Funny Quotes In Hindi | हँसी के फ़व्वारे

0
2672
-Advertisement-

हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है “Funny Quotes In Hindi ” जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी | ये Funny shyari ,jokes,status आपको बहुत ही गुदगुदाएँगे और आपको हँसने पर मजबूर कर देंगे |



Muskurahat Shayari | Shayari On Smile In Hindi 

कहते है की किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत ही अच्छी बात होती है , सबके साथ हमें हँसी-ख़ुशी के साथ रहना चाहिये | हँसने से हमारी Immunity भी बढती है और शरीर स्वस्थ रहता है |

तो आइये शुरू करते है :-Funny Quotes In Hindi

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

” किसी से धोखा खाने से अच्छा है,,
 मोमोस और गोलगप्पे खाएं जाये “

funny status

” किसी ने हमसे पूछा चाय फायदा देती है या नुकसान,,
हमने कहा “कोई पिला दे तो फायदा ,पिलानी पड़ जाए तो नुकसान “

” मुझे लगता था सिर्फ़ सात रंग होते है,,

फिर एक दिन मैं उसके साथ नेल पाॅलिश खरीदने गया “

funny whatsapp status

” आजकल जो लडके बाबाओं जैसी दाढ़ी बढ़ाकर रखते है,,

ये मुंह फेसवॉश से धोते है या शैन्पू से “

” दुनिया में सारी चीजें मिल जाती है,,

पर खुद की गलती कभी नही मिलती है “

very funny jokes in hindi

” वक्त बहुत किंमती होता है,,

इसलिए अपना नहीं – दूसरों का बरबाद करे “

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

” चाहे जितना महंगा earphone लगा लो..
सबसे पहले एक कान का खराब होना ही है “

funny status in hindi

-Advertisement-

” भारत में अच्छे बॉलर क्यों नहीं है,,? इसका मुख्य कारण ये है कि..
यहाँ बचपन से बैटिंग करने के बाद घर भागने की परंपरा है “

” पलट दूंगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा…

बस रजाई से निकलने की हिम्मत दें दे “

funny quotes in hindi for friends

” जो दोस्त कहा करता था ज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा,,

ट्रैफिक पुलिस को देखते ही मुझे रास्ते में छोड़ गया “

” इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है .,.

वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है.

पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय “

jokes on friends in hindi

” दुनिया की आधी प्रेम कहानियाँ तो,,

Facebook पर लड़कियों की “Pending Friend Request” में अटकी पड़ी है “

Funny Quotes In Hindi

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

” पहले सब्र का फल मीठा होता था,,,

लेकिन अब सब्र के फल की कहीं और शादी हो जाती है “

friends funny quotes in hindi

” अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा,,
हेड आया तो नहीं नहाऊंगा,,
टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा “

” क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए..
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा “

cool status in hindi

” एक तरफ दोस्तों के हाथ पीले हो रहे हैं और..

दूसरी तरफ एग्जाम दे देकर हमारे हात नीले हो रहे है “

” अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर ..

सब दो दिन की मस्ती है,,

तेरा रूप भी तब तक सलामत है,,

जब तक Fair And Lovely सस्ती है “

whatsapp funny status in hindi

” बीबी को पैसे और ,,पकिस्तान को सबूत

जितने भी दे दो ,,कम लगते है “

” आज पुरानी GF मिली बाज़ार में…

मैं उसे “हलो कहने ही वाला था, कि..

उसके पति ने “चलो” कह दिया “

funny status in hindi for whatsapp

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

डॉक्टर ने खून की कमी बताई है,,
किसका खून पियुं “

” निराश नहीं हुआ हूँ जिन्दगी में,, मुझे अभी बहुत से काम है..

आँखें आज भी खोजती हैं,, उस कमीने को जिसने कहा था कि..

सरकारी नौकरी मिलना बहुत आसान है “

funny status in hindi 2 line

” हम तन्हा ही चले थे ज़िन्दगी का दही जमाने.,.

रास्ते में बुँदियाँ मिलती गईं और ज़िन्दगी का रायता बन गया “

Funny Quotes In Hindi

” अगर दस बजे उठे तो जरूरी नही कि वो आलसी हो..,

ऐसा भी हो सकता हैं कि उसके सपने बड़े हो “

hindi funny whatsapp status

” कुछ लोग तो इतने परफेक्ट होते है कि.

, उनकी तारिफ में इलफ़ाज ही कम पड़ जाते है…

जैसे कि आप मुझे ही ले लो “

” कहते हैं,,लाइफ में खोना आसान है,,और पाना मुश्किल,,

मगर वज़न का इस लाइन से कोई मतलब नही “

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

माँ : तुझे किसी बीवी चाहिए बेटा..?
मै: तुम्हारे जैसी लाड और प्यार करनेवाली ..
माँ : क्या बात है बेटा पूरी जिंदगी चप्पल खाकर ही काटनी है क्या ? “

funny status for whatsapp in hindi

” अपने देश में राय देने वालों की कोई कमी नहीं है ,,

इस पर आपकी क्या राय है ?

” कभी कभी ट्रैफिक देखकर मन करता है,,

मैं भी भल्लालदेव  वाला रथ खरीद लूं “

whatsapp comedy status

” वो कैसे दिवाली मनाएँ यारों,,

जिसकी फूलझड़ी खफा हो “

” सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये,,
आज ऑर्डर आया है,, उसी की शादी में बजाने के लिये “

whatsapp status in hindi funny

” हे भगवान् ! मुझे भले ही सिंगल रखना,,
लेकिन सेटिंग उसकी भी मत होने देना .…जिस से मेरी शादी होगी “

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

” आज 2 घण्टे भैंस को पानी में नहलाया , फिर जाकर कीचड़ में लोट गई,,

गुस्सा तो बड़ा आया ,फिर सोचा

फीमेल है,,मेकअप-सेकअप कर रही होगी “

” माँ -बहन की इज्जत करें,,

इज्जत की माँ -बहन ना करें “

comedy quotes hindi

” जुर्म बस इतना है मेरा साहिब,,

मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ “

Funny Quotes In Hindi

” पुरानी कहावत – जो दूसरो की मदद करता हैं भगवान् उसकी मदद करता है,,

नई कहावत – आप दूसरो की मदद करो या ना करो, गूगल आपकी मदद करता है “

comedy quotes in hindi

औकात की बात मत कर पगली,,
अरे,, हम तो न्यूज भी डि.जे. पर सुनते है “

” इज़्ज़त किया करो हमारी ,,
बेइज़्ज़ती तो हमारे घर वाले ही बहुत करते है “

funny comments hindi

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

” अगर सामने से ट्रक आए तो उतना ही हटें जितना कि ट्रक को जरूरत है,,
लेकिन अगर लड़की स्कूटी लेकर आए तो खेत में भाग जाएं “

“मंदी की इन्तेहा”

एक रेस्टोरेंट के बाहर लगा बोर्ड- मेहरबानी करके अन्दर ‘पधारिये’…

वरना आप और हम दोनों भूखे रह जायेंगे “

instagram comments in hindi

” ना ढूँढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,,

ठण्ड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूँ अपनी रजाई में “

Funny Quotes In Hindi For Youtube

” उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक ?

मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया,, मेरी बीबी को न पता चले तब तक “

funny hindi comments

” उसको कहना की ‪तुम्हारा अपने आप पे इतना नाज़ अच्छा नहीं होता,,

याद है ना… एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक से गुब्बारा निकला था “

” बस एक दिल ही साफ़ है मेरा,,

बाकी दिमाग तो भगवान् ने शैतान की टक्कर का दिया है “

hindi comedy quotes

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

” गर्लफ्रेंड आ रही थी तो पूरा घर मोमबत्तियों से सजा रहा था,,
पड़ोसियों ने काला जादू समझकर पुलिस बुला ली “

Funny Quotes In Hindi for gf

” जब कोई इतना खास बन जाएं उसके बारें में सोचना एहसास बन जाएं,,

तो मांग लेना खुद से उसे ज़िंदगी भर के लिए इससे पहले कि उसकी माँ किसी और की सास बन जाएं “

Funny Quotes In Hindi For Whatsapp

” पतली-पतली लड़कियों से विनती है कि,..

आंधी आयी हुई है, कृप्या घर से बाहर ना निकले “

funny thought in hindi

” लड़कियों से गोल रोटियाँ बने या ना बने,,

पर लड़को को गोल-गोल घुमाने में इनका कोई मुकाबला नही “

” दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,,,

वाह-वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे,,

क्योंकि,, दर्द तो मेरे दांत में है “

Funny Quotes In Hindi For Twitter

” टेबल पर खाना और आसमान में बादल आते ही,,

लोग फोटोग्राफर बन जाते है “

funny thoughts in hindi

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

” Ex – तुम मुझे भूल जाओ,,
Me – मै तो नहाते वक्त साबुन लगाना भूल जाता हूँ ,,तू क्या चीज है “

” जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो,, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो..

वो तो घायलों को लेकर जाती है,, और तुम घायल कर के जाती हो “

funny memes in hindi

” आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते है,,

हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते है “

Funny Quotes In Hindi For Instagram

” जब एक लड़की गर्लफ्रेंड बन जाती हैं तो जान हो जाती है,,

और जब बीवी बन जाती है तो जान लेवा हो जाती है “

” हम तो करम करते है,,

पर पता नहीं ”काण्ड” क्यों हो जाता है “

funny quotes in hindi for whatsapp

-Advertisement-
Funny Quotes In Hindi
Funny Quotes In Hindi

“ससुराल में पहला दिन “

सास बहु से:”बेटा तुझे जो बनाना आता है बना ले,,”

बहु:”मम्मी जी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ,,”

आशा करता हूँ की आपको ये Funny Quotes In Hindi पसंद आये होंगे | इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमारे ब्लॉग को सपोर्ट करे | और आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

धन्यवाद |

Previous articleVivek Bindra Quotes In Hindi | विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीच
Next articleChugli quotes in hindi | backbite quotes | चुगलखोर शायरी | चुगलखोरों पर शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here