हो “
I Am Sorry..
sorry shayari in hindi
Mafi shayari hindi me
” जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,,
जानू के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी,,
जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी,,
अब तो मान जाओ मनाने से,,
क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी “I Am Sorry..
- Romantic lines for love-प्यार भरी शायरी
- प्यार भरी शायरी दो लाइन-Romantic Pyar Bhari Shayari
- sad love quotes in hindi-sad अपनों से बिछड़ने की शायरी
- अपनों की साजिशो से परेशान शायरी-Sad shayri
” ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ सब कुछ ज़रूरी है ,,
माफ़ी मांगनी भी ज़रूरी है माफ़ करना भी ज़रूरी है “
I Am Sorry..
hindi sorry
” चाहे जो सजा दे दो ,,तुम हमें इस गलती की..
पर हमसे दूर कभी नहीं जाना..
क्योंकि ये दिल चाहता है..
अब सिर्फ तुम्हारे साथ ही रहना “I Am Sorry..

” कभी – कभी नाराज़ हो जाना भी अच्छा होता है ..
लेकिन नाराज़गी का ,,गुस्से में बदल जाना प्यार कम कर देता है “
I Am Sorry..
sorry status hindi
” इस कदर हमसे रूठ ना जाइये..
माना गलती हुई हैं हमसे..
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये..
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमे..
बस एक बार मुस्कुरा जाइये “I Am Sorry..
” वक़्त बीत जाएगा ज़िन्दगी का आखिर कब तक..
तू बातें दिल में दबाएगा आखिर कब तक ,,
माफ़ी ही तो है ,,
दे देने से कौन सा तू हार जाएगा और वो जीत जाएगा “
I Am Sorry..
sorry status in hindi
” गलती हो जाती है मेरे दोस्त मुझसे,, तू मना लिया कर,,
छोटा हूँ तुझसे,, मुझे गले लगा लिया कर “I Am Sorry..
” अगर मैंने कभी तुम्हारा दिल दुखाया हो तो,,
मुझे माफ़ कर देना
लेकिन मुझसे नाराज़ नहीं होना,, क्योंकि
मैं तुम्हारी नाराज़गी बर्दाश्त नहीं कर सकता “
I Am Sorry..
Mafi shayari in hindi for gf
” वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,,
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते है,,
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये,,
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते है “I Am Sorry..

” इंसान की दुनिया भी अजीब है ..
भला-बुरा कहने से पहले एक पल भी नहीं सोचते और
माफ़ी मांगे की नही,,सारी ज़िन्दगी सोचते है “
I Am Sorry..
Mafi shayari
” तू रूठे तो रब रूठे मेरे दोस्त..
तू छूटे तो ये जग छूटे..
तेरे बिना मुश्किल है यह ज़िन्दगी जीना..
मेरी सांस टूटे तो तेरे संग टूटे मेरे दोस्त “I Am Sorry..
sorry gf
” पछतावा है हमें बहुत अपनी गलती का, ,,
फिर न दोहराने का पूरा इरादा है,,
माफ़ कर दो अब हमें, तुम्हारे बिना हमारा हर पल बेसहारा है “
I Am Sorry..
” नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे, हम ही झूठे,,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,,
गुस्से का है बहाना ,,दिल में हो हम पे मरते “I Am Sorry..
” अगर हक़ है इंसान का गलतियां कर देने का तो ..
माफ़ी मांगने की ज़िम्मेदारी भी इंसान की ही है “
I Am Sorry..
sorry quotes in hindi for best friend
“दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते है..
जन्नतो में भी फूल खीला करते है..
हमको काटा समझ कर छोड ना देना..
काटा ही फूल की हिफाजत किया करते है “
Pleaseअब माफ़ कर दोI Am Sorry
” माना कि हो गई हमसे एक बड़ी भूल ..
इसलिए माफ़ी की तलब करते है तुमसे,
अगर माफ़ तुमने हमें न किया तो हो जाएंगे हम अकेले फिर से “I Am Sorry..
Mafi Shyari in hindi for Friend
- hindi quotes on life | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में
- happy quotes in hindi-be happy quotes in hindi
- Attitude quotes in hindi | qatil quotes in hindi
- Free fire shayari hindi-free fire shayari in hindi
- Mafi shayari
” अब माफ़ भी कर दो देखो ..
जब से तुमने मुझसे कुछ कहना बंद कर दिया है..
मैंने तो खुद को ही सुनना बंद कर दिया है “
I Am Sorry..
sorry quotes in hindi for husband
” रिश्तों में दूरियां तो आती–जाती रहती है..
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है..
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी नही हो..
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है “I Am Sorry..
“जीते -जीते साथ तुम्हारे जिंदगी लगने लगी थी और भी खूबसूरत,,
पर हमें क्या मालूम था कि ,,हमारी गलती की वजह से तुम्हे इतना दर्द सहना पड़ेगा,,
Please इसके लिए हमें माफ़ कर दो “I Am Sorry..
“आज एक वादा करते हैं तुमसे,,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको “I Am Sorry..

” शिकायत अगर है हमसे कोई,,
तो उसे दिल पर नहीं लेना,,
मांग लेते है माफ़ी अभी,,
ताकि न आए कोई दरार इस रिश्ते में कभी “I Am Sorry..
आशा करता हूँ की आपको यह Sorry Quotes In Hindi (Mafi shayari) पसंद आये होंगे | अगर आपको यह पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना ना भूले और अपने किमती सुझाव हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये |
धन्यवाद |