Happy Dhanteras Quotes In Hindi : आप सभी को Hindiblogindia की तरफ से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये | आप और आपके परिवार और आपके चाहने वालो पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदेव बना रहे और आप अपने लक्ष्य में सदेव कामयाब हो |
कहते है की इस दिन से दीपावली त्योंहार की शुरआत मानी जाती है | और हम स्वागत करते है माँ लक्ष्मी का | धनतेरस के दिन बाजार से अपनी जरुरत का सामान लेके आते है लेकिन अधिकतर लोग जेवरात खरीदते है और साथ ही बधाइयाँ देते है अपने सगे-सम्भंधियों को |
- Choti Diwali Wishes In Hindi | छोटी दिवाली की शुभकामनाये
- दिवाली शायरी | Quotes,Shayari On Diwali, Deepawali
- Govardhan Puja Quotes In Hindi | गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
- Bhai Dooj Messages In Hindi | Bhai Dooj 2022 Wishes
इसीलिए हम लेकर आये है धनतेरस Wish करने के लिए Best Dhanteras Quotes, SMS, Shayari, Wishes, आदि | जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर करे | और उन्हें बधाइयाँ देवे | इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 (शनिवार) को है |
आइये शुरू करते है : – Happy Dhanteras Quotes In Hindi
Wish You and Your Family Members a..
D:Divine
H:Healthy
A:Amusing
N:Nuovo
T:Thrilling
E:Enjoyable
R:Ravishing
A:Auspicious and
S:Splendid
DHANTERAS
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
- Diwali par nibandh in hindi-दिवाली पर निबंध हिंदी में
- Facts about ganesha-गणेशजी से जुड़े रोचक तथ्य pdf
- Hanuman Ji Quotes In Hindi | जय श्री हनुमान
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
अर्थ – जो देवी सब प्राणियों में लक्ष्मी रूप में स्थित हैं,
उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है।
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धनतेरस का ये प्यारा त्योंहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Dhanteras Wishes
धन आप पर इतना बरसे
कि आप धन को ना तरसे
वैभव की हो बौछार
मुबारक हो धनतेरस का त्योंहार
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
dhanteras quotes in hindi
धनतेरस की हैं सबको बधाई
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई
प्रेम मोहब्बत से रहना सब
क्युकी धन के रूप में बरसता है रब
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

माँ लक्ष्मी के पैरों में शीश को झुकाता हूँ
बिन माँगे ही अपार धन-सम्पत्ति पाता हूँ
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
dhanteras shayari
घर को सजाये हैं,
माँ लक्ष्मी को बुलाये हैं,
जब माँ लक्ष्मी आएँगी
सुख-शांति-समृद्धि साथ लायेंगी
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
dhanteras ki hardik shubhkamnaye
धन की देवी आये आपके द्वार
भर दे खुशियों के भण्डार
धन-दौलत की वर्षा हो अपार
कि झूम उठे आपका संसार
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Dhanteras Quotes In Hindi

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो,
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
dhanteras shayari in hindi
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे मिलने को तरसे
भगवान आपको दे इतने पैसे
कि आप चिल्लर पाने को तरसे
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
यह धनतेरस आपके लिए कुछ ख़ास हो
दिलों में खुशियों का और घर में सुख का वास हो
हीरो-मोती से सजा आपके सर का ताज हो
मिटे दूरियाँ, सब आपके पास हो
ये धनतेरस आपके लिए बहुत ख़ास हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
dhanteras status in hindi
बाज़ारों में हो रहा शोर है
धनतेरस की महक चारों ओर है
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Dhanteras Thoughts In Hindi
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी माता का वास हो
संकटों का नाश हो
सुख और शांति का वास हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
dhanteras sms in hindi
सोने-सा हो आपका जीवन
अच्छा बना रहे तन-मन
ठीक हो आपके सभी बिगड़े काम
इस धनतेरस मेरा शुभ प्रणाम
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नयी खुशिया लाया
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर मे
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
बिना धन के आज के ज़माने में किसी को कुछ नहीं चलता
जनम से लेकर मृत्यु तक धन का महत्व जारी ही रहता
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं
सबके घर में खुशियाँ लाता है
गरीब हो या राजा इस दिन
घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
आज से शुरू हुआ
त्योहारों का सिलसिला
हर चेहरा दिखाई देता
एकदम खिला-खिला
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

ये धनतेरस कुछ खास हो
दिलों मैं खुशियां , घर मैं सुख का वास हो
हर मोती पर आपका ताज़ हो
मिटे दूरियां , सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका खास हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Dhanteras Msg In Hindi
यह धनतेरस इतना खास हो
घर आपके लक्ष्मी का वास हो
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही चहेता
धनवान बनने का खवाब यहाँ हर कोई देखता
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
माँ लक्ष्मी देने आशीर्वाद आये
सुख समृद्धि साथ अपने लाये
खुशियाँ बस जाए जीवन में आपके
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Dhanteras Quotes In Hindi
हर त्यौहार की अपनी खासियत है
उसकी अलग ही होती रंगत है
धनतेरस पे सोना-चांदी चमकता
ये नज़ारा बहुत ही अच्छा लगता
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
dhanteras messages
खुशियों अपार हो
अच्छा आपका व्यापार हो
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Dhanteras Quotes In Hindi
धनतेरस के दीये
शुभकामनाये दे रहे
हमेशा मुस्कुराते रहे आप
बस ये कह रहे
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
आपके घर मे धन की बरसात हो लक्ष्मी का वास हो
संकटो का नाश हो शान्ति का वास हो शुभ धनतेरस
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Dhanteras Quotes In Hindi
आश्रीवाद बड़ो का
प्यार दोस्तों का
दुआएं सबकी
करुना रब की
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
Dhanteras message For Whatsapp

माँ लक्ष्मी आपसे मेरा एक विनम्र निवेदन है
धन बरसे या ना बरसे पर कोई रोटी को न तरसे
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
आशा करता हूँ की आपको यह Happy Dhanteras Quotes In Hindi पसंद आये होंगे |. इन्हें आप अपनों के साथ शेयर करे और उनके साथ मिलके खुशियों का आनंद ले | आपकी घर माँ लक्ष्मी पधारे और आपको अपना आशीर्वाद प्रदान करे |
धन्यवाद |