Table of Contents
Sad Shayari in Hindi:- नमस्कार दोस्तों, आप कैसे हैं? जब भी हम दुखी होते हैं और अपना दुख व्यक्त करना चाहते हैं। सैड शायरी 😭 सोशल नेटवर्क पर अपने अंदर के दुःख को व्यक्त करने का सबसे अच्छा विकल्प है। यहां हमारे पास इस पृष्ठ पर छवियों के साथ हिंदी में दुखद शायरी का एक बड़ा संग्रह है।सैड शायरी हिन्दी मे
उल्फत में कभि यह हाल होता है, आंखे हस्ती है मगर दील रोता है, मानते है हम जिससे मंजिल अपनी, हमसफ़र उसका कोई और होता है
Sad Shayari In Hindi
Read More :-
Best 30+ Hamesha Khush Raho Shayari | खुश रहो स्टेटस | Be Happy Quotes
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
Sad Shayari In Hindi
Read More :-
Best 20 Sindoor Quotes In Hindi | सिंदूर पर शायरी
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
Sad Shayari In Hindi
Read More :-
Best 30+Miss You Sms In Hindi | Miss You Quotes In Hindi | बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर, तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी.
Sad Shayari In Hindi
Read More :-
Best 50+ Maa Papa Quotes In Hindi | Maa Papa Shayari
क्या ज़रूरत थी दूर जाने की, पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे.
Sad Shayari In Hindi
Read More :-
Best 30+Village Quotes In Hindi | गांव की सुंदरता पर शायरी | गांव के विकास पर शायरी
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे, ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
Sad Shayari In Hindi
Read More :-
जिंदगी एक आइना ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे आइना
Sad Shayari In Hindi
New Born Baby Images Free Download | New Born Baby Picture 4k HD Quality
Top Random Shayari|टॉप रैंडम सैड शायरी हिन्दी मे
.अजीब दस्तूर है ज़माने का !!
अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादें दिल में रखते है !!
https://youtu.be/T9zUc1KNccc?si=2Gh2cXSLomOhqVqF
.किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला !!
बेशक कमियां होगी पर खुबियां भी तो होगी !!
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला !!
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला !!
.मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज हो जाना !!
पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना !!
.ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है !!
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है !!
.उसे नजरअंदाज करूँ भी तो कैसे !!
जिसके इंतजार से भी मैंने मोहब्बत की है !!
.वो हमें इस हद तक नजरअंदाज करता है !!
के शक होने लगता है अपनी ही मौजूदगी पर !!
.इग्नोर करना है तो शोक से करो !!
पर ये बात याद रखना !!
लौटकर सिर्फ यादें आती है !!
इंसान नहीं !!
.दाद देते है तुम्हारे नजरअंदाज करने के !!
हुनर को !! जिसने भी सिखाया !!
वो उस्ताद कमाल का होगा !!
.नज़रअंदाज़ तुम इस तरह ना करो की !!
हम टूट कर बिखर जाए !!
और तुझे मेरे मरने की खबर आये !!
.अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर !!
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम !!
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर !!
.काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह !!
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह !!
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया !!
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया !!
.जैसे-जैसे वक्त बीतता जाता हैं, आस पास के करीबी कम होने लगते हैं। अच्छा इसलिए नहीं आप में कोई कमी है बस इसलिए कि अब वस सच्चे और रख सच मे अपने लोगो के साथ रहने का मन करता है ।
.खो देने के बाद ही ख्याल आता है कितना कीमती था, समय व्यक्ति और सम्बंध
.ये दुनिया है साहब हमेशा नतीजे देखती है। यहां कोशिशो को कभी भी इनाम नहीं मिलता
.बांटने की आदत डालिए जनाब चीजे भी जज्बात भी और खुशियां भी
. परिवार का हाथ पकड़ के चलिए साहब लोगो के पैर पकड़ने की जरूरत नही पडेगी
.दवाईयां जब महंगी हो जाती है। तब गरीब ताबीज पर यकीन करने लगते है
.हाथ छोड़के रिक्वेस्ट की है, कि पिलिज गोरे रंग पे इतना गुरुर मत कीजिये क्योकि हमने दूध से ज्यादा चाय के दिवाने देखे है।
.जीवन मे उन सपनों का कोई महत्व नहीं जिनको पूरा करने के लिए अपनो से ही छाल करना पारे
.स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख जाता है।
.जिंदगी एक आइना ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे आइना
.अपने अगले कदम को Secret रखिये यहाँ अच्छा चाहने वाले हो ना हो लेकिन बुरा चाहने वाले हर कदम पर मिलेंगे।
.मुनाफ़ा का तो पता नही लेकिन बेचने वाले तो यादों का भी कारोबार बना कर बेच देते है?
.ख़ुदा ने जब फुरसत मे तुझे बनाया होगा, खुदा ने फुरसत मे जब तुझे बनाया होगा मे एक शुरूर सा उसके दिल मे छाया होगा तेरी आँखो मे समंदर अदाओ मे पूरी कायनात के नज़ारे भरके सच कहता हूँ तुझे धरती पे भेजने से पहले खुदा का भी इमान डगमगाया होगा!
.जब जमीर गुलामी का आदि हो जाये तब ताकत ‘कोई मायने नही रखती
.तु करता वही है, जो तू चाहता है, होता यही है, जो मैं चाहता हूं ! तु वही कर, जो मैं चाहता हुँ, फिर होगा वही जो तू चाहता है,