हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आए है हमारे भारत की आन-बान-शान Farmer Quotes in hindi किसान पर सुविचार | किसान हमारे लिए भगवान जेसा होता है , उसकी ही वजह से हम रोज खाना खा पाते है | वो दिन-रात खेतो में मेहनत करके अपने लिए अन्न उपजाता है |
Farmer Quotes :किसान को हम अन्नदाता भी कहते है ,किसान का सीधा सम्बन्ध प्रकति से होता है | किसान के लिए और किसान होने पर गर्व होने पर, इन Farmer Quotes को अपने Whatsapp, Facebook,Instagram पर Status लगा सकते है और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है तो चलिए हमारे अन्नदाता किसान पर कहे गये इन Farmer Quotes In Hindi को जानते है
आइये शुरू करते है :-Farmer Quotes In Hindi
” किसान की वजह से ही सभी के घर दो वक़्त का खाना आता है,,
किसान ही भगवान् है ,,किसान ही अन्नदाता है “
farmer quotes in hindi for whatsapp

” जमीन जल चुकी है ,आसमान बाकी है, सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं, ,उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,,
बादलों बरस जाना समय पर ,
इस बार किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है “
- Short Story In Hindi-ज्यादा सोचने वाले ये कहानी जरुर पढ़े
- sad love quotes in hindi-sad अपनों से बिछड़ने की शायरी
- happy quotes in hindi-be happy quotes in hindi
- Discipline quotes in hindi-अनुशासन का महत्व
” ये कोंई चार फ़िल्मी सितारे नहीं ,,
ये लाखों किसान हमारी आन -बान -शान है “
” खाना खाते वक्त ये दुआ जरूर करना दोस्तों ,,
जिसके खेतों से मेरा खाना आया है,,उसके बच्चे कभी भी भूखे न सोये “
proud to be a farmer quotes in hindi
” जब कोई किसान या जवान मरता है,,
तो समझना पूरा हिन्दुस्तान मरता है “
” मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान,,
कैसे कह दूँ, इस दुखी मन से कि ,,मेरा भारत महान “
” मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,,
मेरी मौत कि वजह यही हैं कि,, मैं पेशे से एक किसान हूँ “
farmer motivational quotes in hindi
“अजीब कहानी है ये किसान की ज़िन्दगी की,,
वो पूरे देश को खिला रहा है पर उसके खुद के पास खाने को दो वक़्त की रोटी नहीं है “
” देता रहा तुझको अनाज,,
चुका कर खून पसीने का ब्याज “

” किसान के कच्चे मकान बारिश में टपकते हैं,,
लेकिन फिर भी वह बारिश की दुआ मांगता है “
kisaan shayari
- ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है
- motivational story for success in life
- सच्ची भक्ति की कहानी
- प्रेरणादायक हिंदी कहानियां
” देर शाम खेत से किसान घर नहीं आता है,,
तो बच्चों का मासूम दिल सहम जाता है “
farmer sad quotes in hindi
” जब भोजन की थाली सामने आ जाए,,,
तो भोजन के समय ईश्वर के साथ ,,
उस महान किसान को भी धन्यवाद देना जिसने यह अन्न उगाया है “
” जिसकी आँखो के आगे,किसान पेड़ पे झूल गया, ,
देख आईना तू भी बन्दे,,कल जो किया वो भूल गया “
” आज फिर एक किसान फांसी लगा कर मर गया,,
जाते-जाते भी वह कुछ अनाज पैदा कर गया “
10 importance of a farmer
” उन घरो में जहाँ, मिट्टी के घड़े रहते है,,
कद में छोटे हो,, मगर लोग बड़े रहते है “
” किसान के पास पैसे कम हो सकते हैं ,,और बहुत सारी समस्याएँ भी हो सकती हैं
पर वो स्वस्थ होता हैं और रात में चैन से सोता है “
” कहाँ ले जाओगे किसान के हक का दाना,,
इस दुनिया को एक दिन तुमको भी है छोड़ जाना “
farmers protest quotes in hindi

” लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,,तो बहू कहाँ से पाओगे..?
जरा सोचो किसान को मार डालोगे,,तो रोटी कहाँ से लाओगे..?
” किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी,,
क्या समझते हो कि ,,ख़ाली जाएगी “
“इस किसान प्रधान देश में किसान बस एक नौकर है,,
और एक सेवक नेता प्रधान है “
indian farmer quotes in hindi
” घमंड ही नहीं ,,गुरुर है अपने किसान होने का “
kisaan shayari
एक कहावत हैं –
“उत्तम करे कृषि, मध्यम करे व्यापार और सबसे छोटे करे नौकरी ”
ऐसा इसलिए कहा गया है क्योकि,,कृषि करने वाले लोग प्रकृति के सबसे करीब होते हैं और जो प्रकृति के करीब हो वही तो ईश्वर के करीब होता है “
- Karma quotes in hindi-karma says quotes in hindi
- Quotes on nature in hindi-प्रकृति पर शायरी
- Father daughter quotes in hindi-बाप और बेटी पर सुविचार
- Family quotes in hindi-संयुक्त परिवार पर सुविचार
” ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,,
सियासत अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा “
” वो अभी भी फटे हुए कपडे पहनता है,
, और दिन रात मेहनत करता है,,
तभी तो तुम समारोह में नए कपडे पहनकर बड़े शान के साथ भोजन करते हो “
farmers day quotes in hindi
” भगवान का सौदा करता हैं,, इंसान की क़ीमत क्या जाने ?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके , वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने ?
” वो शान से नहीं चल पा रहा चल रहा है गर्दन झुकाते-झुकाते, ,
मेरे देश का किसान परेशान है क़र्ज़ की किश्तें चुकाते-चुकाते “

” माना गरीब हूँ ,,मैं बेटा किसान का..
मैं ही बनूंगा गौरव,,भारत महान का “
farmer support quotes in hindi
” कृषि को व्यवसाय से जोड़कर ही ,,
किसानों की समस्याओं का हल किया जा सकता है “
” एक बार आकर देख,, कैसा ह्रदय विदारक मंजर है,,
पसलियों से लग गयी हैं आंते,, खेत अभी भी बंजर है “
” कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो मे,,
किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों मे “
” ऐ ख़ुदा बस एक ख़्वाब सच्चा दे दे, ,
अबकी बरस मानसून अच्छा दे दे “
kisan attitude status in hindi
” हमे खिलाने वाले वो किसान अन्नदाता ना जाने ,,
कितनी रात ,साल में कितनी बार भूखे सोते है “
” जो घर बैठी माँ को ,माँ पुकारे वो इंसान है,,
जों घर बैठी माँ से पहले देश की माटी को माँ पुकारे,, वो मेरा हिंदूस्तान है,,
जो इस माटी का बिना कोई लोभ कर्ज चुकाए ,,
वो इस माटी कि असल संतान मेरे देश का किसान है “
” किसान का जीवन सबसे आदर्श जीवन होता हैं,,
जिसमे परिश्रम, त्याग और संतोष होता है “
quotes on farmer in hindi
” मुफ़्त की कोई चीज बाजार में नहीं मिलती,,
किसान के मरने की सुर्खियां अखबार में नहीं मिलती “

” खुद की परवाह किए बिना,,
दिन रात अन्न उपजाता है,,
सलाम है इस धरती माँ के पुत्र को,,
जिसके कारण हमारा जीवन मुस्काता है “
” किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते है,,
बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते है “
किसान गर्व स्टेटस
” किसान इतनी मेहनत करने के बावजूद भी सूखी रोटी खाता है और
एक रईसों की दुनिया है जहाँ पनीर देख कर भी उन्हें रोना आता है “
” कट गए है हाथ जो उगाते है देश लिए अनाज,,
बढ गई है जनसंख्या, ,कम हो रहे है किसान
अब तो बस चारो तरफ दिखते हैहोटलें और मकान ही मकान,,
कहा से लाए खेत और खलिहान ,,
क्या करेंगा अब मेरे देश का किसान “
kisan shayari
” हमें अपने पूरे जीवन में कभी-कभी डॉक्टर, वकील, इंजिनियर की जरूरत पड़ती हैं,,
लेकिन हर दिन तीन टाइम हमें किसान की जरूरत पड़ती है “
” एक ईमानदार किसान को डरे सहमे हुए देखा है,,
मेहनत करने के बावजूद भूख से लड़ते हुए देखा है “
kisaan shayari
” मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर ,,
निगाहे लगी हुई है आकाश के मानसून पर “
” क्या तुम्हें पता है किसान कैसे जीता है,,
” खेतों का पानी अब आखों में आ गया है,,
मेरे गाँव का किसान अब शहर में आ गया है “
- Good morning love quotes in hindi-{Best-2021}
- Best self respect shayari in hindi-आत्म सम्मान जरुरी है |
- प्यार भरी शायरी दो लाइन-Romantic Pyar Bhari Shayari
- Best self respect shayari in hindi-आत्म सम्मान जरुरी है |

” किसान खुश है,, बारिश खूब हुई है अबकी बरस,,
खेत सींच दी है पर मकान का छत तोड़ दी है “
किसान पर शायरी
” हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए,,
संसद की कुर्सियों में जोड़ दिए,
, कुआँ बुझा दिए, नदियाँ सुखा दिए,
विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए “
” बारिश ही वो वजह है जिसके कारण,,
किसान की ज़मीन सुखी पड़ गई और आँखे गीली हो गई “
” जिंदगी के हर मोड़ पर ये बात याद रखना,,
किसानों के तुम कर्जदार हो,, उस एहसान को उतारने की सोचना “
kisan status in hindi
” बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की “
” क्यों ना सजा दी पेड़ काटने वाले शैतान को खुदा तूने
सजा दे दी सीधे-साधे किसान को “
” किसान हो तो अपने जमीन को कभी मत बेचना क्योंकि,,
ये माँ होती है,, रोजगार तो नहीं देती है पर दो वक्त का खाना जरूर देती है “
” परिश्रम की मिशाल हैं,, जिस पर कर्जो के निशान हैं,,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान है “
किसान का बेटा शायरी
kisaan shayari

” मिल जाए मौका जब सियासत करने का ,,
तो रोक लेना अपने देश के किसानों को मरने से “
” आना जाना हुआ पड़ा है देश में लड़ाकू विमानों का,,
गुमनाम है मुद्दा गरीबी, विकास और किसानों का “
” ये मौसम भी कितनी बेईमान है,,
बारिश न होने की वजह से मरा एक किसान है “
” थक चुके हो और अगर कोस रहे हो ज़िन्दगी को ,,
रोज़ ऑफिस में बैठ के कंप्यूटर चला कर,
तो आना कभी खेत में और एक बार ज़रूर देख लेना हल चला कर “
kisan attitude status in hindi
” नही हुआ हैं अभी सवेरा,, पूरब की लाली पहचान,
चिडियों के उठने से पहले,, खाट छोड़ उठ गया किसान “
” तलवे की खाल धुप से जल गई,,
उम्र उस किसान की हल चलाते-चलाते ढल गई “
kisan par shayari in hindi
” परिश्रम की मिशाल है,, जिस पर कर्जो के निशान हैं,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान है “
” सब लगे हुए थे धर्म के दंगों में, ,
किसान ने अपने मुद्दे को अनदेखा होते देख फांसी लगा ली पंखे से “
kisan diwas quotes in hindi
” किसान के लड़के ने अपने नाम के आगे “डाक्टर” जोड़ लिया,,
गाँव में हल ने ,कोने में पड़े-पड़े दम तोड़ दिया “

” बाढ़ और सूखे की मार वो अकेला झेलता है ,,
जाने कैसे किसान ये खुनी खेल अकेले खेलता है “
आशा करता हूँ की आपको यह लेख kisaan shayari ,Farmer Quotes In Hindi पसंद आये होगा , इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
धन्यवाद |
हमारे अन्नदाता किसान का सम्मान करे |