Table of Contents
हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है ,ख़ामोशी पर शायरी , जब कोई इंसान बहुत बोलता है और जब वह अचानक बोलना बंद कर देता है ,तो उसकी खोमोशी कोई नहीं समझ पाता | हमें उसकी ख़ामोशी समझनी चाहिए ,कहते है की किसी की ख़ामोशी में बहुत बड़ा राज छिपा होता है ,एक बहुत बड़ा समुन्द्र छिपा होता है | इसी को ध्यान में रखते हुए ,हम लेकर आये है आपके लिए ये खामोश कोट्स जो आपको बेहद पसंद आयेंगे | तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है :khamosh shayari

परिंदो को मंज़िले मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है ,
अक्सर वही लोग खामोश रहते है,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है..
- अपनों की साजिशो से परेशान शायरी
- अपनों से बिछड़ने पर होने वाले दुःख की शायरी
- इमोशनल कोट्स
- मौन पर सुविचार
जब से ग़मों ने मेरी जिंदगी मे,
अपनी दुनिया बसाई है,
दो ही साथी बचे हैं अपने,
एक ख़ामोशी और दूसरी तन्हाई है..
हिंदी शायरी दो लाइन
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है..
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए..

जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,पता,
नही कब दिन और कब रात होती है..
khamoshi shayari
जज्बात कहते हैं, खामोशी से बसर हो जाएँ,
दर्द की ज़िद हैं कि दुनिया को खबर हो जाएँ..
Khamoshi Quotes In Hindi
खामोश होकर हर दुःख-दर्द को सहते रहे,
मैं घाट सा ठहरा और वो यमुना सी बहते रहे..
khamoshi quotes
इश्क की राहों में जिस दिल ने शोर मचा रखा था,
बेवफाई की गलियों से आज वो खामोश निकला..
चलो अब जाने भी दो यार क्या करोगे दास्तान सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां हमसे होगा नही..

मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो,
गहरा समंदर हमेशा खामोश होता है ..
वादियों से सूरज निकल आया है,
फिजाओं में नया रंग छाया है,खामोश क्यों हो अब तो मुस्कुराओ,
आपकी मुस्कान देखने नया सवेरा आया है..
shor shayari
जब कोई बाहर से खामोश होता है,
तो उसके अंदर बहुत ज्यादा शोर होता है..
ये तुफान यूँ ही नहीं आया है,
इससे पहले इसकी दस्तक भी आई थी,
ये मंजर जो दिख रहा है तेज आंधियों का,
इससे पहले यहाँ एक ख़ामोशी भी छाई थी..
मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पड़ता,
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते है..

मोहब्बतें मे नुमाइश की जरूरत नहीं होती,
ये तो वो जज्बा है जिसमे खामोशी भी गुनगुनाती है..
खामोशी की भी अपनी एक अलग,
ही अहमियत होती है,तितलियाँ अपनी,
खूबसूरती का बखान नहीं किया करती..
khamoshi status
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह,
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह..
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते है,
हम एक दूसरे के करीब से,
फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है..
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कह कर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है..
do line shayari
khamosh shayari

अंधेरे में भी सितारे उग आते,
रात चाँदनी रहती है,कही,
जलन है दिल में मेरे,ये,
खामोशी कुछ तो कहती है..
ख़ामोश शहर की चीखती राते,
सब चुप हैं पर, कहने को है हजार बाते..
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब,
कौन कहता हैं अब हम बात नहीं करते..
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है..
दो लाइन शायरी
कुछ तो है हमारे बीच में,
वरना तू खामोश ना होता,
और मैं तेरी खामोशी
पढ़ नहीं रही होती ..

रात गम -सुम है मगर खामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई मे,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही..
दोस्त की ख़ामोशी को मैं समझ नहीं पाया,
चेहरे पर मुस्कान रखी और अकेले में आंसू बहाया..
खामोशी बयां कर देती है सब कुछ,
जब दिल का रिश्ता जुड़ जाता है किसी से..
लोग तो सो लेते हैं जमाने कि चहल-पहल मे,
मुझे तो तेरी खामोशी सोने नहीं देती..
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्तां सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और
बयां हमसे होगा नही ..

खामोशियाँ अक्सर कलम से बयां नहीं होती,
अंधेरा दिल में हो तो रौशनी से आशना नहीं होती,
लाख जिरह कर लो अल्फाजों में खुद को ढूंढने की,
जले हुए रिश्तों से मगर रौशन शमा नहीं होती ..
मेरी जिंदगी में मेरे दोस्तों ने मुझको खूब हँसाया,
घर की जरूरतों ने मेरे चेहरे पर सिर्फ खामोशी ही लाया..
इश्क़ के चर्चे भले ही सारी दुनिया में होते होंगे,
पर दिल तो ख़ामोशी से ही टूटते है..
Khamoshi Shayari Hindi Me
भीगी आँखों से मुस्कुराने का मजा और है,
हँसते-हँसते पलके भिगोने का मजा और है,
बात कह के तो कोई भी समझ लेता है,
खामोशी को कोई समझे तो मजा और है..
दो लाइन मोहब्बत शायरी
बड़े ही पक्के होते हैं सच्ची दोस्ती के रंग,
ज़िंदगी के धूप में भी उड़ा नहीं करते..

ख़ामोश फ़िजा थी कोई साया ना था,
इस शहर में मुझसा कोई आया ना था,
किसी जुल्म ने छीन ली हमसे हमारी मोहब्बत,
हमने तो किसी का दिल दुखाया ना था..
कभी ख़ामोश बैठोगे, कभी कुछ गुनगुनाओगे,
हम उतना याद आयेंगे, जितना तुम मुझे भुलाओगे..
khamosh shayari status
जब वो खामोश होती है तब मुझे
दुनिया की सबसे महँगी चीज उनकी आवाज़ लगती है..
गिला शिकवा ही कर डालो के कुछ वक़्त कट जाए,
लबो पे आपके यह खामोशी अच्छी नहीं लगती..
khamosh shayari in hindi
चाहतों ने किया मुझ पर ऐसा असर
जहाँ देखू में देखु तुझे हमसफ़र,
मेरी खामोशियां मेरी ज़ुबान बन गयी,
मेरी वैचानिया मेरी दास्तान बन गयी ..
khamoshi quotes in hindi

खामोशियाँ वही रही ता-उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए..
हमारी मोहब्बत जरूर अधूरी रह गयी होगी पिछले जन्म मे,
वरना इस जन्म की तेरी ख़ामोशी मुझे इतना बेचैन न करती..
खामोश मोहब्बत शायरी
हक़ीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती है,
कभी तुम गौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है..
khamosh shayari 2 lines
खामोशियाँ यूं ही बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द भी आवाज़ छीन लिया करतें है..
दो लाइन शायरी हिंदी में
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कह कर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है..
do line ki shayari

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते है..
khamoshi status in hindi
वो अब हर एक बात का मतलब पूछता है मुझसे
“फ़राज़” कभी जो मेरी ख़ामोशी की तफ्सील लिखा करता था..
हिंदी शायरी दो लाइन प्यार
हम रहना चाहते थे साथ उनके पर
इस ज़माने ने रहने ना दिया
कभी वक़्त की खामोशी मे ख़ामोश रहे तो
कभी उनकी खामोशी ने कुछ कहने ना दिया ..
शानदार दो लाइन शायरी
इश्क करने वालों को फुर्सत कहां जो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ दोस्तो,
इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे..
shayari on khamoshi

जब ख़ामोश आखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती है..
आशा करता हूँ की आपको यह khamosh shayari पसंद आई होगी | अगर आपको यह पसंद आई तो इन्हें आप अपने दोस्तों, मित्रो के साथ शेयर करे और आपके कीमती विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स में बताये |
धन्यवाद |