हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Blessing Quotes Hindi Me | कहते है की किसी की दुआओं में इतना असर होता है की वह दुआए और आशीर्वाद हमें जीवन में बहुत आगे ले जाती है | हर कदम पर हमारा साथ देती है | हारी हुई बाजी भी हम जित जाते है | अतः हमें चाहिए की हम सदेव लोगो का भला करते रहे और बदले में उनसे अच्छी दुआए लेते रहे |
जब भी कोई इंसान हमसे खुश होता है , हमारे किसी काम से खुश होता है तो वह हमें अपना आशीर्वाद भेट सवरूप प्रदान करता है | जो हमारे जीवन को आगे बढ़ने में बहुत लाभदायक होती है | हमें अपने घर में बुजुर्गो की सेवा करनी चाहिए क्योंकि ये हमारे लिए आदर्श होते है ये हमें सही राह दिखाते है बल्कि हमें अपना आशीर्वाद भी प्रदान करते है , हम आपने बुजुर्गो की दुआओं से हि तो जीवन में आगे बढ़ पाते है , कुछ मुकाम हासिल कर पाते है | इसी को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आये है कुछ Blessing Quotes, Shayari, Status, Wishes हिंदी में जो आपको बहुत पसंद आयेंगे | अगर पसंद आये तो इन्हें आप अपनों के साथ शेयर करना ना भूले |
आइये शुरू करते है :- Blessing Quotes In Hindi | blessing prayer quotes in hindi

भगवान में भरोसा रखकर अच्छा करते रहो,,
कहीं ना कहीं आपके लिए भी अच्छा हो रहा होगा..
हम दुआ देते हैं आपको कि आप हमेशा यूँ हीं मुस्कुराओ..
अपने कदमों में जमाने को हीं नहीं, आसमान को भी झुकाओ..
maa papa best Image Collection
कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है,,
इसलिये ऐ मुसाफिर कुछ अच्छा कर्म कर ले,,
किसी के यहां खाली हाथ नहीं जाया करते..
Blessing Shayari In Hindi

माना कि भले जमाना और दौर बदल जाता है,,
लेकिन दुआओं का असर कभी ना खाली जाता है..
जब हम एक आशीर्वाद खो देते हैं, तो
दूसरे को अक्सर अप्रत्याशित रूप से इसके स्थान पर दिया जाता है..
कुछ लोग भले दूर चले जाएँ, लेकिन अपनी दुआएँ छोड़ जाते है,,
उम्र भर याद आने वाले अक्सर दिल से रिश्ता जोड़ जाते है..

एक संतुष्ट दिमाग सबसे बड़ा आशीर्वाद है जो,,
एक आदमी इस दुनिया में आनंद ले सकता है..
रात में सुनहरे सपने देखो आप और दिन में वो सपने पूरे हो जाये,,
जो मुकाम ख्वाबों में भी ना सोचा हो,, वो सब भी आप हांसिल कर जाये..
जो व्यक्ति हंसी की भावना को एक घर में ला सकता है ..
वह वास्तव में धन्य है..

सच्चे प्यार में और कुछ मिले ना मिले, सच्ची दुआएँ जरुर मिलती है,,
प्रेमी साथ चले या ना चले, उसकी दुआएँ साथ जरुर चलती है..
मेरा मानना है कि भगवान ने मुझे असीम तरीके से आशीर्वाद दिया है ताकि मै
दूसरों के बदले में आशीर्वाद और मदद कर सकूं..
हार और जीत का फैसला यहाँ सिर्फ काबिलियत से नहीं होता,,,
कभी-कभी दुआएँ हारी हुई बाजी को भी जीत में बदल देती है..

जब कोई अपने जीवन में आशीर्वाद के लिए आभारी है, तो,,
वे अधिक सकारात्मकता और प्रचुरता को आकर्षित करने के लिए चुन रहे है..
प्रकृति कभी सूरज, कभी हवा, तो कभी बादल बन हम पर दुआएं बरसाती है,,
शीतल जल, हरे पेड़ पौधों की सौगात दे हर जीव को खुशनसीब बनाती है..
Blessing Quotes Hindi Me
हमेशा उन मुसीबतों को भूल जाना जो बीत गई लेकिन ,,
हर दिन आने वाले आशीर्वाद को याद रखना न भूले..
क्या आपको Cricket देखना और खेलना पसंद है तो ये आपके लिए है
जिसका हाथ उम्र भर के लिए ना थाम सको,,
उस पर इतना एहसान करो
वो जिंदगी भर खुशहाल रहे,दिल से उसे इतनी दुआ तो दो..
भगवान् तेरी हमेशा रक्षा करे और तुझे,,
जीवन की हर वह ख़ुशी दे जो हमे भी ना दी..
जब से वो प्यार बनकर आया है, दुआएं भी संग लाया है,,
उसे मेरे साथ देख, मेरा नसीब भी हर पल मुस्कुराया है..

एक आशीर्वाद आपको अपने सपने की और बढाता है,,
और एक शुभकामना उसे सपने के और पास ले जाती है ..
मीठी बातें और अच्छा व्यवहार दुआएँ दिलवाता है,,
वैसे भी किसी के दुआ के बिना कौन यूँ हीं मुस्काता है..
blessing message in hindi
मुझे कुछ नहीं हुआ है,मेरे साथ माँ की दुआ है,,
दुनिया से वो डरे जिसने,,माँ के पैरों को नहीं छुआ है..
blessing quotes in hindi with images
बेशक और कुछ ना कमाया हो, पर दुआएँ मैंने बहुत कमाई है,,
और दुआएँ अपने संग दुनिया की सारी सौगातें लाई है..

कैसे बताऊं किसकी दुआएँ मेरे साथ है,,
मेरे सर पर मेरे ही माता पिता का हाथ है,,
बलाएँ भी मेरे पास आने से घबराती है,,
मैं यहाँ सबसे महफूज़ हूं यही बताती है..
और किसी चीज की बेशक जरूरत ना हो,,
पर मुझे दुआओं की हमेशा दरकार है,,
जिनकी दुआओं से मैं आगे बढ़ा,,
ये रूह अब तक उनकी कर्जदार है..
Blessing Status IN Hindi
जीत जाओगे अगर तुम मेहनत भरपूर करो,,
दुआएँ मिलेगी ग़र तुम सबके दुःख दूर करो,,
किसी की बद्दुआ भी कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी,,
ग़र ऐसे सोच वाले कि सोच को चकनाचूर करो..

धन्य हैं वे दिल जो झुक सकते हैं,,
उन्हें कभी नहीं तोड़ा जाएगा..
god blessing quotes in hindi
तुम्हारे सफर में कभी काँटे ना आये,,
लोगों की बेफिजूल की बातें ना आये,,
जो मेहनत इतनी शिद्दत से करो तुम,,
भूखा ही सोना पड़े ऐसी राते ना आये..
अपना सिर हमेशा ऊपर रखें, क्योंकि अगर यह नीचे है तो,,
आप उन आशीर्वादों को नहीं देख पाएंगे जो आपके जीवन में रखे गए है..

जिसके सर पर माँ का हाथ,उसको मिलता रब का साथ,,
क्या बिगाड़े कोई उसका,जब तक सर पर माँ का हाथ..
blessing prayer quotes in hindi
माँ के हाथ जो सिर पर ठहरे हुए है,,
अब मेरे कोई जख्म न गहरे हुए है,,
कोई मौत भी मुझको अब क्या मारेगी,,
मेरे चारो ओर ही आशीर्वाद के पहरे हुए है..
हम दुआ देते हैं आपको कि आप हमेशा यूँ हीं मुस्कुराओ,,
अपने कदमों में जमाने को हीं नही, आसमान को भी झुकाओ..

सभी खड़े थे मंदिर में कुछ पाने के लालच मे,,
मुफ्त में सब पाने को कुछ न करने के आलस मे,,
मैंने बस एक भूखे को रोटी जो दे दी ज़माने मे,,
आशीर्वाद की शोहरत मिली फिर लिपटी एक कागज मे..
बेशक और कुछ ना कमाया हो, पर दुआएँ मैंने बहुत कमाई है,,
और दुआएँ अपने संग दुनिया की सारी सौगातें लाई है..
Blessing Wishes IN Hindi
मुझे कौन याद करेगा इस मतलबी दुनिया में हे प्रभु
यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते..
जिसका हाथ उम्र भर के लिए ना थाम सको, उस पर इतना एहसान करो
वो जिंदगी भर खुशहाल रहे, दिल से उसे इतनी दुआ तो दो..

नियत अच्छी तो,,
भक्ति भी सच्ची..
आशा करता हूँ की आपको यह Blessing Quotes In Hindi पसंद आये होंगे | अगर आपको पसंद आये तो इन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे और अपने कीमती विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करे |
धन्यवाद |