हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये है Gf ko manane ke liye shayari | Gf ko manane wali shayari hindi me | gf ko kese mnaye shayari hindi me | Lover Ko Manane Ki Shayari | mnanae wale quotes in hindi | gf ko mnanae wale quotes in hindi | bf ko mnanae wali shayari in hindi | dost ko mnane wali shayari in hindi | girlfriend ko mnane wali shayari | girlfriend ko mnane wale status | girlfriend ko manane wale shayari hindi me | रूठे को मनाना शायरी | मनाने वाली शायरी | रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी | ruthi hui gf ko manane ke liye shayari | gf ko manane ki shayari | gf ko manane wali shayari | ruthe pyar ko manane ki shayari | रूठे दोस्त को मनाना शायरी हिंदी | manana shayari and much more..
Let’s Begain :- Lover Ko Manane Ki Shayari
” बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से..
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से..
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले..
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से “

” साँसे थम सी गई हैं तुम्हारे जाने से..
अब लौट भी आओ किसी बहाने से “
” वो जो तेरी मुझको प्यार..
से मनाने की आदत है ना ..
सच कहूँ रूठने को..
बार -बार मन करता है “
- Friendship Shayari, Hindi Friendship SMS, Dosti Shayari
- One Sided Love Shayari In Hindi || एकतरफा प्यार शायरी
- Good morning love quotes in hindi-{Best-2021}
- sad love quotes in hindi-sad अपनों से बिछड़ने की शायरी
” तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए..
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए..
तूम एक बार रूठ कर तो देखो..
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए “
Lover Ko Mnane Ki Shayari
” सांसे रुक सी गई है आपके जाने से..
अब लौट भी आओ मेरी जान..
किसी बहाने से “

” ना जिद है , ना कोई गुरूर है हमे..
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे..
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने..
सजा जो भी हो मंजूर है हमे “
” तुम्हारे रूठ जाने के बाद भी..
तुम्हे मनाने का हुनर रखता हूँ ..
अगर हमारे बीच कोई तीसरा ना हो तो..
सारी दुनिया से भीड़ जाने का जिगर रखता हूँ “
Kismat Shayari | किस्मत शायरी | किस्मत पर शायरी
” तुम्हारी यादों की खुश्बू मेरे रोम -रोम में समाई है..
अब आप ही बताओ की इसकी दवाई कौन सी है “

” यूँ तो….प्यार की हर अदा निराली है..
पर रुठने मनाने की अदा सबसे निराली है “
” मेरी सारी कोशिशें नाकाम..
होती है उनको मनाने की..
ना जाने कहां से सीखी है..
ये अदा रूठ जाने की “
” तू जो रूठ्ने लगा है..
दिल टूटने लगा है..
अब सब्र का भी दामन..
मुझसे छूटने लगा है “
” मनाने को खुशियो का यह दौर है..
पर हम जानते है हकीकत कुछ और है “

” मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो..
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो..
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे..
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो “
Gf Ko Mnanae Wale Quotes
- Mood Off Shayari In Hindi || Mood Off Quotes In Hindi
- Miss You Sms In Hindi | I Miss You Quotes,Shayari etc.
- Mafi shayari | Sorry Quotes In Hindi | Sorry Shyari
- Matlabi Shayari In Hindi | मतलबी दुनिया स्टेटस
” आज तुम रूठे -रूठे से लगते हो..
कोई तरकीब तो होगी मानाने की..
ज़िन्दगी गिरवी रख देंगे हम अपनी..
बस तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की “
” प्यार करो तो इतना करो की वो..
यदि आपको छोड़ के भी जाए तो किसी का न हो पाए “
” रूठने-मनाने का,, सिलसिला कुछ यू हुआ..
मान गया था मगर,, फिर रूठने का दिल हुआ “

” रूठ गए तुम हम मनायेंगे..
तेरे बिना चैन कहां पायेंगे “
” नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे..
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे..
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते..
गुस्से का है बहाना दिल मे हो हम पे मरते “
” आज तो मैने खुद से एक वादा..
किया है माफ़ी मागूगा तुझसे यह..
तुझे रुसवा किया है हर मोड़ पर..
रहूँगा मै तेरे साथ साथ अनजाने मे..
तो मैने तुझको बहुत दर्द दिया है “

” धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है..
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है..
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता..
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है “
” हम रूठते हैं क्योकि तुम मानना जानते हो,
वरना इस मतलब से भरी दुनिया में,
हम यूँही हर किसी से रूठा नहीं करते।
bf ko manane ke liye shayari
” तुम रूठो तो तुम्हे मनाने आ जाएंगे..
कई हम रूठे भी तो बताओ किस के भरोसे “

” जिन लोगो को रिश्तो..
की कदर होती है..
वह मानाने से मान..
जाया करते है “
” दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया..
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया..
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा..
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया “
” तुम रूठ गए तो हम मनाने..
आ जाएंगे आप पर हम..
अपना हक़ जताने आ जायेगे “

” खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे..
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे..
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए..
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे “
” मुझसे कोई खता हो गयी हो तो सज़ा सुना दो..
रूठा ना करो बस नाराजगी की वजह बता दो..
माना आज मुझे देर हो गयी याद करने में तुम्हे..
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो “
” जो मनाए ना वो प्यार कैसा
गर जताए ना तो वो यार कैसा “
” अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया..
क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही “

” काश ये दिल बेजान होता..
ना किसी के आने से धडकता..
ना किसी के जाने पर तडपता “
” फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है..
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है..
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते..
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है “
Meri Janu Ko Mnane ke liye shayari
” अगर इस तरह हर बात पर..
जो तूं मुझसे रूठ जाएगी..
सच कहता हु याद रखना.
मेरी तो दुनिया ही टूट जायगी “
” ज़माने से रुठने की जरूरत ही क्यों हो..
जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब हो “

” ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे..
कभी बता भी दो किस..
हक़ से मनाए तुम्हे “
” हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया..
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया..
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में..
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया “
” एक तुझे याद करने की
वो आदत अब भी बाकी है “

” कितना अधूरा सा लगता है..
जब चाँद हो, और तारे ना हो..
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और..
उस में तुम ना हो.. “
” किसी से इतना भी ना रूठो..
की उसके चले जाने के बाद..
अपने आपको को कभी माफ़ ना कर सको “
” यकीन नहीं तो आजमाके देख ले..
दर्द तेरी जुदाई का है,, तू पास आके देख ले “

” थोड़ा रूठना थोड़ा
मना लेना चाहता हूँ..
की मरने से पहले मैं सबसे..
प्यार जता लेना चाहता हूँ “
” कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे..
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे..
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे “
Girlfriend ko mnane ke liye shayari
” धड़कन बनके जो दिल मे..
समा गए है आंसू निकल..
आये जब वो याद आ गए “

” कुछ लोग खोने को प्यार कहते है..
तो कुछ पाने को प्यार कहते है..
पर हकीक़त तो ये है..
हम तो बस निभाने को प्यार कहते है “
” जो खफा हो गए तुम तो कोई ख़ुशी न रहेगी..
तुम्हारे बिना इन चिरागों में रोशनी न रहेगी..
क्या बताएं क्या गुजरेगी मेरे दिल पर..
हम जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी “
” बिगड़ी हुई तक़दीर को सवारने में लगा हूँ..
मेरी खुशी मुझसे रूठी है, में मानाने में लगा हूँ “
Lover Ko Manane Ki Shayari
” जिंदगी मे खुशियाँ दो बहाने से है..
एक तुझे सताने से है
एक तुझे मनाने से है “
” निकला करो इधर से भी होकर कभी -कभी.
आया करो हमारे भी घर पर कभी -कभी..
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की..
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी -कभी “

” कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे..
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे..
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से “
आशा करता हूँ की आपको यह Lover Ko Mnane Ki Shayari पसंद आई होगी | इन्हें आप अपनी GF/BF को मनाने के लिए कर सकते हो | .और अगर आपके पास भी है एसी कुछ शायरी तो हमारे साथ जरुर शेयर करे | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |
धन्यवाद |