Car Loan Kese Le | Car Loan Kese Milega इस त्योंहार ले जाये आपकी मनपसंद कार

0
134
-Advertisement-

Car Loan Kese Le | Car Loan Kese Milega: अभी त्योंहारो का सीजन शुरू हो चूका है , और लोग घर खरीदने के साथ-साथ अपने सपनो की कार भी लेना पसंद करते है , ताकि वह आसानी से सफ़र कर सके | वर्तमान समय में कार केवल शौक़ की चीज ही नहीं बल्कि जरूरत की चीज भी बन चुकी है और पैसे नहीं होने की अवस्था में हम Car Loan लेके इसे आसानी से खरीद सकते है | आप कार लोन लेके अपने सपनो को पूरा कर सकते है |

लेकिन जब कार पसंद करने के बाद लोन लेने की बात आती है तो दिमाग असमंसज की स्तिथि में जाता है की कितना लोन मिलेगा, केसे मिलेगा, क्या-क्या दस्तावेज चाहिए होगे, तो आज इस लेख में आपको इन सभी सवालो के जवाब देने वाले है , आपको Car Loan से संभंधित सभी सवालो के जवाब इस लेख में मिल जायेंगे |

-Advertisement-
Car Loan Kese Le
Car Loan Kese Le

कार लोन क्या होता है ? What Is Car Loan ?

जेसे की नाम से पता चलता है की कार को खरीदने के लिया जाने वाला लोन कार लोन कहलाता है , हम नई और पुरानी (New And Used Car Loan ) दोनों प्रकार की कार खरीदने के लिए लोन ले सकते है , बस नई कार का लोन थोडा आसान और सस्ता होता है जबकि पुरानी कार के लिए लोन थोडा अधिक ब्याज पर मिलता है |

कार लोन कितना मिलता है ?

हमारे मन में यह सवाल भी बहुत आता है की हमें कितना लोन मिल जायेगा ताकि हम उस हिसाब से डाउन पेमेंट की वयवस्था कर सके तो हम आपको बता दें की अगर आप सरकारी नौकरी में है तो आपको 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाता है जबकि आप प्राइवेट नौकरी या बिज़नस में है तो आपको 80 प्रतिशत तक लोन मिल पाता है , कई बार कंपनियां अच्छी प्रोफाइल के अनुसार लोन को 95 % तक भी बढ़ा देती है ,चाहे वह सरकारी नौकरी में हो या प्राइवेट |

कार के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और टैक्स आदि के लिए किसी प्रकार का आपको लोन नहीं मिलता है। इसके साथ ही आपके लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर भी आपके Car Loan को निर्धारित किया जाता है। और आप की मासिक आय और अन्य प्रकार के लोन भी आपके Car Loan लेने की क्षमता को प्रभावित करते हैं।

कार लोन आप कहाँ से ले सकते है ?

आजकल सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट बैंक कार लोन प्रदान करते है , इनमे प्रमुख रूप से SBI, HDFC, ICICI बैंक है , आप जब कार लेने जाते है तो वहाँ इन बैंक के अधिकारी मिल जाते है जो आपको आपकी इनकम और आयु के अनुसार लोन के बारे में सभी जानकारी दे देते है |

आप HDFC BANK Ltd.,Kotak Mahindra Primus Ltd., Tata Finance Ltd., State Bank of India,Oriental Bank of Commerce, Canara Bank, Bank OF Baroda, Central Bank Of India, Indian Overseas Bank, UCO Bank, Andhra Bank Dena Bank, Bank of India, United Bank of India, Bank of Maharashtra, ICICI Bank , Punjab National Bank से Car Loan प्राप्त कर सकतें है |

-Advertisement-

कार लोन का कितना ब्याज प्रतिशत होता है ?

Car Loan लेने के लिए आपको फ्लैट और फिक्स इंटरेस्ट पर लोन मिलता है , कार लोन की दर गवर्मेंट नियमानुसार घटती बढती रहती है , सबसे कम ब्याज दर माने तो सरकारी बैंक SBI की रहती है जो की अभी 7.70% चल रही है | फिर भी आप कार लोन लेने से पहले एक बार 2 से 3 कंपनियों में ब्याज दर के बारे में जानकारी ले और उसके बाद ही कार लोन के लिए अप्लाई करे |

कार लोन कितने समय के लिए मिलता है ?

आपको कार लोन 5 से 7 साल की अवधि तक ही मिलता है लेकिन जितना ज्यादा आप साल बढ़ाएंगे आपकी क़िस्त की राशी तो कम हो जाएगी लेकिन आपको उतना ही ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा , और कम साल रखने पर आपकी क़िस्त ज्यादा आएगी | अतः आप अपनी इनकम के अनुसार साल को कम या ज्यादा करे |

Car Loan लेने के लिए आयु :

कार लोन लेने के लिए आपको उम्र 21 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए |

कार लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

Car Loan प्राप्त करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-

  • पहचान के प्रमाण पत्र – पेन कार्ड, मतदाता पहचान प्रमाण-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक।
  • पते के प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, बिजली का बिल, मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट ,राशन कार्ड में से कोई एक |
  • पासपोर्ट साइज की दो फोटो
  • आय का प्रमाण पत्र – नवीनतम 3 महीने की सैलरी स्लिप , फॉर्म 16
  • पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
  • व्यवसाय करने वालों के लिए पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण

कार लोन लेते वक्त सावधानी :

  • कार लोन लेते वक्त आपको कार की कीमत अलग-अलग शोरूम पर पता लगाये |
  • कार डीलर को कार पर बहुत अच्छा कमिसन मिलता है आप उसे कार की कीमत में और डिस्काउंट देने के लिए बोल सकते है |
  • अगर कोई कार डीलर आपको कीमत में कुछ कमी नहीं कर रहा है तो आप कार से रिलेटेड असेसरीज लेने की कोशिश करे , जेसे की सीट कवर, आदि |
  • कार का insurance डीलर से ही कराने की कोशिश करे , किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के चक्कर में ना पड़े, क्योकि अगर आपकी गाड़ी के साथ कोई समस्या होगी तो ऑनलाइन में क्लैम करते करते आपकी चप्पले घिस जाएगी, जबकि डीलर मालिक इस प्रोसेस को आसन कर देते है |

आशा करता हूँ की आपको कार लोन से संभंधित सभी जानकारी इस लेख Car Loan Kese Le | Car Loan Kese Milega से पता लगी होगी, अतः आप भी अब आराम से अपना कार लोन लेवे और इस त्योंहार अपने सपनो की कार घर लेके जावे |

धन्यवाद | Car Loan Kese Le | Car Loan Kese Milega

Previous articleDiwali Business Ideas in Hindi | दिवाली में चलने वाले 8 शानदार बिजनेस आईडिया
Next articleSote Vakt Pese Kese Kamaye | How To Earn Money While Sleeping

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here