गुरु के लिए सुविचार : गुरु की महिमा सारे जगत में अपार है , जिसका कोंई अंत नहीं है , गुरु बिना ज्ञान की प्राप्ति नही होती और मनुष्य विचलित मन से इधर-उधर भटकता रहता है , गुरु ही हमें ज्ञान देते है , और उसी से हमारे जीवन में प्रकाश उजागर होता है, अतः हमारे जीवन में गुरु होना बहुत ही जरुरी है ..गुरु के लिए दो शब्द
गुरु की डाट में भी शिक्षा छुपी होती है, गुरु अपने शिष्यों के लिए कभी बुरा नहीं चाहता , गुरु हमेंसा हमें सही मार्गदर्शन दिखाता है ..अतः हम गुरु पूर्णिमा इसीलिए मनाते है कीइस दिन गुरु के चरणों में बैठकर हम उनकी सेवा कर सके, वेसे तो हर दिन गुरु के लिए हर दिन महत्वपूर्ण होता है , लेकिन गुरुपूर्णिमा का दिन गुरु की सेवा करने के लिए और भी उत्तम माना जाता है ,
अतः हमे आपके लिए लेकर आये है ,गुरु की महिमा में बोले हुए कुछ अनमोल शब्द :-guru purnima quotes,गुरु पूर्णिमा पर अनमोल वचन,guru quotes in hindi,guru purnima 2021,guru purnima shayari in hindi,guru purnima whatsapp status in hindi,अपने गुरु के लिए शायरी,
आइये शुरू करते है :-गुरु के लिए सुविचार
” गुरुर: ब्रह्मा, गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुर: साक्षात्परब्रह्मा ,तस्मै श्री गुरुवे नमः “
” दुनिया में जो कुछ भी था,, मेरा गुरु था ” – रमना महर्षि

“गुरुवर आपके उपकार का
कैसे चुकाऊ मै ऋण ..
लाख कीमती धन भला
गुरु है मेरा अनमोल “
अपने गुरु के लिए शायरी
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पायं..
बलिहारी गुरु आपने,गोविन्द दियो बताय “
- gita updesh in hindi-श्रीमद्भगवद्गीता के अनमोल वचन
- Best mahadev quotes in hindi-mahakal shayari in hindi,महाकाल स्टेटस
- maa durga quotes in hindi-माँ दुर्गा स्टेटस इन हिंदी
- janmashtami in hindi : भगवान श्री कृष्ण से जुड़े रोचक तथ्य
” गुरु बिन ज्ञान नहीं..
ज्ञान बिन आत्मा नहीं..
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म..
सब गुरु की ही देन हैं “
“समय भी सिखाता है और गुरु भी..
पर दोनों मे फर्क सिर्फ इतना है..
कि गुरु लिखाकर परीक्षा लेता है..
और समय परीक्षा लेकर सिखाता है”
” गुरु पूर्णिमा के अवसर पर..
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम..
मेरे गुरु जी कृपा राखियो..
तुझ पर ही अर्पण मेरे प्राण “

“अक्षर-अक्षर हमें सिखाते..
शब्द-शब्द का अर्थ बताते..
कभी प्यार से कभी डाँट से..
जीवन जीना हमें सिखाते “
“गुरु ने संसार से तुम्हारा परिचय कराया..
Guru ने तुम्हे भले-बुरे का आभास कराया..
अथाह संसार मे तुम्हें अस्तित्व बताया..
कमियाँ ,अच्छाईयां तुम्हे बनाया “
“आपसे से सीखा और जाना..
आप को ही गुरु माना..
सीखा सब आपसे हमने..
कलम का मतलब भी आपसे जाना “
गुरु के लिए सुविचार
“माता-पिता ने जन्म दिया पर..
गुरु ने जीने की कला सिखाई है..
ज्ञान चरित्र और संस्कार की..
हमने शिक्षा पाई है”
” गुरु पूर्णिमा के अवसर पर..
मेरे गुरु के चरणों में नमस्कार..
मेरे गुरु जी आशीष राखियें..
आपके ही चरणों में अर्पित जीवन “
- Best God quotes in hindi-भगवान पर भरोसा रखो सब सही होगा
- kabir ke dohe pdf-संत कबीर के दोहे हिंदी में
- bholenath ki amar katha-अमर कथा (mahashivratri 2021)
- भक्त और भगवान की सच्ची घटना-भगवान तो सरलता पर ही रिझाते है |

” शांति का पढ़ाया पाठ..
अज्ञानता का मिटाया अंधकार..
गुरु ने सिखाया हमें..
सच्चाई का पाठ “
“गुरु को पारस जानिए..
करे लौह को स्वर्ण..
शिष्य और गुरु..
जगत में दो ही हैं वर्ण “
” गुरु पूर्णिमा,
संसारी जीवन से ऊपर उठने की मानवीय क्षमता का..
और आदियोगी..
जिन्होने इसे सरल बनाया, उनकी कृतज्ञता का उत्सव है “
“सही क्या है .गलत क्या है. ये सबक पढ़ते है आप..
झूट क्या है .और सच क्या है. ये बात समझते है आप..
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको..
तब राहों को सरल बनाते है ,आप “
“जो बनाए हमे मानव..
और दे सही-गलत की पहचान..
भाग्य के उन निर्माताओ को..
हम करते है कोटी-कोटि नमन “

“करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय..
सात द्वीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा न कोय “
“मैं तो सात समुद्र की मसीह करु..
लेखनी सब बदराय..
सब धरती कागज करु पर..
गुरु गुण लिखा ना जाय “
Guru purnima messages in hindi
“अक्षर ज्ञान ही नही..
गुरु ने दिया हमें जीवन ज्ञान..
गुरुमत्र को धर ह्रदय में..
हो जाओ भव् सागर से पार “
“तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना..
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना..
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे..
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से “
“धरती कहती, अंबर कहते..
गुरू आप ही वो पावन नूर है..
जिनसे रौशन हुआ जमाना “

” गुरुवर ही मीत हैं..
गुरुवर ही प्रीत हैं..
Guruvar ही जीवन हैं..
गुरुवर ही उजास हैं..
गुरुवर ही सब कुछ है “
“माँ-बाप की मूरत है गुरु ..
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु ..
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार दिल से
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम “
Guru kripa status in hindi
“गुरू की बात कभी राज़ नहीं होती..
वक्त के पहिए में आवाज़ नहीं होती “
“जाने किस पल क्या बख्श दे गुरू..
क्योंकि ,उनकी मर्जी किसी की मोहताज नहीं होती “
“दिया ज्ञान का भण्डार हमको..
किया भविष्य के लिए तैयार हमको..
है कृतज्ञ उन गुरुओ के हम..
जो किया ऋणी अपार हमको”

” लक्ष्मी पूजें सम्पति मिले , गुरू को पूजें ज्ञान ..
“जिसके प्रति दिल में श्रद्धा होती है..
जिसकी डाट मे भी एक अनोखा ज्ञान होता है..
जन्म देता है कई बड़ी हस्तियों को..
“गुरु एक आकांक्षा है..
गुरु एक प्रेरणा है..
Guru सब कुछ है..
गुरु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे “
“दुनिया के लिए, आप सिर्फ एक शिक्षक हो सकते हैं..
लेकिन अपने छात्रों के लिए, आप एक नायक हैं..
आप गुरुओ का आशीर्वाद हम पर हमेशा बरसता रहे “
“गुरुदेव ! आपकी कृपा का सहारा छूटने ना देना..
हम सच्चे बनें और सच्चाई के मार्ग पर चलें..
भूल से भी हमें गलत मार्ग पर जाने ना देना “
“जो फंसा हो जीवन के मझधारों में..
उसका भी उद्धार हो जाता है..
गुरु के चरणों में जाने से “
“विद्यालय है मंदिर मेरा..
गुरु मेरे भगवान् हैं..
हमारे हृदय में नित..
उनके लिए सम्मान है “

“गुरु की महिमा है अगम..
गाकर तरता शिष्य..
गुरु कल का अनुमान कर..
गढ़ता आज भविष्य “
आशा करते है की आपको यह लेख “गुरु के लिए सुविचार “ जरुर पसंद आया होगा, आपके विचार और सुझाव हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये |
धन्यवाद |
GURUDEV AAPKE CHARNO ME SADEV HI HMARA PRANAM