Funny Friendship Shayari | फनी फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी | फनी फ्रेंडशिप कोट्स

0
1409
-Advertisement-

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये है Funny Friendhsip Shayari ,Quotes, Status ,कहते है की जब दोस्त साथ में होते है तो हमारे लिए वह बहुत ही रोमांचित समय होता है लेकिन जब तक हम एक दुसरे दोस्त की टांग ना खिचे, उनके साथ हँसी-मजाक ना कर ले , हमें चैन नहीं पड़ता | क्योंकि हमें मजा ही उसी में आता है लेकिन वह हँसी-मजाक दोस्त लोग ही आपस में कर सकते है ,अगर कोई दूसरा दोस्तों के लिए गलत बोलता है तो सभी एकजुट होकर उसकी बैंड बजा देते है | इसीलिए हम आज आपको और आपके दोस्तों को गुदगुदाने के लिए बहुत ही शानदार शायरियाँ लेके आये है जो आपको बहुत पसंद आएगी | तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है :-Funny Friendship Shayari | Funny Shayari For Friends

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

मेरी खुशियों का हिसाब कौन करेगा,

मेरी गलतियों को माफ़ कौन करेगा,

खुदा ! मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना,

वरना मेरी शादी में नागिन डान्स कौन करेगा..

आज कल इंस्टाग्राम इतना चलाने लगा हूँ,
फेसबुक की पोस्ट भी,डबल टैप करने लगा हूँ..

चाँद भी आज सरमाया है,
देख कर लगता है तुझे,
पागल पन का दौरा,
फिर से आया है..

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफ़त से मान जाया करो वरना,
एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे..

funny shayari in hindi

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला,
वो न निकली ,जिनके लिए ये जनाजा निकला,

आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे,

रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे..

Funny Friendship Shayari In Hindi

आज दिल करता है,
कोई गहरी बात लिखूं,
लेकिन फिर सोचा कि अगर कोई डूब गया,
तोह लेने के देने पड़ जायेंगे..

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ की ,तूने मुझे ढूंढ केसे लिया..

friendship funny quotes in hindi

मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

सूरज निकला हे रात के बाद,
चाँद अलविदा करता हे मुलाकात के बाद,

लेकिन आप घर से मत निकलो यारो,

वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला हे ,बरसात के बाद..

फनी फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी

क्या लेके आये थे,
क्या लेके जाओगे,
मुझे मैसेज न करके,
कितने पैसे बचाओगे..

कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है,
कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से,
लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है..

आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,
साँसो में आहे दिल मे बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार,
के दरवाजे मे तेरी ऊँगली फंसी है..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

आप मुस्कुराते भी बहुत हे,

आप शरमाते भी बहुत हे,

दिल तो चाहता हे की आपको,

दावत पर बुलाऊ मगर क्या करे,

आप खाते भी बहुत हे..

सुनो लड़कियो मेरी बाते,
तुम भुला ना सकोगी,
लड़का मैं बिन्दास हूँ,
तुम पटा न सकोगी..

फूलों का, तारो का ,सब का कहना है,
मेरा दोस्त पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए,
बुरे वक़्त मे मुस्कुरा लेना चाहिए,
अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो,
आठवें दिन नहा लेना चाहिए..

Funny Friendship Shayari Hindi Me

हमारी दोस्ती की उम्र ,हमसे ज्यादा होगी,

हमारी हर एक बात हमारे लिए वादा होगी,

लेकिन ये भी सुन लो यारो,

जिसने भी तोडा वादा अपना पहले, उसकी

पीटाई भी सबसे ज्यादा होगी..

जब भी देखता हूँ मै तेरा लुक,
एक ही जगह पे पता नही क्यों,
हो जाता हूँ हुक..

हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तो से,
कम्बख्त दुःख की सारी लकीरे मिटा गई..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

ना जाने वो हमसे क्या छुपाता था,

बस दूर से ही मुस्कुरता था,

पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था,

जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ,

साला चुप चाप पान मसाला चबाता था..

महंगे तोहफे दिए उन्हें अपना बनाने के लिए,
फूल और लिफ़ाफ़े दिए दिल की बात बताने के लिए,
वो आये तो ज़रूर हाथ मे डोर लेके,
लेकिन मुझे अपना भाई बनाने के लिए..

ज़रूरी नही हर दोस्त हम-दर्द हो,
कुछ दोस्त सर दर्द भी होते है..

मेरे दोस्त कितने अजीब हे,

फिर भी मेरे कितने करीब हे,

ना वो कॉल करते हे ,ना मैसेज,

क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हे..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

अपने दुश्मन को कमज़ोर समझ कर,
बिना सोचे समझे मत करना वॉर,
कही ऐसा ना हो जाये उसकी जगह,
तुम्हारी फोटो पर चढ़ जाये हार..

कोई बताओ यार,,
ये शर्म-ओ-हया कहां मिलती है..
मुझे अपने कुछ दोस्तों के लिये खरीदनी है..

ना वो इंकार करती हे और ना ही इकरार करती हे,

कमबख्त साली मेरे ही सपने मे आकर ,मेरे दोस्त से प्यार करती हे..

लगता है,
शायद उसकी नज़र कमज़ोर है,
क्युकी उसको मेरा प्यार,
दीखता ही नही है..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

आओ अब कोई दोस्त ऐसा बनाया जाये
जिसे पलकों पे सजाया जाये..
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ इस तरह का की
वो रहे भूखा तो, हमसे भी कुछ खाया न जाये..

Funny Friendship Shayari For Status

बस एक तेरा प्यार पाने के लिए,

मैने ना जाने कितने साल इंतजार किया,

और उस इंतजार में ना जाने मैने,

कितनी लड़कियों से प्यार किया..

मीठा आम कभी कच्चा नही होता,
और मेरे बेबी ने थाना थाया वाला,
प्यार कभी सच्चा नहीं होता..

friendship funny quotes in hindi

आँखों में बसने वाला प्यारा सा इशारा हो,
अँधेरी रात में चमकता सितारा हो,
छू भी नहीं सकती उदासी कभी उसको,
जिसका कोई दोस्त इतना प्यार हो..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

तुम होती तो कैसा होता,

तुम होती तो वैसा होता,

माँ कसम तुम ना होती तो,

बहुत पैसा होता..

funny friends quotes in hindi

हिलाने की बाते ना करो,
हाथों से हिला लेंगे,
ब्रश नहीं है तो क्या हुआ,
ऊँगली से दांत चमका लेंगे..

आप से जब हमारी यारी हो गई,
दुनिया और भी हमारी प्यारी हो गई,
इसे पहले हम किसी भी चीज़ के आदि ना थे,
पर अब आपको याद करने की बीमारी ही गयी..

हम भी अपने प्यार के लिए

एक ताजमहल बनवायेंगे,

एक कप सुबह और एक कप

श्याम को पिलायेंगे..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

स्विमिंग पूल में भेस नहा रही है, बहिन है मेंढक की,
तभी तो तार-तार किये जा रही है..

funny friendship quotes in hindi

मेने कहा ! काश ऐसी कोई जगह होती,
जहाँ मोहब्बत चेहरों से नहीं रूह से होती,
दोस्त बोला, वो जगह कब्रिस्तान होती..

मुस्कुराना तो हर एक खुबसुरत,

लड़की की अदा होती हे और,

जो भी मेरा दोस्त उसे प्यार समझे,

वो सबसे बड़ा बेवकूफ हे..

shayari funny dosti

-Advertisement-

वो दिलेर, एक शेरनी है,
खुबसूरती मे मोरनी है,
ध्यान से रहना मेरे भाई, अपनी भाभी से,
कामिनी एक नंबर की चोरनि है..

Dosti funny shayari

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

आंसू न होते तो आँख इतनी हसीं न होती,
दर्द न होता तो खुशियो क्या होती,
पूरी करते खुदा यु ही सब मुरादे,
तो इबादत की कभी ज़रूरत ना होती..

खुदा की महफ़िल से फिर से,

कुछ गधे फरार हो गए,

कुछ पकड़े गए और कुछ

मेरे यार बन गए..

dosti funny shayari

दोस्ती की है तो हक से निभायेंगे,
तुम बार बार रूठोगे,
हम हर बार मनायेंगे,
और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत..! क्योंकि..
हम जब तक जिन्दा रहेंगे ,तुम्हें हर रोज़ सतायेंगे.

वक्त बदलने का तू इंतजार मत कर,

अँधियो के रुकने का इंतजार मत कर,

पकड़ किसी नौकरी वाली को और फरार हो जा,

पापा की पसंद का तू इंतजार मत कर..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

आप का आशियाना दिल मे बसा रखा है,
आप की यादो को सीने से लगा रखा है,
पता नही याद आते है आप ही की क्यो,
वैसे दोस्त तो हमने औरो को भी बना रखा है..

dosti shayari funny

ना कभी कोई रिकॉर्ड तोडा,

पर प्यार भरा दिल तोड़ दिया,

कुछ पैसो के खातिर मेरे यारो ने,

मुझे कॉल करना ही छोड़ दिया..

इश्क़ से बेहतर कुछ नही,
और मेरे दोस्तों के दिमाग में कुछ नही..

funny dosti shayari

इश्क में आज ये अंजाम पाया हे

टूटे हे हाथ पैर , मुँह से खून आया हे,

हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया,

फूल बरसाओ फिर से एक आशिक आया हे..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

अपने जुल्फो को सज़ा के आई,

चहेरे से दुपट्टा उठा कर आई,

कहती हे कैसी लग रही हूँ मे, हमने कहा !

शायद आज तू नहा के आई ..

funny friendship shayari

आज रात आंसुओ की बरसात होगी,

फिर वही रुलाने वाली काली रात होगी,

फ़ोन न करके दिल दुखाया हे तुमने मेरा,

जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..

जब तक हम जी रहे हे,

तब तक आपको याद करते रहेंगे,

मर भी गए तो चिंता मत करना,

यमराज के फ़ोन से भी कॉल करते रहेंगे..

funny shayari dosti

जिन दोस्तों के शुगर की बीमारी हे,

वो दोस्त कभी सब्र का इंतजार न करे,

क्योकि आपको तो पता ही होगा की,

सब्र का फल मीठा ही होता हे..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

पहली बार किसी के चहेरे पर नज़र ठहरी हे,

उसकी आंखे सागर से भी ग़हरी हे,

थक गए हम अपने प्यार का इज़हार करते – करते,

तब जाकर पता चला की वो तो बहरी हे..

ए दोस्त हमारी दोस्ती

इतनी ग़हरी हो,

जो तुम्हारी Gf हो,

उसके साथ शादी  मेरी हो..

funny shayari on dosti

जब तक सूरज चाँद रहेगा,

तब तक तेरी बेज्ज़ती करना

मेरा काम रहेगा..

की मेरे दोस्त की तस्वीर

मेरे दिल में बस गई हे,

जैसे की छोटे से दरवाज़े मे

कोई भैंस फस गई है ..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

ए दोस्त ! की मे, मेरी हर एक ख़ुशी को तेरी और मोड़ दू,

तेरे लिए चाँद सितारे भी तोड़ दू,,इतना ठीक हे या फिर दो चार और झूठ बोल दू..

funny friendship shayari in hindi

मुझे छोड़कर बन गया तू लल्लू,

मुझे तो मिल गई एक नई गर्लफ्रेंड,

तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू..

हमें डर मौत का नहीं हे,

वाह ,,वाह ,, वाह

की हमें डर मौत का नहीं हे,

डर तो इस बात का हे की मौत

के बाद मोबाईल किसके हाथ लगेगा..

shayari on friendship in hindi funny

उम्मीद के सहारे 

जिया नहीं करते,

गम के प्यालो को पिया नहीं करते,

कुछ ऐसे दोस्त में मेरे जिनको,

परेशान ना करू तो ,हमें याद भी नहीं करते..

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

तेरी दुनिया में कोई ग़म ना हो,

तेरी खुशियाँ कभी कम ना हो,

भगवान करे तुझे ऐसी Wife मिले,

जो सनी लिओने से कम ना हो..

 

की दोस्ती बुरी हो तो

उसे होने ना दो,

और दोस्त हो सबसे प्यारा तो

उसे चैन की नींद सोने ना दो..

Funny Friendship Shayari In Hindi

-Advertisement-
Funny Friendship Shayari
FunnyFunny Friendship Shayari Friendship Shayari

तुम Tik-Tok की रानी,, मै Facebook का राजा

मिलना है तो Whatsapp पर आ जा..

आशा करता हूँ की आपको यह Funny Friendship Shayari पसंद आये होंगे और आप बहुत ही गुदगुदाए होंगे | अगर आपको यह पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आप के पास भी है ऐसे कुछ मजेदार दोस्ती के ऊपर शायरी तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करे |

धन्यवाद |

Previous articlePriyank Panchal Biography In Hindi | प्रियांक पांचाल जीवन परिचय
Next articleEmotional Quotes | इमोशनल कोट्स हिंदी में | इमोशनल शायरी सुनाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here