happy birthday bhanji
हेल्लो दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है भांजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाये सन्देश (भांजी के जन्मदिन पर कविता) , आप भी अपनी भांजी को ये प्यारे से सन्देश देकर , आशीर्वाद प्रदान करे |
भांजी को बर्थडे विश इन हिंदी, Birthday Wishes For Bhanji In Hindi, बर्थडे विशेस फॉर निस इन हिंदी, भांजी बर्थडे स्टेटस हिंदी, भांजी बर्थडे विशेस स्टेटस, भांजी का जन्मदिन शायरी, भांजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, भांजी को जन्मदिन की बधाई !
“कभी करती है मस्ती..
तो कभी रहती है बिजी..
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो ,मेरी प्यारी भांजी”
हैप्पी बर्थडे भांजी
“हंसी की बहार हो तुम..
खुशी की लहर हो तुम..
क्या कहे तुम्हारे बारे में..
मुस्कान की दुकान हो तुम “
मेरी प्यारी भांजी
“उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं
जो खुद खुशी की मूरत हो…
जन्मदिन पर तुम्हारे लिए क्या तोहफा भेजूं
तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो “
मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन मुबारक हो
” मामा बनना एक अलग एहसास है और भांजी से रिश्ता होना बहुत खास है “
मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन मुबारक हो
happy birthday bhanji wishes in hindi

“चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी
खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी तुम्हारी
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं
तू है मेरी भांजी बहुत दुलारी “
जन्मदिन मुबारक हो

“तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए
जो मांगा है, तुमने मेरी भांजी रब से
वह तुम्हें सब कुछ मिल जाए “
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यार भरी शायरी दो लाइन-Romantic Pyar Bhari Shayari
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश भांजी तुम्हारी और मिले खुशियों का जहां तुम्हें..
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा तो भगवान दे दे सारा आसमां तुम्हें
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
“हम सब कुछ भूल जाते हैं उस वक्त
जब तुम्हारे नन्हें-नन्हें कदम मेरी ओर दौड़े चले आते हैं “
मेरी प्यारी भांजी
“नजर न लगे तुझे किसी की मेरी प्यारी परी
खुश रहे तू सदा हर पल, हर घड़ी
ईश्वर खुद करे हिफाजत तेरी “
मेरी प्यारी भांजी

“जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार है
चेहरे पर भांजी आपके सदा ही मुस्कान रहे..
देता रहे यह दिल दुआ आपको जिंदगी में हर दिन
खुशियों की बहार हों, जन्मदिन मुबारक हो “
मेरी प्यारी भांजी
bhanji status in hindi
“नन्ही सी राजकुमारी
तुम्हारे मामा के दिलों पर आपका राज रहेगा “
नटखट गुड़िया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“हमारे ढलते जीवन में उम्मीद की एक नई किरण बनने वाले नन्हे शैतान को”
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“भांजी के जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा
खुदा की दुआ मैं कभी कमी ना आए
मेरी भांजी की होठों की यह मुस्कुराहट कभी न जाए “
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
“ऐसी क्या दुआ दूं मेरी भांजी को जो उसके लबों पर खुशी के फूल खिला दे
बस यह दुआ है मेरी, सितारों से रोशनी खुदा मेरी भांजी की तकदीर बना दे “
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
happy birthday bhanji quotes
“हर राह आसान हो ,हर राह पर खुशियां हो
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो ,ऐसा ही मेरी भांजी का हर जन्मदिन हो “
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“आशाओं के दीप जले ,आशीर्वाद और उपहार मिले
शुभकामनाओं से प्यार मिले “
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“आज मेरी भांजी के जन्मदिन की बधाई है
उसके लिए खुशियां बेशुमार आई है
कभी ना ओझल हो चेहरे से मुस्कुराहट
बस यही दुआ हमारी दिल से आई है “
जन्मदिन की शुभकामनाएं
“फूलों ने अमृत का जाम भेजा है’
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन तहे दिल से
मामा ने यह पैगाम भेजा है “
हैप्पी बर्थडे भांजी
birthday wishes for bhanji first birthday

“हर वक्त करती है मस्ती
कभी दिलाती है कि खीज
इस जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं
तुम्हें मेरे प्यारी भतीजी “
हैप्पी बर्थडे भांजी

“बार-बार दिन ये आए ..
बार-बार दिल ये गाए
तू जिए हजारों साल
यह मेरी है आरजू “
हैप्पी बर्थडे भांजी

“भाग्यशाली में हूं बहुत जो आप जैसी प्यारी भांजी पाई है
आपको जन्मदिन पर देता हूं, बहुत-बहुत बधाई “

“खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी
चेहरे पर बनी रहे मुस्कान
जन्मदिन के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं “
मैं आपको मेरी प्यारी भांजी

“हैप्पी बर्थडे लिटिल प्रिंस
आपके खूबसूरत चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे “
हैप्पी बर्थडे भांजी

“खुदा बुरी नजर से बचाए आपको
चांद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है यह आप भूल ही जाओ
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको “
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भांजी

” हेलो छोटी राजकुमारी
आपको जन्मदिन मुबारक हो
आप से कभी कोई ना रुठे और आपके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे “
हैप्पी बर्थडे भांजी
birthday wishes for niece in hindi

“आपकी मुस्कुराहट इंद्रधनुष से भी अधिक सुंदर है
आप किसी परी से कम नहीं लगती “
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी भांजी

“तुम हमारी शान और खुशी हो
हमारे दिलों दिमाग पर हमेशा तुम्हारा ही राज रहेगा “
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बच्चे
birthday wishes for niece turning 2

“छोटा भीम और डोरेमोन की सबसे बड़ी फैन
मामा की लाडली बिटिया को जन्मदिन मुबारक हो “
अपनों की साजिशो से परेशान शायरी-Sad shayri

“मेरी यही कामना है कि हे ईश्वर
मेरी भांजी को लंबी आयु, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें “
मेरी भांजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

“तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी आपकी..
खुशियों से भरा हो हर पल आपका
दामन भी छोटा लगने लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल “
मेरी भांजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

“बाल है तुम्हारे रेशमी
गाल है तुम्हारे cheese
जन्मदिन की ढेरों बधाई हो मेरी प्यारी भांजी”

“साल में एक बार आता है जन्मदिन
तो करेंगे पूरी पार्टी, नहीं चलेगा कोई बहाना जश्न मनाएंगे पूरी रात नाचेंगे सारी रात “
मेरी प्यारी भांजी
birthday wishes for niece turning 1

“देखकर भांजी की मुस्कान
मामा के चेहरे पर आती है मुस्कान
नन्ही सी गुड़िया है तू, सदा खुश रहना मेरी जान “
हैप्पी बर्थडे भांजी
“आओ सब मिलकर जन्मदिन के गीत गाए
दे जन्मदिन की शुभकामनाएं ,साथ में ढेरों उपहार लाए “
हैप्पी बर्थडे भांजी
खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा
कभी ना आए कोई परेशानी
जन्मदिन के अवसर पर मैं तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत बधाई |
हैप्पी बर्थडे भांजी
आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा , अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | और आपके पास भी एसी कुछ birthday wishes है तो यहाँ जरुर शेयर करे |
धन्यवाद |
अधिक बार पढ़े गये लेख :-
- सुप्रभात अभिवादन-Hindi Good Morning Quotes, Wishes, Images {2021}
- Motivational Quotes About Life In Hindi | बड़ा सोचो,बड़ा बनो | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में
- शिक्षाप्रद छोटी कहानियाँ-True motivational stories in hindi