हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है Bachpan Quotes Hindi Me | हम आज इतने बड़े हो गये है और कोई नौकरी में , तो कोई बिज़नस को लेकर इतने व्यस्त है की हम अपने बचपन जेसी जिन्दगी नहीं जी पाते है | जब भी कोई परेशानी होती है ,जब कभी हमारे आसपास बच्चो को खेलते हुए देखते है , कोई दुःख महसूस होता है तो हमें हमारा बचपन याद आता है | बचपन की दिन भी कितने सुहाने थे ,
हमें किसी भी प्रकार की कोई चिंता-फिकर नहीं थी | स्कूल जाना , दोस्तों के साथ सारे दिन मस्ती करना वो भी बिना खाना खाए हुए क्योंकि खाने की चिंता किसे थी | सब अपने मौज मस्ती में व्यस्त थे | सभी एक साथ शक्तिमान , जूनियर-जी ,वेताल-पच्चीसी जेसे सीरियल देखना | कितना सुहाना पल था | दोस्तों के साथ टायर चलाना , पिताजी की कमर पर चढ़कर सेवा करना ,पिताजी के कंधे चढ़कर मेला देखने जाना | बारिश में दोस्तों संग नहाना | बहुत मजे आते थे | इसी को ध्यान में रखते हुए आज इस लेख में हम लेकर आये है बचपन की यादों को संजोते हुए कुछ खास शायरियां , जो आपके बचपन की यादें ताजा कर देंगी |
तो आइये शुरू करते है :- Bachpan Quotes In Hindi

बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी..
वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,,
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है..
bachpan quotes in hindi for whatsapp
ना कुछ पाने की आशा, ना कुछ खोने का डर,,
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर,,
काश मिल जाए फिर मुझे, वो बचपन का पहर..
Bachpan Quotes In Hindi Me
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे,,
हम ये उन दिनो की बात है जब हम बच्चे थे ..
शौक जिन्दगी के अब जरुरतो मे ढल गये,,
शायद बचपन से निकल हम बड़े हो गये..

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त,,
बचपन वाला इतवार अब नही आता..
अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था,,
ना कल की फ़िक्र ,ना आज का ठिकाना हुआ करता था..
Village Quotes In Hindi || गांव की सुंदरता पर शायरी
काग़ज़ की कश्ती थी, पानी का किनारा था..
खेलने की मस्ती थी, ये दिल अवारा था..
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल मे,,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था..
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन,,
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी..
हँसते खेलते गुज़र जाये वैसी शाम नही आती,,
होंठो पे अब बचपन वाली मुस्कान नही आती..

किसने कहा नही आती वो बचपन वाली बारिश,,,
तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनाना कागज़ की..
आशियाने जलाये जाते है जब तन्हाई की आग से,
तो बचपन के घरौंदो की वो मिट्टी याद आती है ,,
याद होती जाती है जवां बारिश के मौसम में तो,
बचपन की वो कागज की नाव याद आती है..
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेले,,
बडी मुद्दत हुई बेवजह हँसकर नही देखा..
भटक जाता हूँ अक्सर खुद ही खुद मे,,
खोजने वो बचपन जो कहीं खो गया है..
रोने की वजह भी ना थी, ना हंसने का बहाना था,,
क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था..
Bachpan Quotes In Hindi For Status

आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते है,,
छुप-छुप के इन्हे तोड़ने वाला अब बचपन नही रहा..
वो शरारत,वो मस्ती का दौर था,,
वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था..
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते है..
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,,
वो कागज की कश्ती ,वो बारिश का पानी..
कौन कहता है कि मैं जिंदा नही,,
बस बचपन ही तो गया है बचपना नही..
भगवान अब के जो मेरी कहानी लिखना,,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना..

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी ,,
जवानी का लालच दे कर ,,बचपन ले गया..
बचपन की यादे मिटाकर बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया,,
हालात ही कुछ ऐसे हुए की बच्चे से बड़ा बना दिया..
जिंदगी फिर कभी ना मुस्कुराई बचपन की तरह,,
मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी लेकर देखे..
बचपन से हर शख्स याद करना सिखाता रहा,,, भूलते कैसे है ?
बताया नही किसी ने..
बचपन मै यारों की यारी ने,,
एक तोफ़ा भी क्या खूब दिया,,
उनकी बातों के चक्कर में पड़,,
माँ बाप से भी कूट लिया..

बचपन मे तो शामें भी हुआ करती थी,,
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है..
हंसने की भी,, वजह ढूँढनी पड़ती है अब,,
शायद मेरा बचपन, खत्म होने को है..
उम्र के साथ ज्यादा कुछ नहीं बदलता,,
बस बचपन की ज़िद्द,,
समझौतों में बदल जाती है..
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपना,,
जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए..
Childhood Memories In Hindi
वो क्या दिन थे,,
मम्मी की गोद और पापा के कंधे,,
ना पैसे की सोच और ना लाइफ के फंडे,
ना कल की चिंता और ना फ्यूचर के सपने,
अब कल की फिकर और अधूरे सपने,
मुड़ कर देखा तो बहुत दूर हैं अपने,
मंजिलों को ढूंडते हम कहॉं खो गए,
ना जाने क्यूँ हम इतने बड़े हो गए..

बचपन से जवानी के सफर मे,,
कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते है,,
तब रोते-रोते हँस पड़ते थे,,
अब हँसते-हँसते रो पड़ते है..
वो बचपन की अमीरी ना जाने कहां खो गई ,,
जब पानी मे हमारे भी जहाज चला करते थे ..
पुरानी अलमारी से देख मुझे खूब मुस्कुराता है,,
ये बचपन वाला खिलौना मुझें बहुत सताता है..
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,,
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे,,
अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता,,
और बचपन में जी भरकर रोया करते थे..
अब तक हमारी उम्र का बचपन नही गया,,
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए..

ऐ जिंदगी तू ले चल मुझे,
बचपन के उस गलियारे मे,,
जहाँ मिलती थी हमें खुशियाँ,,
गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह रचाने मे..
बचपन में कितने रईस थे हम,,
ख्वाहिशें थी छोटी-छोटी,,
बस हंसना और हंसाना,,
कितना बेपरवाह था वो बचपन..
भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे,,
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे..
कुछ ज़्यादा नहीं बदला बचपन से अब तक,,
बस अब वो बचपन की जिंद समझौते में बदल रहीं है..
मोहल्ले में अब रहता है
पानी भी हरदम उदास,,
सुना है पानी में नाव चलाने
वाले बच्चे अब बड़े हो गए..
Bachpan Ki Yade

कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,
वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी..
जैसे बिन किनारे की कश्ती,,
वैसे ही हमारे बचपन की मस्ती..
bachpan quotes in hindi
याद आता है वो बीता बचपन,,
जब खुशियाँ छोटी होती थी,,
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना
तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था..
रोने की वजह ना थी,
ना हँसने का बहाना था,,क्युँ हो गऐे हम इतने बडे.. ?
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था..
गुम सा गया है अब कही बचपन,,
जो कभी सुकून दिया करता था..

तभी तो याद है हमे
हर वक़्त बस बचपन का अंदाज
आज भी याद आता है..
बचपन का वो खिलखिलाना
दोस्तों से लड़ना, रूठना, मनाना..
bachpan quotes in hindi
कुछ यूं कमाल दिखा दे,, ऐ जिंदगी !
वो बचपन ओर बचपन के दोस्तो
से मिला दे ऐ जिंदगी..
वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे..
ना फ़िक्र कोई,ना दर्द कोई..
बस खेलो, खाओ, सो जाओ..
बस इसके सिवा कुछ याद नही..
कोई तो रुबरु करवाओ,,
बेखोफ़ हुए बचपन से,,,
मेरा फिर से बेवजह
मुस्कुराने का मन है..
हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से,,
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों मे..
बचपन को कैद किया
उम्मीदों के पिंजरों मे,,
एक दिन उड़ने लायक कोई परिंदा नही बचेगा..
Bachpan Quotes In Hindi
मेरा बचपन भी साथ ले आया ,,
गाँव से जब भी आ गया कोई..
bachpan quotes in hindi
नींद तो बचपन में आती थी,,
अब तो बस थक कर सो जाते है..

वो पुरानी साईकिल ,,वो पुराने दोस्त जब भी मिलते है,,
वो मेरे गांव वाला पुराना बचपन फिर नया हो जाता है..
बचपन की यादें
आशा करता हूँ की आपको यह Bachpan Quotes In Hindi पसंद आये होंगे, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अपनी बचपन की यादें ताजा करे | और आपके पास भी है कोई बचपन की सुनहरी यादें तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करे |
धन्यवाद |