Good Evening Quotes In Hindi, Status, Shayari | गुड इवनिंग मैसेज इन हिंदी

0
3403
-Advertisement-

हेल्लो दोस्तों ,आज हम इस लेख में लेकर आये है Good Evening Quotes In Hindi, good evening hindi message, good evening message in hindi,good evening messages hindi,good evening messages in hindi,good evening msg in hindi,evening quotes in hindi,शुभ संध्या स्टेटस,गुड इवनिंग इन हिंदी,good evening quotes for girlfriend,good evening quotes for friends,

good evening hindi sms,good evening in hindi sms,good evening sms hindi,good evening quotes for love,good evening quotes for him,good evening shayari,evening shayari,good evening shayari in hindi,good evening in hindi shayari,shayari on evening in hindi,evening captions for instagram,good evening though,good evening status in hindi,sunset quotes in hindi जो आपको पसंद आएंगे ” पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

Good Evening Quotes In Hindi, Status, Shayari, Wishes 2022

-Advertisement-
"<yoastmark

” एक शाम आती है,, तेरी याद लेकर..
एक शाम जाती है,, तेरी याद लेकर..
हमे तो उस शाम का इन्तजार है..
जो आये आपको साथ लेकर “

Good Evening Dear..

 

 

-Advertisement-

” होंठो पर मुस्कान..
नज़रो मे ख़ुशी..
दुख का नामो-निशान ना हो..
हर शाम हो इतनी हंसीन ..
जिसके ढलने की शाम ना हो “

Good Evening Dear..

 

 

 

good evening in hindi status

 

 

” वो भी क्या शाम थी..
जब पंछी घोसलो में आते थे..
और अब ये शाम है..
जब टीवी सीरियल घरो मे आते है “

Good Evening Dear..

 

 

” आँधी मे भी दीये जला करते है..
कांटो मे ही गुलाब खिला करते है..
खुशनसीब होती है वो शाम..
जिसमे आप जैसे लोग मिला करते है “

Good Evening Dear..

 

 

शुभ-संध्या

-Advertisement-
"<yoastmark

” बागो मे फूल खिलते रहेंगे..
रात मे दीप जलते रहेंगे..
दुआ है भगवान से की,, आप खुश रहो..
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे “

Good Evening Dear..

 

 

Chai quotes in hindi-चाय के शौकीन शायरी-कुल्हड़ की चाय शायरी

 

 

” चाहत के मुक़दमे हो,,

महोब्बत की अदालत हो,,

हर दिन एक जश्न हो ,,

हर शाम की मुबारक हो “

Good Evening Dear..

 

 

” शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है..
सपनो के सिवा ना कुछ पास होता है..
आप को बहुत याद करते है हम..
यादो का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है “

Good Evening Dear..

 

 

” लबो पर तेरे मुस्कान खिले..
सागर किनारे हम हर शाम मिले..
मेरे इस मैसेज को संभाल कर पढ़ना,,
वरना कही शाम पड़े सागर किनारे
तेरे पापा खड़े ना मिले “

Good Evening Dear..

 

 

” क़र्ज़ जो है दोस्ती का उसे कौन अदा करेगा..
हम ही ना रहे आपसे दोस्ती कौन करेगा..
खुदा ! मेरे सभी साथियो को सलामत रख..
वरना शादी की शाम,, डांस कौन करेगा “

Good Evening Dear..

-Advertisement-
"<yoastmark

सुबह हो या शाम..
याद तुम्हारी आती है..
कब आओगे तुम..
याद तुम्हारी तड़पाती है “

Good Evening Dear..

 

 

” शाम हुई…उनका ख्याल आ गया..
वही जिन्दगी का सवाल आ गया “

Good Evening Dear..

 

 

” ज़िन्दगी मे हर सुबह कुछ शर्ते लेकरआती है,,

ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देती है “

Good Evening Dear..

 

 

” तू बस मेहनत करता जा ,,

ना सुबह देख ना शाम देख,,

छोड़ दे मुक़द्दर का पीछा करना,,

तू बस अपना मुकाम देख “

Good Evening Dear..

 

 

” ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी..
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो,,

ख़ुशी जरूर मिलेगी “

शुभ-संध्या 

 

 

Good Evening Shayari 2 Line

-Advertisement-
"<yoastmark

” रोज़ ढलती हुई शाम से दिल लगता है..
अब मुझे इश्क़ के अंजाम से डर लगता है..
जब से तुमने छोड़ दिया है मुझे..
तब से इश्क़ के नाम से भी डर लगता है “

Good Evening Dear..

 

 

” रूक कर सूरज कभी देखता ही नही,,
तभी तो शाम सजती है उसके लिए “

Good Evening Dear..

 

 

“आसमान से उतरे चाँद से बादल रोशन हो गए..
और उसी रोशनी मे,,

आपके नाम एक खुबसूरत शाम हो गयी “

Good Evening Dear..

 

 

” एक सवेरा था,, जब हँस कर उठते थे..

हम और आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है “

Good Evening Dear..

 

 

” हर सुबह जाग कर, दिन भर भाग कर,

शाम को लांघ कर, कर मेहनत रात हर जाग कर “

Good Evening Dear..

-Advertisement-
"<yoastmark

” शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है..
सपनो के सिवा ना कुछ पास होता है..
आपको बहुत याद करते है हम..
यादो का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता है “

Good Evening Dear..

 

 

” मुझे तेरी मासूमियत,,

तेरी याद दिलाती है,
शाम की यह सुहानी हवा ,,

तेरी और खींचे जाती है “

Good Evening Dear..

 

 

” कोई दौलत पर नाज़ करता है..
कोई शोहरत पर नाज़ करता है..
जिसको मिलते है हमारे मेसेजेस..
वही अपनी किस्मत पे नाज़ करता है “

Good Evening Dear..

 

 

” शाम का ये खूबसूरत समा है..
सूरज भी अब छुपने लगा है..
अंधेरा हो चला है..
पर तू ना जाने कहाँ घूम रहा है “

Good Evening Dear..

 

 

Good Evening Shayari 2 Line

 

 

” काफी देख लिए दुःख भरे दिन ..

ना जाने कब वो मंज़र ऐ-शाम मिलेगा ..

ना जाने कब आएगा वो दिन..

जब मुझको भी आराम मिलेगा “

Good Evening Dear..

 

 

“दिन भर मेहनत के वो थकान नहीं मिलती,,

बिना कड़ी थकान के वो

सुकून से भरी खूबसूरत शाम नही मिलती “

Good Evening Dear..

 

 

” थक गया सूरज निकल गया घर को..
पिया मेरे आप भी आ जाओ ,,अब तो घर को “

Good Evening Dear..

-Advertisement-
"<yoastmark

” कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए..
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए “

Good Evening Dear..

 

 

” तेरे दुर जाने का दर्द दिल को और तड़पाता है..
तेरी याद लिए खिड़की पर देखता हूँ ,,

और शाम हो जाती है “

Good Evening Dear..

 

 

” सारे दिन निकल रहे है,, कामियाबी की तलाश मे..
की सुकून की एक शाम तो आएगी ,,इस आस मे “

Good Evening Dear..

 

 

” सुबह जो छलके जाम तेरे नाम के तो शाम तक चले,,

बाते काफी हुई पर हर बात की शुरुआत मेरे नाम से होकर तेरे नाम तक चले “

Good Evening Dear..

 

 

” ढलता है दिन और रात,,

यूं ही तूम हमेशा खुश रहना..
दिन रात तो जीवन का अंग है,,

तुम यूँ ही आगे बढ़ते रहना “

Good Evening Dear..

-Advertisement-
"<yoastmark

” शाम से आंख मे नमी सी है..
आज फिर आपकी कमी सी है “

Good Evening Dear..

 

 

” थक गया है सूरज..
अपने घर को चला जायेगा..
अब तू भी आजा मेरे प्रियतम..
कल से सूरज फिर आ जायेगा “

Good Evening Dear..

 

 

Good Evening Status IN Hindi

 

 

” जी करता है कुछ दिन के लिए ये शाम रोक दूँ..
अपना थकान से भरा हुआ हर काम रोक दूँ “

Good Evening Dear..

 

 

” काफी देख लिए दुःख भरे दिन ,,

ना जाने कब वो मंज़र ऐ-शाम मिलेगा,,

ना जाने कब आएगा वो दिन,,

जब मुझको भी आराम मिलेगा “

Good Evening Dear..

 

 

” साहस, प्यार और उल्लास से हर नये दिन, नई शाम की शुरुआत कीजिये..
और अपने जीवन की हर शाम को सफल बना लीजिये “

Good Evening Dear..

 

 

” तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे..
तेरे प्यार को कभी बदनाम न होने देंगे..
मेरी जिंदगी मे सूरज निकले न निकले..
तेरी ज़िंदगी मे कभी शाम ना होने देंगे “

Good Evening Dear..

-Advertisement-
"<yoastmark

” दुआ करता हूँ आपके दिल से..
हमको आज कुछ हुआ है फिर से..
याद आती है आपकी शाम ढलते ही..
लगता है आपसे प्यार हुआ आज फिर से “

Good Evening Dear..

 

 

“दिन हो या शाम हो,,

जब तक जीत ना मिले ,,

बस काम हो, फिर चाहे कितनी ही
दफा तुम नाकाम हो “

Good Evening Dear..

 

 

” तेरे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,,

तेरी एक शाम चुरा लूँ अगर तुझे बुरा ना लगे “

Good Evening Dear..

 

 

” ये शाम,,मस्तानी..माधहोश किये जाये..
मुझे डोर कोई खींचे.. तेरी ओरे लिए जाये “

Good Evening Dear..

 

 

” मुझे ना जाने की ख़ुशी है अब..
अब ना ही मरने का है ग़म..
उनसे मिलने की दुआ भी नही करते हम..
क्योंकि अब हर शाम है, उनकी यादो के संग “

Good Evening Dear..

 

 

Good Evening Status For GF/BF

 

 

” मैं ही जानता हूँ.. इस शाम मै कैसे जी रहा हूँ.. 
दूर तो आप हमसे हो गए,, अब रो रहा हूँ में ..
आपके साथ बिताया हर पल याद है हमको..
इसलिए आज शायरी मै लिख रहा हूँ में “

Good Evening Dear..

 

 

” कैसे गुज़रते है दिन मेरे तेरे बगैर,,

तुझसे एक शाम मिलूंगा तो बताऊंगा ज़रूर “

Good Evening Dear..

-Advertisement-
"<yoastmark

” एक शाम मै आपके घर आऊंगा..
दरवाज़ा बंद कर दूंगा..
लाइट बुझा दूंगा..
और तुम्हारे कान के पास आकर ,, ज़ोर से कहूंगा
गुड़ इवनिंग “

Good Evening Dear..

 

 

” ढलती हुई शाम या संध्या जैसी हसीन हो तुम..
लेकिन शाम की ही तरह हमसे बहुत दुर हो तुम “

Good Evening Dear..

 

 

” दिन भर टूटकर मेहनत कर नाकाम होने के बाद,,

फिर संभाल लेता हूँ मै खुद को शाम होने के बाद “

Good Evening Dear..

 

 

” वादा किया है मिलने ज़रूर आयेंगे..
सच्चा प्यार बनकर वादा निभाएंगे..
आप है तो हमे किस बात का गम..
इस शाम को आपके नाम पर सजाएंगे “

Good Evening Dear..

-Advertisement-
"<yoastmark

” जब दिन की मुसीबत भरी धूप मुझे अंदर तक जला देती है,,

ये शाम की ठंडक मुझे थप-थपा के सुला देती है “

Good Evening Dear..

 

 

आशा करता हूँ की आपको यह Good Evening Quotes In Hindi पसंद आयें होंगे , इन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनोंके साथ जरुर शेयर करे और अपने कीमती विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

धन्यवाद |

Previous articleGood Afternoon Quotes In Hindi | गुड आफ्टरनून मैसेज
Next articleMiss You Sms In Hindi | Miss You Quotes In Hindi | बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here