हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Crush Ke Liye Shayari ,Quotes, Status | जो आपको काफी पसंद आयेंगे | हर किसी की लाइफ में एक crush जरुर होता है ,उसे हम बहुत प्यार करते है ,उसके साथ सब-कुछ शेयर कर देना चाहते है | उसके साथ हँसना चाहते है ,रोना चाहते है ,बहुत सारा प्यार करना चाहते है ,इसी को ध्यान में रखते हुए आज ह, Crush पर ही कुछ प्यारी-प्यारी शायरियाँ लेके आये है , तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है ..

आजकल हर पल मुझे यूँ सताते हो तुम,
ख्वाब हो या हकीकत, हर जगह बस नजर आते हो तुम..
shayari for crush
मै उसका रिप्लाई ना करूँ तो,
वो मुझसे नाराज़ हो जाया करे,
ना जाने मेरा सपना कब सच्च होगा,
ना जाने मेरी क्रश को मुझ पर, कब क्रश होगा..
- रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
- Good morning love quotes in hindi-{Best-2022}
- प्यार भरी शायरी
- प्यार से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
मेरा दीवानापन मेरा करार बन गये हो तुम,
जिसे सपने मे देखा था, वो प्यार बन गये हो तुम..
crush status
“डिअर क्रश” पूरी दुनिया को छोड़ सिर्फ तुझे चाहा है,
पहली नज़र में देखते ही तुम्हे दिल तुझ पर आया है..

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमिया,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..
dear crush
क्या पता था की, महोब्बत ही हो जाएगी,
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था..
मेरा दीवानापन मेरा करार बन गए हो तुम,
जिसे सपने में देखा था, वह प्यार बन गए हो तुम..
crush quotes in hindi
चलो कोई नया वादा करते हैं हम,
जिंदगी संग बिताने का इरादा करते है हम..
हिंदी शायरी लिखा हुआ
बात यह नहीं कि हमारा नंबर उनके पास नही,
बात यह है की हम उसके लिए खास नही,
खुद को उसकी नज़र में खास बनाना था,
लेकिन अब उनके मिलने की भी आस नही..
shayari for crush in hindi
Dear Crush पूरी दुनिया को
छोड़ सिर्फ तुझे चाहा है,
पहली नज़र में देखते ही
तुम्हें दिल तुझ पर आया है..

आजकल मेरे Mobile का Wallpaper तुम हो,
मेरे दिल पर प्यार का Signature तुम हो,
मैं हूँ तुम्हारी हर अदा का दीवाना,
और मेरे प्यार का Future तुम हो..
बोल दिया जो मैने तुम मान लिया करो,
सीधा नहीं बोल सकता, बातों से ही जान लिया करो,
मै चाहता हूँ तुझे यह मजाक-मजाक मे कहता हूँ,
तुम ऐसा करो मेरे मज़ाक को सच्च मान लिया करो..
shayari to impress crush
तेरी आवाज़ पर मरते है,
तेरे हर अंदाज़ पर मरते है,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन,
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते है..
crush shayari
मेरे ख्वाबों की मल्लिका, अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम,
सदियों जिसे जमाना दोहराए, वो अमिट कहानी बन जाओ तुम..
cute shayari for crush

दोस्त से बढ़कर तुझे मान रखा है मैने,
तुझे चाहता हूँ मै बहुत तुम समझ जाओ,
जो तेरे ना हुए तो किसी के ना हो पाएंगे,
अब मर्जी है तुम्हारी तुम हमें चाहो या ना चाहो..
दिल दुखाया करो इजाजत है,
भूल जाने की बात मत करना..
हम उसकी आँखें देख
कर फना हो गए,
ना जाने वह आइना
कैसे देखती होगी..
shayari for crush boy
चलो दोस्ती से मोहब्बत की ओर आगे बढ़ते है,,
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, खुलेआम ये ऐलान करते है..

दिल कहता है कि बोल दूँ तुम्हे,
के हर पल के लिए तेरा साथ चाहिए,
जब तक है इस जिस्म में जान,
तब तक हर वक़्त तू मुझे मेरे पास चाहिए..
ये इश्क़ की बेबसी है या वफ़ा-ए-आसार है,
मैं हिचकियाँ रोकता हूँ, तेरा नाम लेकर..
crush status in hindi
गलत सुना था की
इश्क़ आँखों से होता है,
दिल तो वो भी चुराते है
जो पलक तक नहीं उठाते..
जब से तुम्हें देखा, तब से तुमसे प्यार हो गया,
एक लफ्ज भी नहीं कहा और इजहार हो गया..
ना जाने मेरे साथ ऐसा क्यों होने लगा है,
तुझे देख कर मेरा दिल खोने लगा है,
हर वक़्त तेरा ख्याल दिल में आता है ऐसे,
जैसे मुझे तुम पर क्रश होने लगा है..
first crush shayari in hindi

डरता हूं कहने से कि
मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा
तेरा इकरार भी और इनकार भी..
बिना कुछ सोचे तेरी हर बात मान लेते हैं हम,
क्योंकि तुझसे हद से ज्यादा प्यार करते हैं हम..
तुम साथ मेरा हर हाल में देते हो,
मुसीबत में मेरे साथ खड़े रहते हो,
इस दिल को तुझ पर क्रश है,
इस बात को मज़ाक में क्यों लेते हो..
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया..
best shayari for crush in hindi
ना साथ किसी का चाहिए,
ना कोई चाहिए सहारा,
बस एक दुआ है खुदा से
तू हो जाये हमारा..

एक पल रूठ जाना और दूसरे हीं पल मान जाना,
ए सनम तेरी यही मासूमियत मुझे बनाती है दीवाना..
status to impress crush
तुम्हें जितनी बार देखूं तुझसे प्यार हो जाता है,
तो क्या लोग झूठ बोलते हैं कि प्यार एक बार होता है,
तुझे देख कर दिल भरता ही नहीं कभी,
रात को दिल सिर्फ तेरे सपने देखने के लिए सोता है..
साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर..
कोई ना मेरी तरह तेरे नाज उठाएगा,
कोई ना मेरी तरह तेरी खुशियाँ चाहेगा,
और भी चाहने वाले होंगे तेरे,
लेकिन कोई ना मेरी तरह तुझ पर प्यार लुटायेगा..
उसने कहा तुम मेरे दोस्त हो, मेरे लिए क्या कर सकते हो
ख़ामोश से हो गए वो हमारा जवाब सुनकर
जब हमने कहा जो एक आशिक अपनी महबूबा के लिए कर सकता है..

चलते-चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों मे..
crush shayari hindi
मेरा दीवानापन मेरा
फरार बन गए हो तुम,
जिसे सपने में देखा था
वह प्यार बन गए हो तुम..
तुझे भी मुझ पर प्यार आ जायेगा,
कभी मेरी आँखों को पढ़ तो सही..
वो दोस्त मानती है और मुझे उसपे क्रश है
वो ना भी मिले में फिर भी इंतेज़ार करता हूँ
आखिर एक तरफा इश्क़ किया है
इस लिए मोहब्बत का ना इज़हार करता हूँ..
crush ke liye shayari

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई..
hindi shayari for crush
आंखों में तुझे बसाया
दिल में तेरी यादों को,
मुझे दुनिया से क्या लेना देना
मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को..
school crush shayari
कैसे बयाँ करूं तेरे लिए मेरा दीवानापन,
अब तो जर्रे-जर्रे में तुम हीं नजर आते हो..
2 line shayari for crush in hindi
अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया,
उसने नजाकत से झुकाई आखे और मेरा काम तमाम हो गया..
cute shayari for crush in hindi
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया..
shayari to impress crush in hindi

जब से तुझसे इश्क हुआ, मैं बदनाम हो गया,
तेरे-मेरे प्यार का चर्चा सरेआम हो गया..
dear crush shayari in hindi
तेरी आवाज़ पर मरते हैं
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं..
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पसंद आई होगी | इसे आप अपने क्रश ,दोस्त आदि को शेयर करे ,और आपके पास भी कुछ इस प्रकार की शायरियाँ तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करे , और यह शायरियां आपको केसी लगी ,हमें कमेंट करके जरुर बताये |
धन्यवाद |