Bhagwan Quotes In Hindi : हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है , God quotes in hindi. (quotes on god in hindi) हम भगवान को जब भी सच्चे दिल से याद करते है भगवान हमारी किसी ना किसी रूप में जरुर मदद करते है, जब इस दुःख भरी दुनिया में कोंई साथ नहीं देता तब वह ईश्वर ही हमारा साथ देता है |
अतः हमें ईश्वर का हमेशा धन्यवाद करना चाहिए ,चाहे जेसे भीं हालात हो | हम कुछ God quotes लेकर आये है जो की आपको बहुत पसंद आयेंगे | और आप इन्हें अपनों के साथ शेयर कर सकते हो |god motivational quotes in hindi..
- घर बेठे ऑनलाइन दुनिया से पेसे कमाने के तरीके जानिए
- इन bussiness ideas से कर सकते है आप भरपूर कमाई
God quotes in hindi,god thoughts in hindi,thank u god quotes in hindi,god quotes in hindi for whatsapp,bhakti quotes in hindi,ishwar quotes in hindi,god bless you quotes in hindi,quotes on believe in god in hindi,prayer to god quotes in hindi,god suvichar in hindi,भगवान पर विश्वास स्टेटस,भगवान पर भरोसा शायरी,bhagwan ki shayari
आइये शुरू करते है :-God quotes in hindi

” मैं हर रोज गुनाह करता हूँ ..
वो हर रोज माफ करता है..
मैं आदत से मजबूर हूँ ..
वो रहमत से मशहूर है “
“अपनी परिस्थितियों को..
परमेश्वर को सौंप दें,, क्योंकि..
जितना आप जीवन भर में कर सकते हैं..
उससे कहीं ज्यादा..
वह एक पल में कर सकता है “
- अगर है आप हनुमान जी के भक्त तो आपके लिए हनुमान अनमोल वचन
- और अगर है आप भोलेनाथ के भक्त तो आपके लिए भोलेनाथ अनमोल वचन
- हनुमान जी इन नामों से होती है हर बाधा दूर
” है ईश्वर !
मुझे किसी और को मतलबी कहने का क्या हक़ है ..
में तो खुद तुझे मुसीबतों में याद करता हूँ “
” कहते है ..
जिन्दगी का आखिरी ठिकाना ईश्वर का घर है ..
कुछ अच्छा कर ले मुसाफिर ..
किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते “
“चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो, तुम्हारे साथ
लेकिन यकीन रखना ..
इसमें भी ईश्वर ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा ,तुम्हारे लिए “
” इतनी शक्ति हमें देना दाता..
मन का विश्वास कमजोर हो ना..
हम चले नेक रस्ते पे हम से..
भूलकर भी कोई भूल हो ना “
- सुप्रभात अभिवादन-Hindi Good Morning Quotes, Wishes, Images {2021}
- father quotes in hindi-fathers day quotation in hindi
- bahan ke liye shayari-बहन के लिए शायरी
- प्यार भरी शायरी दो लाइन-Romantic Pyar Bhari Shayari
” जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता..
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता..
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट..
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता “

” कुछ तो खास होगा मुझमे,, क्योंकि..
भगवान कभी कुछ गलत नहीं बनाता “
” जो कुछ है तेरे दिल में..
सब उसको ख़बर है..
बंदे तेरे हर हाल पर..
भगवान की नजर है “
” ईश्वर कहते हैं, उदास ना हो ,मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं ,आस-पास हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ “
“quotes on god in hindi”
- Romantic lines for love-प्यार भरी शायरी
- शिक्षाप्रद छोटी कहानियाँ-True motivational stories in hindi
- yoga quotes in hindi-योग करें और निरोग रहे
- Attitude status for girl in hindi for instagram
- 15 august par nibandh hindi me- 15 अगस्त का महत्व
” प्रभु सुख देना तो..
बस इतना देना कि..
जिस में अहंकार ना आए..
और दुख देना तो बस इतना देना कि..
जिस में आस्था ना खो जाएं “
” जो बात दवा से हो ना सके..
वह बात दुआ से होती है..
जब सच्चा सतगुरु मिल जाए..
तो बात खुदा से होती है “
” यकीन करो..
जब भगवान देगा..
बेहतर नहीं, बेहतरीन देगा “
” मंदिर में ढूंढा, मस्जिद में ढूंढा..
पर तु मिला वहीं, जब खुद में ढूंढा “

” इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाए रखना..
जो रास्ता सही हो, उसी पर चलाए रखना..
ना दुखे दिल किसी का, मेरे शब्दों से..
इतनी कृपा मेरे ऊपर बनाए रखना “
” भगवान हमारी परीक्षा लेते हैं ..
और वही हमें उसमें उत्तीर्ण का..
सामर्थ्य भी प्रदान करते हैं “
” यदि किसी और का दर्द देख कर..
आपको भी दर्द होता है तो..
इसका अर्थ यह है कि..
आपकी आत्मा में परमात्मा विराजमान है “
” कर्मों का फल व्यक्ति को..
उसी तरह ढूंढ लेता है..
जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच..
अपनी माँ को ढूंढ लेता है “
” ईश्वर की न्याय की चक्की..
थोड़ी देर से जरूर चलती है..
पर पिसती बहुत बारिक है “
” मेरे ईश्वर..
हजारों कमियां है मुझ में.. नहीं कोई हुनर बेशक..
मेरी खामियों को तू ,,खूबी में तब्दील कर देना..
मेरी हस्ती है एक खारे समुद्र सी..
मेरे ईश्वर तू..
अपनी रहमत से इसको मीठी झील कर देना “
God quotes in hindi

” धन्यवाद भगवान..
आपने जब भी साथ नहीं छोड़ा..
जब सब साथ छोड़ गए थे “
” ईश्वर उनसे बात करते हैं..
जो उन्हें सुनना चाहते हैं..
और उनकी सुनते हैं..
जो उनकी प्रार्थना करते हैं “
” कमाल का ताना दिया,
आज मंदिर में भगवान ने मुझे ..
कहा हमेशा मांगने ही आते हो..
कभी मिलने भी आ जाया करो “
” मन का झुकना..
बहुत जरूरी है..
केवल सर झुकाने से..
परमात्मा नहीं मिलते “
” बात करने में कड़क ..
भगवान को भी पसंद नहीं..
इसलिए जुबान में हड्डी नहीं दी “
” ईश्वर तो दिखाई भी नहीं देते.. विश्वास कैसे करूं
सुंदर जवाब मिला..
श्रद्धा वाईफाई कि तरह होती है ..
दिखती तो नहीं है पर..
सही पासवर्ड डालो तो, कनेक्ट हो जाते हैं “
” ईश्वर के सामने जो झुकता है..
वह सब को अच्छा लगता है ,,पर
जो सबके सामने झुकता है..
वह ईश्वर को अच्छा लगता है “

” कल की फिकर मत करो..
जिस रब ने आज तक संभाला है..
वह आगे भी संभाल लेगा “
” किसी को डर है कि..
भगवान देख रहा है..
किसी को भरोसा है कि..
भगवान देख रहा है “
” जब आप भगवान से शक्ति मांगते हैं, तो..
वह आपको कठिनाई में डाल देता है ताकि..
आपकी हिम्मत बढ़े और आप शक्तिशाली बने “
” ईश्वर वहां राह बना देते है ..
जहां कोई भी राह नहीं होती “
” जब तक आप, अपने आप पर विश्वास नहीं करते..
तब तक आप ,ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते “
” जो बाहर की सुनता है..
बिखर जाता है..
जो भीतर की सुनता है..
वह संवर जाता है “
God quotes in hindi

” भगवान से कुछ मांगने पर ना मिले तो..
नाराज मत होना ,,क्योंकि
ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,, बल्कि
वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है “
” कोई वकालत नहीं चलती जमीन वालों की..
जब कोई फैसला आसमान से होता है “
” जब टूट कर बिखरा में..
तब-तब आप ने संभाला है..
हे ईश्वर, तेरे सिवा इस दुनिया में..
कोई नहीं हमारा है “
” सिर्फ पूजा हवन से..
भगवान नहीं मिला करते
भगवान की प्राप्ति के लिए
मन में दयाभाव, व इंसानों के प्रति ..
करुणा विनम्रता भी होनी चाहिए “
” आज तक की सबसे बड़ी परीक्षा.. तब होती है
जब हमें जो चाहिए ,,वह प्रभु से ना मिले
फिर भी हमारे भीतर से
प्रभु के लिए धन्यवाद निकले “
” जब ठोकर खाकर भी ना गिरो..
तो समझ लेना
रब ने तुम्हारा हाथ थाम रखा है “
” तेरे नूरे नजर से नजर नहीं हटती..
तेरे श्री चरणों से मेरी हस्ती है सिमटी..
एक तूने हाथ जो पकड़ा है मेरे दाता..
फिर किसी और हाथ की जरूरत ही महसूस नहीं होती “

” प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत ही जरूरी है ..
प्रार्थना में भगवान ,आपको सुनते हैं
और ध्यान में आप, भगवान को सुनते हैं “
” कांटो पर चलकर, फूल खिलते हैं ..
विश्वास पर चलकर, भगवान मिलते हैं..
एक बात सदा याद रखना दोस्त..
सुख में सब मिलते हैं,, लेकिन
दुख में सिर्फ भगवान मिलते हैं “
” ईश्वर की सबसे अच्छी प्रार्थना तब होती है..
जब हम प्रभु की अच्छाइयों के अनुरूप..
अपने आप को ढालते हैं “
” तू करता वही है, जो तू चाहता है
लेकिन होता वही है, जो भगवान चाहता है “
God quotes in hindi
” मत करना अभिमान खुद पर इंसान..
तेरे और मेरे जैसे कितनों को..
ईश्वर ने माटी से बनाकर..
माटी में मिला दिया “
” जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है..
और उनके न्याय पर विश्वास है..
उसे संसार में कोई भी स्थिति..
विचलित नहीं कर सकती “

” पीछे देखे और प्रभु का धन्यवाद दे ,,
आगे देखें और प्रभु पर विश्वास रखें “
” रात ने चादर समेट ली है..
सूरज ने किरण बिखेरी है..
उठो और शुक्रिया करो भगवान का..
जिसने एक और सुबह दी है “
” जब तक ईश्वर आपके साथ है ..
दुनिया की कोई भी ताकत..
आपको हरा नहीं सकती “
” ईश्वर तेरी प्रार्थना.. मेरा प्रथम कर्तव्य है
और तेरा आशीर्वाद.. मेरा प्रथम पुरस्कार है “
” तू ही नानक, तू ही ईश्वर..
तू ही अल्लाह, तू ही भगवान..
जिसके आगे नतमस्तक है..
यह सारा संसार “
” ईश्वर एक व्रत है..
जिसका केंद्र हर जगह है..
लेकिन परिधि कहीं नहीं “
” हमारी खुद किस्मत ही यह है कि..
हम भगवान को एक मानते हैं..
पर बदकिस्मती यह है कि..
हम भगवान की एक नहीं मानते “

” हे भगवान !
मुझे अधिक लेने के लिए नहीं..
अधिक देने के योग्य बनाओ “
” हे भगवान !
नहीं चाहिए ऐसी शक्ति..
जिसका निर्बल पर प्रयोग करू “
” ईश्वर का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है..
हर कोई सही दिशा में..
सर्वोच्च प्रयास करके..
देवत्व प्राप्त कर सकता है “
” दुनिया पर किया गया भरोसा
तो टूट सकता है,, लेकिन
दुनिया के मालिक पर किया गया भरोसा,,
कभी नहीं टूटता है “
मेरे और भगवान के बीच..
में ज्यादा मांगता नहीं..
और कम वह देता नहीं “
God quotes in hindi
” ईश्वर को अपना वकील बनाने वाला..
अपना मुकदमा मुफ्त में जीता है “
” ईश्वर पर भरोसा रख ..
अपने गमों की तू ,नुमाइश ना कर
अपने नसीब की यूं ,आजमाईश ना कर
जो तेरा है ,,
वह खुद तेरे दर पर चलकर आएगा..
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर “
” हम प्रभु में यकीन रखते हैं..
बाकी सभी तथ्य जमा करते हैं “

” गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके..त्योंहारो में..
तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं ..बाजारों में “
” सहारा अगर तेरा हो तो..
हर हालात से गुजर जाऊंगा..
हमसफर अगर तू हो तो..
हर हालात में निकल जाऊंगा “
” जब भी अकेलापन महसूस करो..
मुझे याद कर लिया करो
जब भी लगे ,हार रहे हो तो ,मुझे याद कर लिया करो
याद रखना तुम में हर वह गुण है जो ..
तुम्हें कामयाब बना सकता है
क्योंकि, मैंने ! तुम्हें बनाया है “
” नेकी करते वक्त, बदले में कोई उम्मीद मत रखो
क्योंकि..
अच्छाई का बदला इंसान नहीं, भगवान देता है “
” ईश्वर की योजना ..
सदैव हमारे सपनों से भी ,बेहतर होती है “
” अगर आप हर खुशी पर..
ईश्वर को धन्यवाद नहीं कहते है तो..
आपको दुख पर उन्हें
तोहमत देने का कोई अधिकार नहीं है “
” भक्त होने का यह मतलब नहीं कि..
आप गिरेंगे नहीं..
पर आप जब गिरेंगे..
तो प्रभु आपको थाम लेंगे “
“हे ईश्वर !
मेरी गलतियाँ और मेरे दोष देख कर
उन्हें अनदेखा कर देना,, क्योंकि
मैं जिस माहौल में रहता हूँ
उसका नाम दुनिया है “
“अगर आपकी समस्या ,,
एक जहाज जीतनी बड़ी हो
तो भूले नहीं कि..
प्रभु की कृपा ,सागर जितनी विशाल है “
God quotes in hindi
“मुश्किल तो मेरे हालात भी बड़े थे..
मैं जीत गया क्योंकि..
ईश्वर मेरे साथ खड़े थे “

आशा करता हूँ की आपको यह God quotes in hindi बहुत पसंद आया होगा, आपके सुझाव/विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
धन्यवाद |