Garmi ki chutti par nibandh | गर्मी की छुट्टी पर निबंध

0
3909
-Advertisement-

प्रस्तावना:-garmi ki chutti par nibandh,essay on summer vacation in hindi,essay on summer vacation in hindi for class 7,hindi essay on summer vacation for class 4

गर्मी की छुट्टी पर निबंध-Essay on summar holiday in hindi

-Advertisement-
essay on summer vacation in hindi
essay on summer vacation in hindi

गर्मी की छुट्टियाँ (Summer Holiday) हम सब छात्रों के लिए एक त्योंहार जेसी होती है | जिसमे हमें पूरी साल पढाई करने के बाद उत्सुकता से इन छुट्टियों की प्रतीक्षा करते है | हम सभी छात्रों को अगले ढाई महीने तक पढाई को दूर करके मोज-मस्ती करने का समय मिल जाता है | ये हम सब के लिए बहुत ही ख़ुशी के पल होते है |

ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ :-

गर्मी की छुट्टियाँ हम छात्रों के जीवन की बहुत ही ख़ुशी के पल होती है | जब मार्च-अप्रैल के महीने में हमारी वार्षिक परीक्षा पूरी हो जाती है तब हमारी छुट्टियाँ शुरू होती है | इन छुट्टियों  की अवधि हर वर्ष गर्मियों के मौसम में 45 दिनों की होती है। यह छुट्टियाँ हर साल मई के महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होती है और जून महीने के आखिरी सप्ताह तक समाप्त होती है।

जेसे ही छुट्टियाँ शुरू होती है अधिकतर बच्चे अपने नाना-नानी के पास जाते है | क्योकिं हमारी माँ के बाद अधिक स्नेह हमे हमारे ननिहाल (अपनी माँ की माँ ) के पास मिलता है |हम ननिहाल में बहुत मोज-मस्ती करते है | मुझे उनके साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है, वे अपने खेतों में काम करते है तथा हमारे लिए ताजा फल और सब्जियां खाने के लिए लाते हैं |

अधिकांश छात्र  चचेरे भाई, परिवार के सदस्यों या ग्राम मित्रों के साथ आनंद लेते हैं। कुछ बच्चे तैराकी या नृत्य कक्षाओं में शामिल होते हैं ताकि वे खुशी से छुट्टियां बिता सकें । और कई बच्चे पहाड़ी स्टेशनों पर घुमने जाते हैं क्योंकि वहाँ इतनी गर्मी नहीं होती है और कई बच्चे अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए अपने इच्छुक क्षेत्रों में प्रशिक्षण (कंप्यूटर , डांस , म्यूजिक ) पाने के लिए प्रवेश लेते हैं।

निष्कर्ष :-

Next articleWeight loss tips in hindi |Tips for weight loss in 7 days in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here