हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है -किसी के लिए कितना भी कर लो ,कम पड़ जाता है | अतः जब हम किसी के लिए दिलो जान से कुछ करते है तो सामने वाला हमारी कद्र नहीं करता है ,इसी को ध्यान में रखते हुए हम ऐसी कुछ शायरिया लेके आये है जो आपको बहुत पसंद आएगी | तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है : Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi
किसी के आगे इतना भी मत झुक जाना की ,,
लोग तुम्हे गिरा हुआ समझ ले..
हमने अपना दिल, ज़िन्दगी, रूह सब उनके नाम कर दिया..
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा,, ऐसा भी क्या काम कर दिया..
kisi ke liye kitna bhi karo quotes in hindi
कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है की ,,
किसी के लिए कितना भी करो कम है..
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है,
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है..
कुछ लोगो को कितना भी अपने बनाने की कोशिश कर लो, वो साबित कर देते है कि वो गैर ही है ।
किसी के लिए कुछ भी करो ,
लेकिन प्यार करंगे किसी गैर से..
किसी के लिए कुछ करो ,
वो आप को कभी नहीं समझेगा..
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए वो जान से भी ज्यादा थे,
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे..
अगर जान लेते की वो एक दिन हमे यूँ पराया कर देंगे तो,,
सच कहते हैं जनाब,, उन्हें हम अपना बनाते ही नही..
मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई,,
तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है..
लोग भूल जाते है शायरी
आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो..
यहाँ सब पराए हैं, कोई अपना नहीं यही सच है,
ये कोई सपना नही..
koi sath nahi deta quotes in hindi
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो, मेरा त्यौहार हो जाता है..
किसी के लिए कितना भी भला करो, कम पड़ ही जाता है,
वो तुम्हे पीछे अकेला छोड़ आगे बढ़ ही जाता है..
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,,
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता..
एक बड़े नाम के पीछे जो छिपा हुआ गुमनाम चेहरा है,
खिलती हुई मुस्कान के पीछे जो छिपा हुआ दर्द है,ना बस ज़िन्दगी का सच वहीं तक है..
kisi se umeed na rakho status
सच्चे प्यार की कदर नहीं दुनिया को ,
दुनिया तो बस तेरा इस्तेमाल जानती है..
किसी के लिए कितना भी भला करो कम पड़ ही जाता है,
वो तुम्हे पीछे अकेला छोड़, आगे बढ़ ही जाता है..
आज का ज़माना ऐसा ही है साहब,
जिसे दिल से दुआ दो वही तुम्हे जुबां से गाली देगा..
kisi ke liye kitna bhi karlo status
प्यार के बदले में यहाँ लोग गम चुकाते है जो दिल
से प्यार करते है उन्ही का ज्यादा लोग दिल दुखाते है..
हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है,
कभी पर्दा ,कभी जलवा ये तमाशा क्या है..
बेटे के लिए पिता कितना भी अधिक कर ले ,
परन्तु बेटे को वो हमेशा कम ही लगता है..
अपने ही लोग लूट लेते है,
वरना गैरों को क्या मालूम कि दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है..
अब फिर से किसी को दिल देकर आज़माना नहीं है,
हम एक दफा देकर समझ चुके हैं भलाई का ज़माना नहीं है..
खुशिया कम है गम काफी है फिर,
भी ज़िंदा है क्यूंकि दम काफी है..
kisi ko jyada important mat do
यहाँ लोगो ने खुद पर
इतने परदे डाल रखे है,
किसी के दिल में क्या है नज़र आना भी मुश्किल है,
मन के ख्वाब में मुलाक़ात होगी उनसे,
पर यहाँ तो उसके बिना नींद आना भी मुश्किल है..
कुछ कहने की ज़रुरत नहीं,
मैं जानता हूँ तुम किसी काम से ही आए होंगे..
जिसे सर पर बैठाओ वो नाक में दम कर ही जाता है,
किसी के लिए कितना भी करो कम पड़ ही जाता है..
ये गले लगा कर जो झूठी जुबां से कहते हैं की प्यार करते है,
तुम्हारे मुड़ते ही ये पीठ पर वार करते है..
अगर दुनिया के लिए यही वफ़ा थी तो
ये वफाई की गलती बस आखिरी दफा थी..
हस्ती मिट जाती है आशियां बनाने में,
बहुत मुश्किल होती है अपनों को समझाने में,
एक पल में किसी को भुला ना देना,
जिंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे..
kisi ke liye kitna bhi karo shayari
गले लगाना तो बस एक कला है ,,
बाकि पीठ पीछे तो हर कोई तुझसे जला है..
मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को,
मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है,
जिस पर मुझे नाज हुआ करता था..
ये दुनिया किसी काम की हो ना हो पर तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा उठाने का काम ये बखूबी करते है..
- अपनों की साजिशो से परेशान शायरी
- अपनों से बिछड़ने की शायरी
- रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
- एकतरफा प्यार शायरी
बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना
कुछ किया जो हमे कुछ भी नहीं समझता था..
कुछ लोगों को हम कितना भी
अपना बनाने की कोशिश
क्यों ना करले आखिर में वो
साबित कर देते हैं
कि वो गैर ही है..Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
आप किसी के लिए कितना कुछ कर सकते है,,
यह कभी न भूले..
Sad Shayari In Hindi
कसूर किसी का भी हो मगर,,
आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है..
ना जाने ऐसा ही क्यों होता है की ,
जिससे भी हम प्यार करते है वही हमारा इस्तेमाल करते है..
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन वाकई अपना कोन है ये तो समय बताता है..
एक शिकायत है खुदा तुझसे और शिकायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए शिकायत ये है
की इतने मतलब के क्यों बनाए..Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले,
कई पराए मिले अपनों के भेष में, खुद को अपने कहला देने वाले..
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
वो याद करेंगे जिस दिन मेरी मोहब्बत को,
रोएगा बहुत फिर से मेरा होने के लिए..Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे ,
जब तक तुम उनके काम आ रहे हो..
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
किसी और का हो गया अब तुम्हारा प्यार,,
बड़ी देर बाद मालूम हुई तुम्हे मेरे प्यार की अहमियत..
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
आशा करते है की आपको यह लेख Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes पसंद आया होगा ,अगर पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों, के साथ जरुर शेयर करे और आपके कीमती विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा करे |
धन्यवाद |