bhanji birthday wishes in hindi : हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में हम लेकर आये है , आपकी प्यारी सी भांजी के लिए बहुत ही खुबसूरत शायरियां जो आपको बहुत पसंद आएगी और आप इन शायरियो से अपनी भांजी को बर्थडे विश करे बिना नहीं रह पाओगे |
कहते है की भांजी अपने मामा-मामी के लिए बेटी समान होती है , मामा-मामी जितना प्यार अपने बच्चो को करते है उतना ही प्यार अपनी भांजी को भी करते है | और भांजी भी अपनी माँ के बाद अपने मामा-मामी से बहुत प्यार करती है | जब कभी भी भांजी ननिहाल जाती है तो उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता | क्योंकि वहाँ पर सभी बहुत प्यार करने वाले है |
तो आइये शुरू करते है आज की बहुत ही खुबसूरत जन्मदिन की शुभकामना सन्देश “

” एक मामा अपनी भांजी को कहता है की तारे तो बहुत है इस आसमान में ,लेकिन तुम जेसा कोई नहीं है , ए आसमान निचे पलके करके देख एक सितारा निचे भी है जो मेरी भांजी है “
ख़ुशी की बहार हो तुम
हंसी की लहर हो तुम
क्या कहू भांजी तुम्हारे बारे में
अपने मामा की जान हो तुम
आज का दिन बहुत खास है
क्योंकि आज मेरी प्यारी भांजी का जन्मदिन है

मेरी प्यारी भांजी !
तेरे मामा के दिलो पर हमेशा तुम्हारा राज रहेगा
नटखट गुडिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |
देखकर प्यारी भांजी की मुस्कान ,
मामा के चहरे पर आती है मुस्कान
नन्ही सी गुडिया है तू
सदा खुश रहना मेरी जान

मेरी प्यारी भांजी !
खुशियों की तू चाबी है
अपने दिल की रानी है
तेरे होने से खुशहाल है घर अपना .दुआ है पूरा हो तेरा हर सपना |
मासूम सी है सूरत तेरी
नखरे बहुत दिखाती है
प्यारी सी तू है भांजी मेरी .
मामा को बहुत सताती है

कभी=कभी बडो को भी छोटो से बहुत कुछ सिखने को मिलता है
मेरी प्यारी भांजी तुम मेरे लिए एसी ही एक मिसाल हो
ननिहाल की जान हो तुम
घर की रौशनी हो तुम
दिलो की धड़कन तुम
हमारा सुकून हो तुम
हमारे लिए अनमोल हो तुम
किसी वरदान से कम नहीं हो तुम
हमेशा खुश रहो तुम
यही है तेरे मामा की खवाइश
आशा करता हूँ की आपको यह लेख bhanji birthday wishes in hindi पसंद आया होगा , पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अपने किमती सुझाव हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करे |
धन्यवाद |