Christmas Shayari In Hindi : हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Christmas Wishes In Hindi | क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी मे मनाया जाने वाला पर्व है। यह 25 दिसंबर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश रहता है |
क्रिसमस को सभी ईसाई लोग मनाते है और आजकल कई गैर ईसाई लोग भी इसे सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनाते है। क्रिसमस के दौरान उपहारों का आदान प्रदान, सजावट का सामन और छुट्टी के दौरान मौजमस्ती के कारण यह एक बड़ी आर्थिक गतिविधि बन गया है और अधिकाँश खुदरा विक्रेताओं के लिए इसका आना एक बड़ी घटना है। तो आइये शुरू करते है :-christmas shayari in hindi

देवदूत बनकर कोई आएगा,,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा..हैप्पी क्रिसमस
christmas status in hindi
दोस्तों क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार,,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार,,
देखो सांता क्लॉस आये हैं आपके द्वार,,
हमारी ओर से शुभकामनायें करें स्वीकार..
हैप्पी क्रिसमस
Merry Christmas Wishes In Hindi
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..हैप्पी क्रिसमस
Jesus Christ Quotes in Hindi | यीशु मसीह के अनमोल वचन
ना कार्ड भेज रहा हूँ,,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,,
क्रिसमस और नव वर्ष की,,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ..
हैप्पी क्रिसमस
christmas shayari in hindi

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह..
हैप्पी क्रिसमस
christmas wishes in hindi
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं..हैप्पी क्रिसमस
Best mama bhanja status-mama bhanja quotes in hindi
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,,
बच्चों का है मन ललचाया..
सैंटाक्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे..
सैंटाक्लॉज ने दी आवाज, एनी आओ,,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,,
यीशु की ये याद का दिन है,,
बच्चों का ये प्यार का दिन है..
merry christmas shayari
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये,,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पाये..हैप्पी क्रिसमस
Sardi Shayari 2 Lines | Sardi, Winter Shayari in hindi
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ..
हैप्पी क्रिसमस

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे..
हैप्पी क्रिसमस
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,,हैप्पी क्रिसमस
merry christmas hindi
खुदा दे क्या मांगू तेरे वास्ते,,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते,,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह..
हैप्पी क्रिसमस
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,,
और तारों ने आसमां को सजाया है,,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है..
हैप्पी क्रिसमस
christmas shayari in hindi

बच्चों का दिन तौहफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना..
हैप्पी क्रिसमस
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये,,
और हर दिन आप नए-नए तौहफे पाये..
हैप्पी क्रिसमस
हैप्पी क्रिसमस डे
इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,,
भेदभाव सब के मिटाये और अपनो को अपनो से मिलाये,,
बुराई का नाश हो जाये प्रभु यीशु सब के दिलो में बस जाये..
हैप्पी क्रिसमस
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,,
और दिल में छुपें हो जो भी अभिलाषाये,,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये..
हैप्पी क्रिसमस
भांजी बर्थडे विशेस, शायरी, स्टेटस {Best 2022}
बच्चों का दिन तौफों का दिन,,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना ..
हैप्पी क्रिसमस

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये,,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पाये..
हैप्पी क्रिसमस
लो आ गया जिसका था इंतज़ार,,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार..
हैप्पी क्रिसमस
christmas shayari
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम..
हैप्पी क्रिसमस
देखो चाँद ने अपनी चांदनी कितनी प्यारी बिखेरी है,,
और सब तारों ने मिलकर आसमां को सजाया है,,
इस दुनिया में लेकर तोहफा अमन और प्यार का,,
देखो स्वर्ग से एक फरिश्ता आया है..
हैप्पी क्रिसमस
christmas shayari in hindi Me
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे..
हैप्पी क्रिसमस

आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..हैप्पी क्रिसमस
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ..हैप्पी क्रिसमस
hindi merry christmas
आया संता आया लेके खुशियाँ हजार,,
बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,,
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,,
मुबारक हो आपको
क्रिसमस का त्यौहार..
हैप्पी क्रिसमस
प्रभु इशु जी के पवित्र पर्व पर, मेरी क्रिसमस की आप सभी को बधाई,,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का, अनुशरण करें वो सदैव आपके साथ है,,
क्रिसमस की बधाई..
हैप्पी क्रिसमस
christmas shayari in hindi
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,,
इस उम्मीद का साथ आयो भूलके सारे गम,,
क्रिसमस में हम सब करे स्वागत ..
हैप्पी क्रिसमस

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह..हैप्पी क्रिसमस
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,,
हैप्पी क्रिसमस
how to say merry christmas in india
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,,
ना रहे कोई सपना अधुरा,,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियाँ,,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा..
हैप्पी क्रिसमस
christmas shayari in hindi

आपके जीवन में क्रिसमस आये बनके उजाला,,
और खुल जाए आपकी जिंदगी की किस्मत का ताला,,
आप पर हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला..
आशा करता हूँ की आपको यह christmas shayari in hindi पसंद आये होंगे , इन्हें आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों के साथ शेयर करे और उन्हें Christmas की बधाइयाँ दे | और अपने कीमती विचार हमारे साथ शेयर जरुर करे |
धन्यवाद |