हेल्लो दोस्तों, इस लेख में हम लेकर आये है,आपके लिए बहुत ही प्यारी chand shayari in hindi” जिन्हें आप अपनी प्रेमिका के साथ शेयर कर सकते है, आशा करता हूँ की आपको यह चाँद पर शायरी जरुर पसंद आएगी |
here best Chand ke upar shayari hindi,चाँद सितारे शायरी,chand par shyari in hindi,moon quotes in hindi,chand status in hindi,moon shayari in hindi,quotes on moon, quotes on the moon, quotes on full moon,
quotes on moon and stars, quotes on moon in hindi, quotes on beauty of moon, quotes on moon and love, quotes on moon and life,quotes on moon beauty, quotes on stars and moon, love quotes on moon,moon captions for instagram in hindi, quotes on full moon & love and much more..
तो आइये शुरू करते है :-chand shayari

” तू चाँद और मैं सितारा होता..
आसमान में एक आशियाना हमारा भी होता
लोग दूर से देखते तुम्हे..और
पास से देखने का हक़, केवल हमारा होता “
चाँद सितारे शायरी
” उस के चेहरे की चमक के सामने ,चाँद सादा लगा..
आसमाँ पे पूरा था, मगर आधा लगा “
” ना तारे, ना चाँद, ना उनका आसमां चाहिए..मुझे तो बस मेरी मोहब्बत की सलामती चाहिए “
” बेचैन इस क़दर था कि..
chand status in hindi
- fb status dosti hindi-खूबसूरत दोस्ती शायरी
- Romantic lines for love-प्यार भरी शायरी
- Pareshyan shyari in hindi-परेशानी शायरी
- Chai quotes in hindi-चाय के शौकीन शायरी
” पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम..उन तन्हा रातों में तकिये से लिपट रोते थे हम “

” तूने तो पूछा भी नहीं ,छोड़ने के बाद..
दिल का हर एक राज़ ,चाँद से कहते थे हम “
Moon shayari in hindi
” थक गया हूँ चाँद को यूँ दूर से देख-देख कर..
है अब चाँद तक, सीढ़ी लगाने की ख़्वाहिश “
Quotes on moon
” एक शख्स है आसमां हमारा..
उसकी पिक में चाँद देखते है हम “
Quotes on the moon
” ऐ काश हमारी क़िस्मत में..
ऐसी भी कोई शाम आ जाए..
एक चाँद फ़लक पर निकला हो..
एक छत पर आ जाए “
- bk shivani quotes in hindi- 🕉️ शांति अनमोल विचार
- motivational kahani in hindi For Success-प्रेरणादायक हिंदी कहानियां
- Maa papa quotes in hindi-𝓘 𝓛𝓸𝓿𝓮 𝓨𝓸𝓾 𝓜𝓾𝓶𝓶𝔂-𝓟𝓪𝓹𝓪
- kabir ke dohe pdf-संत कबीर के दोहे हिंदी में
Quotes on full moon
” वो चाँद कह के गया था कि, आज निकलेगा..तो इंतजार में बैठा हुआ हूँ, आज शाम से मैं “
Chand shayari

” ना चाँद चाहिए ,ना फलक चाहिए..मुझे बस तेरी ही , एक झलक चाहिए “
” ना चाहकर भी मेरे लब पर.. ये फरियाद आ जाती है,
” चाहते तो हम भी उसे एक ज़माने से थे..मगर चाँद कब इंसानों का हुआ है “
” तुम आ गये हो तो..फिर चाँदनी सी बातें हों..
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है “
” रात के अँधेरे में चाँद की खूबसूरती तो देखो..ऐसे लगता हैं ,मानो कोई परी सुनसान राहो में खड़ी हैं..
दिल जलता हैं ,उसे तन्हाई में चमकता देख कर..
यहाँ बिना सनम के एक रात भी ना कटी हैं “

” आज टूटेगा गुरूर चाँद का, तुम देखना यारो..
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है “
Quotes on moon and life
” एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे, ज़माने हो गये..” एक वो दिन थे जब चाँद खुद, हमारी छत पे आया करता था “
” सुबह हुई कि छेडने लगता है सूरज हमको..कहता है बडा नाज़ था तुझे अपने चाँद पर “
” पलके झुकाके, कुछ नज़ाकत के साथ यूं शरमाते हैं..जब वो प्यार से हमें अपना चाँद बुलाते हैं “
” बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँदकोई साजिश छुपा रहा है चाँद “
Chand shayari

” चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान..
” चाँद भी हैरान,, दरिया भी परेशानी में है..
” वो थका हुआ ,मेरी बाहों में ज़रा सो गया था ,तो क्या हुआ..अभी मैंने देखा है ,चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ “
” मेरा और उस चाँद का मुक़द्दर एक जैसा है..वो तारो में तन्हा, मैं लाखो में तन्हा “
” ये शांति भरी रात का सन्नाटा..और इस चाँद की चांदनी ..सुकून देती है इस दिल को “

” ना जाने किस रैन-बसेरे की तलाश है इस चाँद को..रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है, इन सर्द रातो मे “
” ए चाँद ना गुरुर कर इस खूबसूरती की..ये तो मेरे सनम से कई कम हैं..
तुझ में तो फिर भी दाग हैं
मेरा सनम तो हर मायने में ,बेदाग हैं “
” कितना हसीन चाँद सा चेहरा है..
उस पर शबाब का रंग गहरा है..
खुदा को यकीन न था वफ़ा पे..
तभी चाँद पे तारों का पहरा है “
” चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तो..दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें “
” ये चाँद रोज आता है..और मेरी यादों और जख्मो को..कुरेदकर चला जाता है “
” नीले आसमा में ए चाँद तू हैं अकेला..जैसे इस धरा पर ,मै मजनू अलबेला..
हर रात तुझसे ही दिल की बात कहता हूँ..
अपनी मुस्कराहट में गम को छिपा के सहता हूँ “

” तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैंने,
चाँद कहता ही रह गया मैं चाँद हूँ, मैं चाँद हूँ “
Chand shayari
” बिखरे हुए लम्हें ,अब हम ना समेट पाएंगे..
चाँद चला गया आसमां से..
सितारें कब तक ठहर पाएंगे “
” ए चाँद तू मत सता मुझे..
प्यार किया हैं मैंने यूँ ना चिढ़ा मुझे..
गुदगुदाती हैं मुझे तेरी बाते..
याद आती हैं प्रिय के संग बीती वो राते “
” एक अदा आपकी, दिल चुराने की..
एक अदा आपकी, दिल में बस जाने की..
चेहरा आपका चाँद सा और
एक हसरत हमारी ,उस चाँद को पाने की “
” तुम भी बिलकुल, उस चाँद की तरह हो..
खूबसूरत भी हो और बहुत दूर भी हो “

” दूर इसी आसमां तले वो बैठा हैं..
मेरी गुस्ताखी पे ना जाने कब से ऐठा हैं..
ए चाँद तू ही उसे समझा दे जरा..
तेरा प्रिय यहाँ साँस रोके बैठा हैं “
” तू अपनी निगाहों से ना देख खुद को..
चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा..
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू..
मेरी नजर से देख ,चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा “
” ऐ चाँद बड़े उदास लगते हो..
कुछ खो गया है या ..
किसी का इंतजार कर रहे हो “
” रीति रिवाज़ के दल-दल में हम फना हो गये..
समाज के बोझ तले हम तबाह हो गये..
ए चाँद तू ही ख्याल रखना उसका..
बिन कहे ही वो हमसे जुदा हो गये “
Chand caption for instagram
” चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको..
आँधियों से, आसमाँन का रंग मैला हो गया “

” मत कर गुरूर तू ऐ चाँद ,अपनी इस खूबसूरती पर..
देख ! आज भी तू अकेला है ,इतनी ऊंचाईयो पर “
” चंदा ओ चंदा, धंधा बड़ा मंदा..
बरखा रानी को कहना, भूल गई क्या मेरा पता..
तूने ना बरसाई, एक सावन की घटा..
कैसे आयेंगे अच्छे दिन ,जरा बता-जरा बता “
Chand shayari in hindi
” मैं बादल बन जाऊँ..
तुम चाँद बन जाना..
तुम्हारा नूर कोई चुरा ना ले..
तुम मुझमें कहीं छुप जाना “
Chand shayari status
” वो चाँद तो हमेशा से खामोश रहा है..
शोर तो सितारों ने टूटकर मचाया है “
” चाँद से तुम्हारी बातें हर रोज करते है..
देखो दूर होकर भी हम कितने पास रहते हैं “
Chand shayari for whatsapp
” ऐ चाँद चला जा क्यो आया है ,मेरी चौखट पर..
छोड गया वो शख्स हमें , जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे “

” वो दिन के चन्द लम्हें तक तो ठीक से दे ना पाता है
और बातें चाँद तक साथ चलने की कहता है “
Chand shayari hindi me
आशा करते है आपको यह लेख chand shayari पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले, और आपके विचार हमें कमेंट करके जरुर बताये |
धन्यवाद |