credit Card Kese banta hai : हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में हम लेकर आये है की किस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी , क्रेडिट कार्ड क्या होता है , क्रेडिट कार्ड में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए | तो आइये शुरू करते है :-

क्रेडिट कार्ड क्या होता है | What is credit card
Credit card दिखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन डेबिट कार्ड से बिलकुल अलग होता है , डेबिट कार्ड तो हम तभी उपयोग में ले सकते है जब हमारे बैंक खाते में पेसे हो लेकिन क्रेडिट कार्ड में इसके विपरीत है, जी हाँ अगर हमारे बैंक खाते में पेसे नहीं भी तो हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर कुछ भी खरीद सकते है, पेट्रोल डला सकते है , मूवी देख सकते है , शौपिंग कर सकते है और बहुत कुछ कर सकते है |
क्रेडिट लिमिट क्या होती है ?
जब भी आप बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो बैंक आपकी इनकम और सिबिल के अनुसार आपको एक अमाउंट फिक्स कर देती है , उस लिमिट से ज्यादा आप क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च नहीं कर सकते | उदहारण के अनुसार अगर किसी के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50,000/= है तो आप इस लिमिट से ज्यादा पैसा क्रेडिट कार्ड से उपयोग नहीं ले सकते , जब आपका बिल आएगा और आप उसे जमा करवाएंगे उसके बाद ही आप फिर से उस लिमिट का उपयोग कर सकते है |
क्रेडिट कार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड बनवाना है तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए , उसके बाद आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी |
- Pan card
- Aadhar card
- Banking Detail
- Mobile Number
Fees & Charges
हर बैंक के क्रेडिट कार्ड के चार्जेज अलग-अलग होते है , क्योंकि उनमे मिलने वाली फेसिलिटी , रिवॉर्ड पॉइंट आदि अलग-अलग होते है | लेकिन मिनिमम चार्जेज लगभग 499+GST होता है | इसके बाद क्रेडिट कार्ड में मिलने वाली फेसिलिटी के अनुसार इसकी अनुअल फीस में इजाफा हो जाता है |
क्रेडिट कार्ड के लिए केसे अप्लाई करे |
क्रेडिट कार्ड लेने के 2 तरीके मुख्य है , जिनमे एक तो यह है की आप जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई क्रेडिट कार्ड कर सकते हो और वहाँ पूछी जाने वाली सभी डिटेल्स जेसे की नाम, पता, वर्क, सैलरी, सभी की जानकारी दे सकते हो |
और दूसरा यह है की जब भी आप पेट्रोल भराने पेट्रोल पंप पर जाते हो तो वहाँ पर भी बैंक के एग्जीक्यूटिव रहते है , जिनके द्वारा आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो |
क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे :
- अगर आपके पास पेसे नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर कोई भी सामान आसानी से खरीद कसते हो |
- आप क्रेडिट कार्ड से उपयोग किये गये पेसे को 45 दिन की अवधि तक काम में ले सकते हो |
- क्रेडिट कार्ड होने पर आपको किसी से उधार पेसे मांगने की जरुरत नहीं पड़ती
- क्रेडिट कार्ड से हमें रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है जो हम कॅश या शॉपिंग में उपयोग ले सकते हो |
- क्रेडिट कार्ड से हमें फ्री की मूवी टिकट, पिज़्ज़ा के वाउचर और भी बहुत से बेनेफिट्स होते है जो क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले हमें जान लेने चाहिए |
क्रेडिट कार्ड लेने के नुकसान :
- क्रेडिट कार्ड अपने आप में एक मीठा खर्चा है ,
- क्रेडिट कार्ड होने पर हम वो सामान भी खरीद लेते है जिसकी हमें कुछ खास जरुरत नहीं होती |
- क्रेडिट कार्ड हमें 45 दिन तक पेसे काम में लेने की अनुमति देता है लेकिन अगर हम इस अवधि में पेसे जमा नहीं करवाते है तो इस पर हमें बहुत ज्यादा ब्याज लगता है जो की शायद हम चूका पाए
निष्कर्ष :-
आशा करता हूँ की आपको यह लेख Credit Card Kese banta hai पसंद आया होगा, हमें आज के लेख में जाना की किस प्रकार हमें क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए और किस प्रकार इसका सही से काम में लेना चाहिए | इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अपने किमती सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में शेयर करे |
धन्यवाद |