Table of Contents
हेल्लो दोस्तों, आज हमे लेकर आये है Jesus Christ Quotes Hindi Me | जीसस क्राइस्ट को हम ईसा-मसीह के नाम से भी जानते है। ईसाई धर्म के अनुयायी मानते है कि जीसस क्राइस्ट ईश्वर का इकलौता पुत्र था। उनकी माता का नाम मरियम था।
जीसस क्राइस्ट के शब्दो मे अपार शक्ति थी जो एक मरे हुए व्यक्ति को जीवन दे सकती थी, जीसस क्राइस्ट एक चमत्कारी मनुष्य थे,, उन्हें छूने मात्र से ही वह लोगों को उनकी गंभीर बीमारियों से निजात दिला सकते थे..
Christmas Shayari In Hindi | हैप्पी क्रिसमस डे
अतः हम इस लेख में जीसस क्राइस्ट के कुछ अनमोल वचन लेके आये है जो आपको बहुत पसंद आयेंगे ,इंस्पायर्ड करेंगे | बिना देरी किये शुरू करते है ..Jesus Christ Quotes in Hindi
Name | Jesus Christ / जीसस क्राइस्ट /प्रभु यीशु |
Born | 7–2 BC Judaea, Roman Empire |
Died | 30–36 AD/CEJudaea, Roman Empire |

आवश्यकता से अधिक धन रखना,,
आपके असंतोष को दिखाता है..
जिस तरह से पिता ने मुझसे प्रेम किया है,,
ठीक उसी प्रकार मैंने भी तुमसे प्रेम किया है..
अपने दुश्मनो से प्रेम करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुम्हे सताते है,,
ताकि तुम उस पिता की संतान बन सको जो स्वर्ग मे है,, क्योंकि
वह अपने सूर्य को बुराई और अच्छाई दोनो पर उदय करता है,,
और न्यायी अन्यायी दोनो पर बारिश करता है..
अपने दिल को परेशान मत करो,,
यदि तुम मुझ से प्रेम रखते हो,,
तो मेरी आज्ञाओं को मानोगे..

स्वर्ग मे और पृथ्वी पर
सारे अधिकार मुझे दिए गए है..
मै तुम्हारे अंत तक तुम्हारे साथ हूँ ..
Jesus Christ Quotes in Hindi
ध्यान से देखो ! मै दरवाजे पर खड़ा हूँ और
आपका दरवाजा खटखटा रहा हूँ,,
अगर कोई मेरी आवाज सुनकर दरवाजा खोलता है तो
मै अंदर आऊंगा और उसके साथ भोजन करूँगा और वो मेरे साथ करेगा..
धनी व्यक्ति के स्वर्ग मे प्रवेश करने से आसान है,,
ऊंट के लिए सुई के छेद से निकलना..
इसलिए कल के लिए उत्सुक ना हो, क्योंकि
कल खुद के लिए चिंतित होगा,,
प्रत्येक दिन की अपनी बुराई पर्याप्त है..

इस वजह से जो कुछ भी आप चाहते है कि पुरुष आपके साथ करे,,
तुम भी उनके साथ ऐसा ही करो,, क्योंकि
व्यवस्था और भविष्यवक्ताओ की शिक्षा यही है..
bholenath ki amar katha-अमर कथा
यह निश्चित है कि मै भगवान हूँ,,
सभी मेरे आगे झुकेंगे,,
और मानेगे की मैं भगवान हूँ..
सभी घुटने मेरे सामने झुकेंगे और
सभी जुबान गॉड की महिमा करेगी…
मै मार्ग हूँ,, सत्य हूँ, और जीवन हूँ,,
मुझसे हुए बिना पिता के पास कोई नहीं पहुँचता ..
वह जो तुम्हारे बीच बिना पाप का है,,
उसे पहले पत्थर फेंकने दो..

जो कुछ भी करो ,,
प्यार से करो..
हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा,,
और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी..
गॉड इस संसार से इतना प्रेम करते है की उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया,,
वह जो इसमें यकीन करेगा वह मरेगा नहीं बल्कि उसका जीवन अमर हो जायेगा..
हनुमान जी के 108 नाम जो हर लेंगे आपकी सभी पीड़ा
जो कोई भी तुमसे मांगता है उसे दो,, और जो
तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो
और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो ,
वैसा उनके साथ करो ..
आपने सुना है कि यह कहा गया था, एक आंख के लिए एक आंख, और एक दांत के लिए एक दांत। ’लेकिन मैं तुमसे कहता हूं, जो बुराई है उसका विरोध मत करो; लेकिन जो भी आपके दाहिने गाल पर प्रहार करता है, वह उसे भी दूसरी ओर मोड़ देता है। यदि कोई आपके कोट को उतारने के लिए मुकदमा करता है, तो उसे अपना लबादा भी पहना दे..

अगर किसी पर दोषारोपण करने का कारण है तो एक दूसरे को सहन करें और एक दूसरे को क्षमा करें, जैसे प्रभु ने आपको क्षमा किया, वैसे ही आप भी करें। इन सबके ऊपर प्रेम को बांधो जो पूर्णता का बंधन है..
क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया,
वो जो उसमे यकीन करता है मृत नहीं होगा बल्कि उसका जीवन चिरकालिक हो जायेगा..
उस व्यक्ति को भला क्या फायदा,
जिसे अगर पूरी दुनिया मिल जाए लेकिन अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा सहनी पड़े..
अगर तुम उससे प्रेम करते हो जो तुमसे प्रेम करता है,
तुम्हे क्या इनाम मिलना चाहिए ?
क्या टैक्स कलेक्टर भी यही काम नहीं करते हैं ..?
यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा,,
यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा..

इससे बड़ा कोई प्यार नहीं है कि
कोई अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे दे..
Jesus Christ Quotes in Hindi For Insta
यदि तुम एकदम सही होना चाहते हो, जाओ,
अपनी सारी संपत्ति बेच दो और गरीबों को दे दो,
और तुम्हे स्वर्ग में खजाना मिलेगा..
डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं बीमार को होती है,,
मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं बल्कि
पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ..
Jesus Christ Quotes in Hindi
यदि कोई भाई या बहन नग्न अवस्था में है, और उसे प्रतिदिन भोजन की आवश्यकता है, और आप में से एक उनसे कहता है, “शांति से जाओ, गर्म रहो और संतुष्ट रहो, लेकिन उन्हें वह मत दो जो उनके लिए आवश्यक है शरीर।” तो क्या फायदा? इसी प्रकार आस्था भी यदि कर्म के साथ न हो तो उसकी प्रकृति मृत है..
मुझे अपने जीवन, अपनी दुनिया में आने दो,,
मुझ पर आश्रित रहो, ताकि तुम सच में जीवित हो सको..
भक्त और भगवान की सच्ची घटना-भगवान तो सरलता पर ही रिझाते है |

लोगो को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चहिये बल्कि
भगवान के मुख से निकले हर शब्द की मुताबिक जीना चाहिये..
Jesus Christ Quotes in Hindi
हे सारी पृथ्वी के लोगों, यहोवा का जयजयकार करो,,
प्रसन्नतापूर्वक प्रभु की आराधना करे..
जयकारे के साथ उसके सामने आओ..
मेरा राज्य इस दुनिया का नहीं है.
अगर होता तो मेरे सेवक यहूदियों द्वारा मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए लड़ते,,
लेकिन मेरा राज्य किसी और जगह है..
जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है,,
उसी तरह तुम भी मेरे लिए दरवाजे खोलो..
Jesus Christ Quotes in Hindi
सब दशमांश भण्डार में ले आओ, कि मेरे घर में भोजन हो,
और ऐसा करके मेरी परीक्षा करो, सेनाओं के यहोवा की यही वाणी है, कि
क्या मैं तुम्हारे लिये स्वर्ग के द्वार खोलूं और तुम पर असीम आशीषों की वर्षा करूं..
Jesus Christ Quotes in Hindi

तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए, तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए,
तुम्हे चुराना नहीं चाहिए, तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए और तुम्हे
अपने पडोसी को अपना समझकर प्रेम करना चाहिए..
आशा करता हूँ की आपको यह Jesus Christ Quotes in Hindi पसंद आये होंगे , इन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर करे और अपने कीमती विचार हमें कमेंट बॉक्स में बताये |
धन्यवाद |