Badappan Quotes In Hindi | Badappan Shayari | बड़प्पन सुविचार

0
4324
-Advertisement-

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस लेख में लेकर आये है ,badappan quotes in hindi..जो की आप को बहुत ही पसंद आयेंगे , और आप इन्हें अपनों के साथ शेयर कर सकते हो ..badappan quotes,हम तो छोटे है,गुण पर शायरी,सर झुका शायरी,छोटे लोग शायरी,अदब शायरी,dusre ko nicha dikhana quotes,अन्याय पर सुविचार

आइये शुरू करते है :- badappan quotes in hindi

-Advertisement-
बड़प्पन शायरी हिंदी में
badappan quotes in hindi

” बड़प्पन तो वह गुण है जो…. पद से नहीं

संस्कारों से प्राप्त होता है “

 

badappan quotes

 

-Advertisement-

” आलमारी में मिले हुए बचपन के खिलोने ..

मेरे आँखों की उदासी देखकर बोले ..

तुम्हे ही शोक था बड़ा होने का “

 

badappan quotes

 

“अगर आप बड़े हैं तो आदर्श बनिए,,,आलोचक नहीं…

छोटे अपने आप अनुयाई बन जाएंगे “

 

 

” कुछ बेमतलब के झगड़े…

इस तरह खत्म कर दिए मैंने

जहां मेरी गलती नहीं थी

वहां हाथ जोड़ लिए मैंने “

-Advertisement-
बड़प्पन शायरी हिंदी में
badappan quotes in hindi

” हम तो छोटे हैं…

अदब से सर झुका लेंगे जनाब

हर बड़े यह तय कर ले कि…

उनमें कितना बड़प्पन है “

 

badappan quotes

 

” बड़प्पन में जाने कितनों की चमक खो गई….

हवा भी यहां पत्ते के लिए सड़क हो गई “

” बड़े बनना बड़ी बात नहीं है…

बड़े बने रहना,, बड़ी बात है “

 

badappan quotes

 

” बस इतना चाहिए तुझसे ए जिंदगी…. की

जब जमीन पर बेठू तो…

लोग उसे औकात नहीं,, बड़प्पन समझे “

 

badappan quotes

 

मोन किसी इंसान की कमजोरी नहीं होती…

उसका बड़प्पन होता है ,,क्योंकि

जिसे सुनना और सहन करना आता है,,

वह कहना भी जानता है “

 

Badappan quotes in hindi

 

” बड़े बनने वालों से मुझे सख्त नफरत है,, क्योंकि

यह लोग बड़प्पन की खातिर

अपने से छोटे के जज्बातों का ,और

इज्जत का गला घोट देते हैं “

-Advertisement-
बड़प्पन शायरी हिंदी में
badappan quotes in hindi

” इंसान का बड़प्पन, उसकी हैसियत नहीं,,,

उसकी इंसानियत तय करती है “

 

badappan quotes

 

” अगर हो आसमान पर तो ,जमीन वालों से जलना क्या

अगर हो चांद-सूरज तो, जुगनू की चमक से खलना क्या

बड़े हो तो ,बड़प्पन का जरा लहजा भी तो रखो

जरा सी बात पर यह बच्चों पर उछलना क्या “

 

badappan quotes

 

” बड़े बनो और जरूर बनो,, लेकिन

उसके सामने नहीं

जिसकी गोद पर तुम बड़े हुए हो “

 

badappan quotes in hindi

 

” बचपन में बड़े होने का बहुत शौक था मुझे ..लेकिन

अब मुझे वही बचपन चाहिए

थक चुका हूँ, इन रिश्तो को संभालते-संभालते

आज मुझे भी फिर से खुश होना है “

 

 

” जिस दिन हम यह समझ जाएंगे कि…

सामने वाला गलत नहीं है बस ,उसकी सोच हमसे अलग है

तो जीवन के सभी दुख समाप्त हो जाएंगे “

 

 

” बड़प्पन दुख देने में नहीं…

दुख दूर करने में है “

गुणों की प्रशंसा शायरी

-Advertisement-
badappan quotes in hindi
badappan quotes in hindi

” व्यक्ति बड़ा और महान…

पहनावे या दिखावे से नहीं

कर्तव्य पूरा करने से बनता है

जीवन चरित्र से बनता है “

 

badappan quotes

 

” तीन कार्यों से बड़प्पन मिलता है…

अपनी प्रशंसा स्वयं नहीं करें…

दूसरों के दुख को देखकर नहीं हंसे

दूसरों की निंदा ना करें “

 

badappan quotes

 

” बड़प्पन बड़े आदमियों के संगत से नहीं…

अपने गुण कर्म और स्वभाव की निर्मलता से मिलता है “

 

badappan quotes

 

” अगर गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाए तो

वह उसकी औकात कहलाती है, और

अगर अमीर आदमी जमीन पर बैठ जाए तो..

वह उसका बड़प्पन कहलाता है “

 

 

badappan quotes in hindi For Whatsapp

 

 

” बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर

पंछी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर

अथार्त जिस तरह खजूर का पेड़ लंबा होने की वजह से

किसी को छाया नहीं दे पाता और

उसके फल भी इतनी दूर लगते हैं,

जिससे कोंई उसके फलो को कोंई खा नहीं सकता 

अर्थात बड़प्पन के प्रदर्शन मात्र से किसी का लाभ नहीं होता “

-Advertisement-
badappan quotes in hindi
badappan quotes in hindi

” अगर शांति चाहते हो तो..

लोकप्रियता से बचें “

 

 

” बड़प्पन अमीरी में नहीं…

ईमानदारी और सज्जनता में समाहित है “

 

 

” बातों-बातों में खूब सुनाते हैं..

वह शिकायतें भी कम नहीं थी, हमें उनसे

पर क्या करें ,बड़प्पन की बेड़िया थी हाथ में “

 

badappan quotes in hindi

 

” मानव होने की सार्थकता

बस इसी बात में है कि…

मानव ! मानव होने का कर्तव्य निभाएं “

 

 

” अगर कोई आपको इज्जत देता है तो..

इसका मतलब यह नहीं कि…

आप इज्जतदार हो

हो सकता है कि..

यह सामने वाले का बड़प्पन हो “

-Advertisement-
badappan quotes in hindi
badappan quotes in hindi

” क्या मिसाल दूं आपके बड़प्पन कि…

आपका घर तोड़ने वालों को भी आप

मीठी ओषधी का उपहार देते हो “

 

 

” बस इतना बड़ा बना देना हे भगवान… मुझे कि..

मुझे कोई छोटा ना दिखाई दे “

” कहीं बड़प्पन में दबकर रह जाती है…

कुछ बेजुबान ख्वाइशें “

 

 

” गलती का अहसास होते ही क्षमा मांगना और

किसी क्षमा मांगने वाले को तुरंत माफ कर देना

यही बड़प्पन की निशानी है “

 

 

” किसी काम को बिना स्वार्थ के

करना भी बड़प्पन है “

 

 

 

” गलती को ढूंढना..

मानना और सुधारना ही ..

मनुष्य का बड़प्पन है “

-Advertisement-
badappan quotes in hindi
badappan quotes in hindi

” मेरे अपनों ने सोचा कि... हम पीछे हो गए

लेकिन

न्हें क्या पता कि..

उन्हें आगे करना ही मेरा बड़प्पन है “

 

badappan quotes in hindi

आशा करता हूँ की आपको यह badappan quotes in hindi बहुत पसंद आये होंगे , आपको इनमे से कोनसी Quotes पसंद आई, हमें कमेंट करके जरुर बताये |

अधिक पढ़े गये लेख :-

Previous articleHappy Birthday Jiju Wishes | Jiju Birthday Wishes
Next articleBahan Ke Liye Shayari | बहन के लिए शायरी | बहन की इज्जत शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here