Gussa Shayari In Hindi | Gusse Wali Shayari | गुस्सा शायरी

0
2870
-Advertisement-

हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Gussa Shayari In Hindi,Gussa quotes in hindi, Gusse Wali Shayari , गुस्सा शायरी ,uff tera gussa shayari, gussa status in hindi, gussa status in hindi for whatsapp, gussa status for instagram,attitude gussa shayari,cute gussa shayari,bewajah gussa shayari,gussa shayari 2 line, pyar me gussa shayari in hindi Available .

तो आइये शुरू करते है :-Gussa Shayari In Hindi

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” जिन्हे गुस्सा आता है, वो लोग सच्चे होते है..
मैंने झूठो को अक्सर मुस्कराते हुए देखा है “

uff tera gussa shayari

” अब अकेला ही रहने दो यार..
तंग आ गया हूँ ,ये रोज़-रोज़ के गुस्से से “

” छोटी-छोटी बाते दिल मे रखने से..
बड़े-बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते है “

attitude gussa shayari

” हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता है..
हमारी आंखो मे प्यार..और 
उनके चेहरे पर गुस्सा हमेशा रहता है “

” अब तो कुछ भी चाहने से भी डर लगता है मुझको क्योंकि..
जो भी चाहा आज तक मुझे वो हमेशा ही नही मिला..
गुस्सा मुझे इस बात का नही है की जो सोचा वो नही मिला..
बल्कि इस बात का है कि मैंने किसी को चाहा पर मुझे चाहने वाला नही मिला “

cute gussa shayari

” ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो..
नज़रे चुराते हो दिल बेक़रार करते हो..
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है..
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो “

Gussa Shayari In Hindi For Instagram

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” गुस्सा ना करो इतना कि वो शिकायत बन जाये..
रहो ना दूर इतना की हम अकेले हो जाये..
दुनिया का एक रिवाज हमे भी पता है..
प्यार ना करो किसी से इतना की वो जरुरत बन जाये “

bewajah gussa shayari

” आज दिल कर रहा था की ,,बच्चो की तरह रूठ ही जाऊ..
पर फिर सोचा क्या फायदा ..मनाएगा कौन ? “

” तेरा रूठ जाना क्या…
उस चाँद का शर्मना क्या..
बदल दूँ या बदल जाऊं..
फिर मै क्या…जमाना क्या ? “

funny gussa shayari

-Advertisement-

” ज़िन्दगी की राहो मे आपको कभी न छोड़ूंगा..
ये मासूम सा दिल आपका कभी नही तोड़ूंगा..
चाहे हो जाओ कितना भी गुस्सा हमसे..
फिर भी आपसे कभी मुंह नहीं मोडूँगा “

” गुस्सा आना सबके लिए जरूरी है..
पर गुस्सा निकालना कहा है ? .. ये समझना जरूरी है “

gussa shayari in hindi

” गुस्से मे भी उसका प्यार दिखता है..
तकलीफ़ भले मुझको दे, दर्द उसको होता है “

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” क्यो अब मेरी जिंदगी का हर..
सपना सच्चा नही लगता..
रूठ जाती है सांसें मेरी..
यूँ तुम्हारा नाराज होना..
हमे अच्छा नही लगता “

gussa shayari 2 line

” नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे..
अच्छा चलो ये माना, तुम सच्चे हम ही झूठे..
कब तक छुपाओगे ,तुम हमसे हो प्यार करते..
गुस्से का है बहाना दिल मे हो हम पे मरते “

“इतनी सारी शिकायते थी उनके आने से पहले..
उन्होंने आकर हाल क्या पूछा..
अपनी शिकायतो पर गुस्सा आ गया “

” तेरा ये रूठ जाना क्यो..?
फिर मुझे तडपना क्यो..?
तुम तो चले गए थे..मुझे छोड़कर
फिर तुम्हारा लौट आना क्यो ? “

bewajah gussa shayari

” नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नही लगता है..
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नही सजता है..
हो जाती है कभी-कभी गलती माफ कर दिया करो..
चाहने वालो से बेदर्दी यह नुस्खा नही जचता है “

” उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है..
क्योंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है..
और ना ही मेरा प्यार “

pyar wala gussa shayari

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” हम खुल के जिंदगी जिया करो..
हसी के घूंट पिया करो..
दिल रोने सा लगता है..
तुम यूँ ग़ुस्सा ना किया करो “

” तुम्हारे चेहरे पर गुस्सा देख कर ना जाने क्यूँ..
तुम पर और भी प्यार आता है “

pyar me gussa shayari

” गुस्से मे बड़े क्यूट लगते हो..
ये गलत फेहमि है आपकी..
आइने मे देखो जाके एक बार..
तुम एक जंगली भूत लगते हो “

” मासूम-सी आँखो मे मासूम-सा अब कुछ ना रहा..
रहने को गुस्सा और दर्द तो रहा, बस भरोसा ही नही रहा “

pyar me gussa shayari in hindi

” तेरी नज़रे झुकी है..
कोई कमाल किया है क्या ?
मुह क्यों है टिंडे जेसा फुला हुआ ..
फिर तुम्हे गुस्सा आया है क्या ? “

” ज़िन्दगी को कुछ ऐसे जीना है..
धोखा खाना और गुस्सा पीना है “

mera gussa shayari

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” टिड्डी सा इश्क तेरा..
मच्छर सा दिल है..
गुस्से से मुह है इतना फुलाया..
मुह है या बतख का घर है “

” लड़ते बहुत है..
गुस्सा भी बहुत है..
मगर गुस्सा बाहर से है..
मोहब्बत अंदर से है “

gussa status

” दो मिनट का मज़ा है प्यार मे..
फिर वो होंगे गुस्सा..
फिर लुट जाना तुमारा संसार है “

” नफ़रत भी नही है..
गुस्सा भी नही हूँ ..
पर तेरी ज़िन्दगी का अब..
हिस्सा भी नही हूँ “

Gussa Shayari In Hindi For Whastapp

” सिर पर गुस्सा है और दिमाग मेरा खाली है..
ना जाने किसकी लगी है नज़र..
पर मे हुआ हूँ क्या नाकाम..
अब गुस्सा ही आता है अक्सर “

” एक पल मे खिलखिला कर हँसती है..
एक पल मे गुस्से से तिलमिलाती है..
कुछ ज़िन्दगी सी है माशूका मेरी “

angry shayari

” दिल की दहलीज़ पर जिसका नाम था..
गुस्से मे अब वो मिल सा गया है “

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” तेरे गुस्से पर मुझे आज बहुत प्यार आया..
कोई तो है जिसने मुझे इतने हक़ से धमकाया “

gussa status hindi

” मुह फुलाए रहना है अब अकेला..
क्योंकि अब मुह देखने वाला साथ नही है “

” नाराजगी उतनी ही जाहिर करो..
जितना कसूर है मेरा..
ज्यादा प्यार और गुस्से से रिश्ते..
टुटते है “

gussa status in hindi

” गुस्सा तो बहुत है
मुझे यूँ छोड़ के जाने का,
उम्मीद भी उतनी है
फ़िर से लौट कर आने की “

” अजनबी हो गया हूँ शायद गुस्से मे..
पर ये अकेलापन आदत बन गया है “

gusse wali shayari

” प्यार इतना कि,, मुझे पाने को हर वक्त खुदा से इबादत किया करती थी..
और गुस्सा इतना कि,, मुझसे लिपटकर मेरी शिकायत किया करती थी “

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” रूबरू था कोई शख्स आइने मे मुझसे..
गुस्से मे देखकर मुझे , वो रोने लग गया “

गुस्सा शायरी

” बादलो का गरजना..और बारिश का बरसना
मुझे दो चीज़ो की याद दिलाता है..
तुम्हारा गुस्से मे गरजना और मेरे अश्क़ो का बरसना “

” ना प्यार करने वाला चाहिए..
ना साथ देने वाला चाहिए..
हमे चाहिए ही नही ऐसा कोई रिश्ता..
जो हमे, हमसे ही अलग कर दे “

कभी-कभी इंसान गुस्से मे ही सही..
सच बयान कर ही देता है..
वो सच ,,जो वो खुद से भी छिपाता फिरता है 

Gussa Shayari In Hindi 2 line

” रिश्ते कभी नही बदलते..
पर रिश्ते निभाने वाले  ! चंद लम्हे लगते है,,उनको बदलने में “

gussa ho kya

” ये जो मेरे गुस्से को भी मुस्कुराहट मे बदल देते हो..
बस यही वजह कि तुम दिल को इतना भाते हो “

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” कदर करना सिख लो..
क्योंकि ना जिन्दगी दुबारा मिलती है ना लोग “

itna gussa shayari

रिश्तों मे मिठास लाने के लिए,,
कई ज़हर पिये है मैंने भी,,
इसलिए लोग पूछते है,,
अब गुस्सा क्यो नही आता मुझे “

” ख्वाब ही तो था, जो टूट गया..
खुदा मान बैठा था जिसको..
वो अपना मुझसे रूठ गया “

” गुस्सा उन बादलो की तरह है..
जो बरसने से पहले बहुत गर्मी करते है..
और आंसू उस बारिश की तरह है..
जो बरसने के बाद बहुत ठंडक देते है “

gusse wale status

” कैसे कह दे कि उनके कुछ नही लगते हम..
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक है “

” गुस्से का कोई इलाज नही..
चाहे दोस्ती हो या हो प्यार..
सब उजाड़ ही देती है “

Gussa Shayari In Hindi For Whatsapp

” किस बात पर गुस्सा है..
ये पूछने वाला हो तो..
मुस्कान क़भी नही जाती “

-Advertisement-
Gussa Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi

” मुझे तुम्हारा किस्सा पसंद है..
इस किससे मे मेरा हिस्सा पसंद है..
ये जो तुम चेहरा लाल कर देखती हो मुझे..
खुदा कसम ! मुझे ये तुम्हारा गुस्सा पसंद है “

आशा करते है की आपको यह Quotes (Gussa Shayari In Hindi) पसंद आये होंगे | अगर आपको यह पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अपने कीमती विचार हमें कमेंट बॉक्स में बताये |

धन्यवाद.|

Previous articleMuskurahat Shayari | Shayari On Smile In Hindi
Next articleHanuman Ji Quotes In Hindi | हनुमान जी पर सुविचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here