Family Quotes In Hindi | संयुक्त परिवार पर सुविचार | संयुक्त परिवार शायरी

0
5327
-Advertisement-

Family quotes in hindi : हेल्लो दोस्तों , आज हम आपके लिए लेकर आये है , Family quotes,shyari,status in hindi (i love my family quotes) ” परिवार हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है ,जहाँ से हम अपने संस्कारो और ज्ञान से अपनी नीव मजबूत करते है और जीवन पथ पर अग्रसर होते है ..

हमें परिवार से ही सही शिक्षा और ज्ञान मिल सकता है जो हमारे लिए बहुत ही जरुरी होता है ..कहते है की परिवार की अहमियत उसी को पता होती जो इसे जोड़े रखता है और सुख-दुःख में भी हिम्मत नहीं हारता है |



here are available ..i love my family quotes,संयुक्त परिवार पर स्लोगन,संयुक्त परिवार का महत्व,परिवार के लिए शायरी,फॅमिली स्टेटस इन हिंदी,family quotes in hindi for whatsapp status,family quotes in hindi shayari,family shayari in hindi,family quotes in hindi with images,family quotes in hindi download,sweet family quotes in hindi,

happy family quotes in hindi,joint family quotes in hindi,family relationship quotes in hindi,family day quotes in hindi,family motivational quotes in hindi,family importance quotes in hindi and much more..

तो आइये शुरू करते है :- Family quotes in hindi

-Advertisement-
Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

” मेरे लिए, मेरा परिवार सबसे पहले

और सबसे जरुरी है “

“दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं लेकिन

परिवार के लिए पूरी दुनियाँ हैं “

“इस संसार में कुछ भी ऐसा नहीं है

जिसकी तुलना हम परिवार से कर सके “

“जब मुसीबत में कोई काम नहीं आता तब एक परिवार ही होता हैं,

जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं”

” परिवार

प्यार का दूसरा नाम हैं “

“हमारी सबसे बड़ी पाठशाला ,

हमारा खुद का परिवार होता है “

“कागजों को एक साथ जोड़कर रखने वाली पिन ही

कागजों को चुभती हैं,

उसी प्रकार परिवार को वही व्यक्ति चुभता हैं,

जो परिवार को जोड़ कर रखता हैं “



“परिवार ही वो हमारी पहली पाठशाला है जो हमे इस दुनिया में जीने की कला सिखाती है। परिवार में आप वो सब कुछ सीखते है जो आपको आगे बढ़ाता है “

“अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते,

बल्कि ये सब तो परिवार की ही देन होती है “

“हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत  होता है “

“परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, माँ की छाव से बड़ी कोई दुनिया नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, बहन से अच्छा कोई शुभचिंतक नहीं, इसलिए “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नहीं “

“परिवार वह सुरक्षा कवच हैं जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता हैं “

“परीवार सभ्यता का केंद्र है “

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“परिवार का प्यार ही, दुनिया का एकमात्र सच्चा प्यार होता हैं “

“अपने माता-पिता को सारे सुख देना व्यक्ति का पहला कर्तव्य होना चाहिए “

Quotes on family

रिश्ते कभी भी जिन्दगी के साथ-साथ नहीं चलते,

रिश्ते एक बार बनते है और फिर जिन्दगी रिश्तो के साथ-साथ चलती है”



-Advertisement-

“रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं लेकिन

परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं “

“बहुत नम्रता चाहिए, रिश्‍ते निभाने के लिए,

छल-कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है “

“एक परिवार ही होता हैं जो हमें

सही – गलत की सही सीख बताता हैं “

“दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और उसका प्यार है। – जॉन वुडन

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैं, तो

वो दुनिया की किसी भी ताकत से लड़ सकता हैं “

“जो भी लोग पैसे को परिवार समझते है, ये उनकी सबसे बड़ी भूल होती है “

“परिवार व्यक्ति की प्रथम पाठशाला होती हैं “



“घर में साथ रहना ही ,परिवार नहीं कहलाता, बल्कि एक साथ जीना और सभी की परवाह करना परिवार कहलाता है “

“व्यक्ति के जीवन में परिवार का महत्व सबसे अधिक होता हैं “

“एक सुखी परिवार धरती पर स्वर्ग का अनुभव करवाता है “

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“ज्ञान तो व्यक्ति पुस्तकों से प्राप्त कर सकता हैं, किन्तु अपने व्यक्तित्व का निर्माण वह अपने परिवार द्वारा प्राप्त संस्कारो

से ही कर पाता हैं “

“परिवार महत्वपूर्ण चीज नहीं है। यह सब कुछ है “



“ना  ही कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए.. एक ही चीज़ मांगते है रोज भगवान से,, अपने परिवार वालो के चेहरे पर सदा मुस्कान चाहिए “

“परिवार में ही एक बच्चे के चरित्र का निर्माण होता हैं “

“जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं,, उस परिवार में सदैव सुख ,शांति और समृद्धि होती हैं “

“पुरे विश्व में परिवार का नाम पहले स्थान पर आता है “

family shayari in hindi

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“परिवार घड़ी की सुईयों जैसा होना चाहिए,,

चाहे एक फास्ट हो, चाहे एक स्लो हो, चाहे एक बड़ा हो, चाहे एक छोटा हो,

लेकिन जब कोंई परेशानी हो तो सब साथ होने चाहिए “

“मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत ,

सिर्फ बनाने वाले को पता होती हैं तोड़ने वाले को नही “

“जिन्दगी में रिश्ते कभी भी अपने आप नहीं टूटते,,

अहंकार और अज्ञान उन्हें तोड़ देते है “

“परिवार का प्यार

ईश्वर का सबसे बड़ा आशीर्वाद होता हैं “



“अमीर रहे या गरीब..लेकिन इस परिवार में..

हम साथ रहेंगे और एक दूसरे से खुश रहेंगे “

“जिन लोगो के पास अपना परिवार होता हैं..

उनसे बड़ा भाग्यशाली कोई व्यक्ति नहीं होता “

“जब मुसीबत आती है,,

तो यह आपका परिवार ही है,,

जो आपका साथ देता है “

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“किसी परिवार की समृद्धि और ख़ुशी..

इस बात पर निर्भर करती है कि..

उसकी एकता कितनी मजबूत है “

“लोगो से परिवार बनता हैं और..

परिवार से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व बनता हैं “

“दुनिया के किसी भी बाजार में चले जाओ..

अच्छे संस्कार आपको कही नहीं मिलेंगे..

यह तो परिवार की देन होती है “



“अगर परिवार का साथ हो तो..

व्यक्ति हर किसी कार्य को..

निडरता से पूर्ण कर सकता हैं “

“रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए..

एक छोटा सा उसूल बनाते है..

रोज कुछ अच्छा याद रखते है और..

कुछ बुरा भूल जाते है “

“अच्छा परिवार व्यक्ति को ताकत और हिम्मत देता हैं और..

उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाता हैं..

जबकि खराब परिवार घर के सदस्यों की सफलता में बाधक होता हैं “

“परिवार साथ रहने से नहीं..

बल्कि साथ जीने से बनता है “

family shayari in hindi

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“एक बच्चे के लिए उसके माँ-बाप ही उसके परिवार होते हैं

उसके माँ-बाप के दिए संस्कार उसके जीवन के सुख और दुःख का निर्धारण करते हैं “

“जिनके पास ना तो परिवार है और ना दोस्त

वो वास्तव में गरीब हैं “

“परिवार एक घर का

ह्रदय होता है “

“अगर आप परिवार में एक जुट होकर रहेंगे तो

बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकल जाएगा “

“ढेर सारी कमियों के बावजूद

परिवार का कोई विकल्प नहीं होता हैं “

“जिस व्यक्ति के दिल में..

अपने परिवार के प्रति..

आदर ,प्रेम होता हैं..

वह व्यक्ति जरूर सफल होता हैं “

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“जिस परिवार को जितना मिला हो

अगर वह उतने में ही संतुष्ट रहता हैं, तो

उस परिवार में हमेशा सुख का वातावरण  बना रहता हैं “

“जिस परिवार में औरतें एक दुसरे से ईर्ष्या नही करती है..

वो परिवार सुखी और समृद्धि होता हैं “

“परिवार एक ऐसी जगह है जहाँ..

मन और विचार एक दूसरे के संपर्क में आते हैं “

“परिवार हैं तो आप हैं,,

अगर परिवार नहीं तो,,

आपका कोई अस्तित्व भी नही है “

“तुम्हे सिर्फ ठेला दिखता है सड़क पर साहब..

हकीकत में वो अपना पूरा घर खींचता है “



“जो खुशियां आपको आपका परिवार दे सकता हैं..

वह शायद ही कोई दूसरा हो जो आपको इतनी खुशियां दे पाए “

“जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है..

और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है “

“एक सुखी परिवार..

धरती पर स्वर्ग का अनुभव करवाता है “

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“मुझे लगता है कि..

एकजुटता पारिवारिक जीवन का..

एक अति-महत्वपूर्ण घटक है “

“परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पातें हैं

जब तक हम एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहते है “

family shayari in hindi

“आपके परिवार में ,आपको कामयाब बनते हुए देखना ही..

आपके माता-पिता का एक मात्र सपना होता है “

“जिस परिवार ने आपको इतना कुछ दिया..

आपका भी फ़र्ज़ बनता हैं की..

आप उनको उससे कहीं ज्यादा दे “

“परिवार ! 

प्रकृति की उत्कृष्ट कृतियों में से एक है “

“जीवन की असली सफलता अपने परिवार के बीच..

सही संतुलन बनाये रखना होती है “

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते,,

बल्कि ये तो परिवार की देन होती है “

“जो बुरे वक़्त में भी साथ निभाता हैं मेरे दोस्त..

वो और कोई नहीं सिर्फ परिवार ही होता है “

“अच्छा दिल, और अच्छा स्वभाव दोनों ही जरुरी  होते है..

अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और..

आपके अच्छे स्वभाव से वो रिश्ते जीवन भर टिकेंगे “

Family quotes in hindi
Family quotes in hindi

“परिवार में – कायदा नही परन्तु व्यवस्था होती हैं..
परिवार में – सूचना नही परन्तु समझ होती हैं..
परिवारं में – क़ानून नही परन्तु अनुशासन होता हैं..
परिवार में – भय नही परन्तु भरोसा होता हैं..
परिवारं में – शोषण नही परन्तु पोषण होता हैं..
परिवार में – आग्रह नही परन्तु आदर होता हैं..
परिवारं में – सम्पर्क नही परन्तु सम्बन्ध होता हैं..
परिवार में – अर्पण नही परन्तु समर्पण होता हैं ..

वही सच्चा परिवार होता हैं “

आशा करता हूँ की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा, अतः इन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर करना ना भूले और आपके कीमती सुझाव हमें कमेंट बॉक्स के द्वारा बताते |

धन्यवाद |

Previous articleWalk Alone Quotes In Hindi (Best 2022) | Alone Quotes In Hindi
Next articleEducation Quotes in Hindi | शिक्षा पर सुविचार | शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here