हेल्लो दोस्तों, आज हमे इस लेख में लेकर आये है आपके लिए lord krishna quotes in hindi ,,krishna quotes in hindi..
here are available lord krishna quotes in hindi, quotes on lord krishna in hindi, quotes on lord krishna and radha in hindi, lord krishna love quotes in hindi, quotes of lord krishna in hindi, lord krishna quotes on karma in hindi,krishna thoughts in hindi
Janmashtami in hindi : इस जन्माष्टमी पर जाने भगवान श्री कृष्ण से जुड़े रोचक तथ्य
कृष्ण भगवान की शायरी फोटो,quotes on krishna,krishna quotes in hindi,quotes on krishna in hindi,lord krishna quotes,krishna radha love quotes,krishna thought,thought of krishna,thought of krishna in hindi,कृष्ण शायरी..
आइये शुरू करते है :- lord krishna quotes in hindi
“डर नहीं जो वास्तविक नहीं है
कभी नहीं था और कभी नहीं होगा “

“अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा लेते है,,
परंतु साथ नही छोड़ते ..
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देते है,,
परंतु साथ नही देते “
ये भी पढ़े :-
” बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी
ठीक उसी प्रकार..
जैसे गायों की झुंड में बछिया अपनी माँ को ढूंढ लेती है “
” जैसा दर्पण धूल से अस्पष्ट होता है..
वैसे ही ,क्रोध से बुद्धि अस्पष्ट होती है “
“जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,,
एक कृष्ण जेसे ,,जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,,
दूसरा कर्ण जेसे ,, जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े “
श्री कृष्ण भगवान कहते है की ..
“किसी जीव को कष्ट देकर..
तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो “
“कभी भी किसी पर पूरी तरह भरोसा ना करें लेकिन
लोगों से प्यार करे ,और अपना पूरा भरोसा केवल श्री कृष्ण में रखे “
“तू करता वही हैं, जो तू चाहता हैं,,
लेकिन होता वही है ,जो मैं चाहता हूँ,,
तू कर वही जो मैं चाहता हूँ ,,
फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं “

“वह दिन मत दिखाना कान्हा..
कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए..
रखना अपने दिल में इस तरह
तब समझ लेना कि
अच्छे कर्म करने का समय आ गया है “
lord krishna quotes in hindi
- Best My life my rules shayari-my life my rules quotes
- maa durga quotes in hindi-माँ दुर्गा स्टेटस इन हिंदी
श्री कृष्ण भगवान कहते है की ..
मैं तो सब की सुनता हूँ,,
पर मेरी कौन सुनता है,,
इंसान गलत कार्य करते समय
बाय-दाये,आगे, पीछे चारों तरफ देखता है,,
बस ऊपर देखना भूल जाता है “
“जो हुआ अच्छा हुआ , जो होगा अच्छा होगा..
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो..
अपने कर्म पर ध्यान दो..
कर्म ऐसा जो स्वार्थ , रहित पाप रहित हो “
श्री कृष्ण भगवान कहते है की ..
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो “
“दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते..
तो यकीन मानिये ,मुरली बजाने वाले भगवान कभी भी ..
महाभारत नहीं होने देते “
“जो चाहते हैं वह करें लेकिन
प्रेम करुणा विनम्रता और भक्ति के साथ करे“
“भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है “
“जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता..
वह शनै शनै स्वयं का शत्रु बनता जाता है “

“जिंदगी में हमारी समस्याओं का समाधान है..
सही ज्ञान का होना “
“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाईं सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है “
“ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति..
अगर चुप हो जाए..
तो मान लेना वह अंदर से टूट चुका है “
lord krishna quotes in hindi
“जो निष्क्रियता में कार्रवाई और कार्रवाई में निष्क्रियता देखता है..
वह एक चतुर व्यक्ति है “
“तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो ?
तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया ?
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया ?
ना तुम कुछ लेकर आए, जो लिया,,
यही से लिया,,
जो दिया, यही पर दिया,,
जो लिया, इसी (ईश्वर) से लिया, जो दिया, इसी को दिया “
“जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नहीं है..
उसे कितना भी मिल जाए वह असंतुष्ट ही रहेगा “
“इंसान जन्म से नहीं बल्कि..
अपने अच्छे व सत्य कर्मों से महान बनता है“
“यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए “
“जिंदगी में सदैव अवसरों का आनंद लेना चाहिए..
लेकिन किसी के भरोसे को तोड़कर नहीं “
“अपने स्वयं के लाभ के लिए ,अज्ञानी काम करते हैं..
दुनिया का कल्याण के लिए बुद्धिमान काम करते हैं “
राधा जी ने श्री कृष्ण से पूछा..
“प्यार का असली मतलब क्या होता है ?
श्री कृष्ण ने हँस कर कहा,,
जहाँ मतलब होता है,,
वहाँ प्यार ही कहा होता है “
“प्रेम में कोई वियोग नहीं होता..
“जीवन में अहंकार भी जरूरी है
जब अधिकार चरित्र सम्मान की बात हो “

“मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है,,
और ना ही यह तुम्हारा आखिरी जन्म है “
“कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना..
पत्थर भी भारी होकर..
पानी में अपना वजूद खो देता है “
lord krishna quotes in hindi
“प्रेम एक ऐसा अनुभव है,,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता,,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,,,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता “
“अगर ईश्वर तुम्हें ज्यादा प्रतिक्षा करवा रहे हैं..
हो सकता है , जितना तुमने मांगा..
उससे ज्यादा देने वाले हो “
“जीवन को भगवान से जोड़ दो
सब भगवान पर छोड़ दो “
श्री कृष्ण कहते हैं..
“जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,.
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,.
आप अकेले रहे “
“जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में..
जीवन तो बस इस पल में है ,, केवल इस पल में “
“शांत रहना सही है पर जब गलत हो तब नहीं “

“परिवर्तन इस संसार का नियम है,,
कल जो किसी और का था,,
आज वो तुम्हारा हैं,,
एवं कल वो,,
किसी और का होगा “
“मैं विधाता होकर भी..
विधि के विधान को नहीं टाल सका..
मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी..
पर मैं हो रुक्मणी का गया “
“खुशियां मन की एक स्थिति है
बाहरी दुनिया से इसका कोई लेना-देना नहीं है “
“प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,,
वह तकदीर में नहीं होता “
“क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है..
भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देता है..
बुद्धि के नष्ट होते ही व्यक्ति का पतन हो जाता है “
“दूसरों की नजर से कभी खुद को देखना
आप खुद ही खुद में फिदा हो जाओगे “
श्री कृष्ण कहते है..
“मनुष्य को जीवन में श्रेष्ठ बनने का प्रयास अवश्य करना चाहिए,,
परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए “
Krishana shyari in hindi

“आत्मा को शस्त्र नहीं काट सकता,,अग्नि नहीं जला सकती
जल नहीं बुझा सकता,,वायु नहीं सुखा सकती “
“जब लोगों की जरूरत पूरी हो जाती है तो
वह आपसे मिलना तो दूर बात तक नहीं करते “
“हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं,,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी,,इनमें से एक हैं “
“वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है..
‘मैं’ और ‘मेरा’ की लालसा तथा ‘भावना’ से मुक्त हो जाता है..
उसे शांति प्राप्त होती है “
“जीवन में भाग्य तो आपकी काबिलियत देखता है “
“अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,,
व्यापार से पहले व्यवहार और,,
भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तो,,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी “

“फल की अभिलाषा छोड़कर..
कर्म करने वाला पुरुष ही..
अपने जीवन को सफल बनाता है “
“जीवन में जब ठोकर खाकर भी ना गिरे तो
समझ लेना श्री कृष्ण ने हाथ थाम रखा है “
“स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें,,वो कभी नही बनते हैं,
और प्रेम से बने रिश्तों को कितना भी तोड़ने की कोशिश करें,,वो कभी नही टूटते “
“जो अपने हिस्से का काम किए..
बिना ही भोजन पाते हैं वह चोर हैं “
“दुख में रहूँ या सुख में रहूँ हमेशा होटो में तेरा नाम रखु राधे राधे “
“हर किसी के अंदर अपनी ताकत..और अपनी कमज़ोरी होती है,,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती,,और शेर पानी में राजा नही बन सकता,,
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए “
“हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं..
क्योंकि जंगल में सबसे पहले..सीधे पेड़ों को काटा जाता है “
“जीवन ना कल में है ना आज मैं है..
जीवन इस पल में है इस पल का अनुभव ही जीवन है “
कृष्ण शायरी
श्री कृष्ण कहते हैं..
“एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ,,
पर फिर से उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ़ कभी मत बनो “
“जीवन में आधे से ज्यादा दुःख इस कारण जन्म लेते हैं..क्योंकि उनसे आशाएं बड़ी होती है
इन आशाओं का त्याग करके देखो..जीवन में सुख ही सुख है “
” श्री कृष्ण तुम से जब प्यार किया हूँ तो मेरी जिंदगी सुनहरी हो गई ..राधे राधे

“मेरा बुरा करने वाले भी कुछ नहीं कर पाते क्योंकि..
मेरे साथ हमेशा मुरली मनोहर खड़े होते है “
आशा करता हूँ की आपको यह लेख lord krishna quotes in hindi बहुत पसंद आये होंगे,आप इन्हें अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे , और अपने कीमती सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
धन्यवाद |
- Franz kafka quotes in hindi-फ्रेंज काफ्का के जादुई कोट्स
- Army quotes in hindi-इंडियन आर्मी शायरी हिंदी