Table of Contents
Hamesha Khush Raho Shayari : चाहे जितनी भी हो मुस्किल इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए | क्योंकि अगर चिंता करते रहने से कोई समस्या का समाधान होता तो ,सभी चिंता ही करते | कभी खुश नहीं रह पाते | जब जिन्दगी जिनी ही है तो क्यों ना मुस्कुरा के जिया जाये | इसी को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आये है आपके लिए बहुत ही शानदार Hmesha Khush Raho Shayari Quotes, Status ,Wishes , Shyari Hindi Me | जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर कर सकते है |
So Lets’s Begain :- Hamesha Khush Raho Shayari | हमेशा खुश रहो
” हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको
खुश रखते है..
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए..
जो आपके बिना खुश नही रहते है “
” दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम..
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम..
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा..
सदा खुशियो से भरा रहे दामन तुम्हारा “
” जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है..
सरल शब्दो मे उसे कल कहते है “
Hamesha Khush Raho Shayari In Hindi
” खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को..
चाँद सितारो से सजाए आप को..
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ..
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को “
” वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त दे कर देखो..
वो आपका वक्त बदल देगा “
Hamesha Khush Raho Shayari In Hindi
” दुआ मिले बन्दो से खुशियां मिले जग से..
साथ मिले अपनो से रेहमत मिले रब से..
ज़िन्दगी मे आप को बे पनाह प्यार मिले..
खुश रहे आप दुनिया मे ज्यादा सुब से “
” ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है “
Hamesha Khush Raho Shayari
” आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका..
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका..
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया मे..
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका “
” जिंदगी की किताब मे धैर्य का कवर होना जरुरी है..
क्यूँ की वह ,,हर पन्ने को बांधकर रखता है “
” तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे..
तुम्हे क्या दूँ, यह पूछते हैं मुझसे सारे..
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है..
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशीयां मैं तुम्हारे “
” जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है..
हमेशा नासमझ बने रहो “
” आप वो फूल हो जो गुलशन मे नही खिलते..
पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फक्र है करते..
आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती है..
हर दिन आप हमेशा यूँ ही रहो हंसते हंसते “
” मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि..
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी “
” ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो..
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हो..
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतो का मौसम..
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो “
Hamesha Khush Raho Shayari
” क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है “
” दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम..
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम..
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा..
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा “
” जो आसानी से मिल जाता है..
वो हमेशा तक नही रहता..
जो हमेशा तक रहता है..
वो आसानी से नही मिलता “
” ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे..
हर दिन कुछ नजराने ले लो हमसे..
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो मे..
आज वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे “
” एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है..
वरना अच्छी बाते तो दिबारो पर भी लिखी होती है “
Hamesha Khush Raho Shayari
” ज़िन्दगी लम्बी नही बड़ी होनी चाहिए,,
और खुशहाल होनी चाहिए “
” हाथ मे टच फोन सिर्फ स्टेटस के लिए अच्छा है..
सब के टच मे रहो ज़िन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है “
” मै लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ हर दिन तुम्हारा फूल बहारो से..
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मै..
के सारी महफ़िल सज जाए हसी नजारो से “
” हम तो फूलो की तरह अपनी आदत से मजबूर है..
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते है “
” हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलते है,,,
दोस्त नही “
हमेशा खुश रहा करो
” बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई..
दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई..
पाया सब कुछ दुनिया मे मैंने..
पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई “
Hamesha Khush Raho Shayari
” आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते..
लेकिन अपनी आदते तो बदल सकते है..
और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी “
” कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते है..
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो “
” हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है..
जब आप हमारे करीब होते है “
” दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है..
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नही हो सकता ”
” अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब कुछ जीत जाओगे..
वरना इस जहां मे सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे “
” रोज आपको ये ख़ास लम्हें मुबारक..
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक..
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक “
Hamesha Khush Raho Shayari
” शब्द तो दिल से निकलते है..
दिमाग से तो मतलब निकलते है “
” आपका खुश रहना ही..
आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है “
आशा करता हूँ की आपको यह Hamesha Khush Raho Shayari पसंद आये होंगे | आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और चाहे केसी भी हो मुस्किल ,,हमेशा हँसते मुस्कुराते रहे , खुश रहे | और आपके पास भी है कुछ प्यारी से शायरियां तो हमारे साथ शेयर करे |
धन्यवाद |